कर्क लग्न का छठा नवांश | Sixth Navamsha of Cancer Ascendant
कर्क लग्न का छठा नवांश धनु राशि का होता है. यह नवांश गुरू के स्वामित्व का प्रतिनिधित्व करता है. साथ ही यह नवांश जातक के स्वरूप को भी एक ओजपूर्ण व्यक्तित्व देने वाला होता है. जातक का रंग गौरवर्ण का होता है उसकी आंखे सुंदर व बडी़ होती हैं. कद लम्बा व शरीर हष्ट-पुष्ट होता है. इनकी वाणी से लोग प्रभावित रह सकते हैं. यह एक कुशल वक्ता के रूप में विचारों को दूसरों के मन में छाप छोड़ने वाला रह सकता है.
इसके प्रभाव से जातक में शालिनता के साथ साथ विशेष आकर्षण भी रहता है जो जातक को दूसरों के मध्य अलग बनाता है. जातक धनवान होगा, उसकी प्रसिद्धि बनी रहेगी वह अपने कार्यों द्वारा दूसरों के हित के लिए प्रयास भी कर सकता है. उसमें उदारता का गुण सहज ही रहता है वह बाहर से चाहे कठोर दिखे किंतु उसके अंत:मन में एक कोमल हृदय सदैव वास करता है. दूसरों के दुख में दुखी और दूसरों की खुशि से खुश वह लोगों का हितैषी रह सकता है.
शिक्षा के क्षेत्र में व्यक्ति अपना अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता है और उसे सफलता भी मिलती है. प्रतियोगिता में यह अपने प्रयासों से काफी बेहतर स्थान पाता है. जातक अपनी शिक्षा के लिए विदेश भी जा सकता है और इसी के साथ साथ उसे बहुत मेहनत भी करनी पड़ती है कई बार व्यवधानों के आने से उसे रूकावट का सामना करना पड़ सकता है व्यर्थ के अटकाव जातक के लिए काफी परेशानी वाले रह सकते हैं साथ ही उसे इन सब से कई बार निराशा भी हाथ लग सकती है किंतु यदि जातक प्रयासरत रहे तो वह अपनी राह को पाने में काफि हद तक सफल हो सकता है.
धनु नवांश से प्रभावित होने के कारण जातक में साहस भी खूब रहेगा. वह अपने द्वारा कई प्रकार के प्रयास करेगा वह सनकी स्वभाव का भी हो सकता है तथा कई बार उसका यह स्वभाव दूसरों के लिए परेशानी पैदा करने वाला रह सकता है. जातक अपने शौर्य को दिखाने से भी पिछे नहीं रहता कई बार दिखावा भी कर सकता है जो उसके लिए अनुकूल न रह पाए. इसी के साथ वह अपने परिश्रम और सूझबूझ से भी कई कामों को सफलता दिलाने में मददगार रह सकता है.
कर्क लग्न के छठे नवांश का महत्व | Significance of Sixth Navamsha Of Cancer Ascendant
इस नवांश से प्रभावित जातक चंचल हो सकते हैं वह किसी भी काम को करने में काफी जल्दबाजी दिखा सकते हैं जो उनके काम के लिए शायद अच्छा न भी हो. यह अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए पूरी तरह से अभिलाषी रहेंगे और किसी भी तरह उस चाहत को पूरा होते देखने की इच्छा रख सकते हैं. तुरंत निर्णय लेने की आदत और जल्दबाजी के कारण आपको कई बार हानी भी उठानी पड़ सकती है. इस कारण लोग आपको स्वार्थी और अपनी करने वाला कह सकते हैं. लेकिन आप एक मेहनती और अपने लक्ष्य को पाने वाला व्यक्ति बनने में जरूर कामयाब भी रहेंगे.
यह खुली विचारधार वाले व्यक्ति हो सकते हैं और अपने काम में स्वतंत्रता की चाह रखते हैं. इन्हें किसी प्रकार की रोक टोक अच्छी नहीं लगती है. यदि इनके साथ ज्यादा पाबंदी लगाई जाए तो यह एक विद्रोही भी बन सकते हैं. यह लोगों के साथ घुलने मिलने वाले और प्रेम की चाह रखने वाले व्यक्ति होते हैं इनके जीवन में कई बार बाधाएं आकर इनके मार्ग का अवरोध बन सकती हैं इन्हें आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ सकती है जिस कारण किसी कर्जे की नौबत भी बन सकती है किंतु यदि यह संभल कर चलें तो ऎसी बाते इन पर हावि नहीं हो सकेंगी.
व्यक्ति में प्रतिरोध करने की प्रवृत्ति अधिक रह सकती है और यह बदला लेने कि भावना से भी ग्रस्त हो सकते हैं इसी कारण आपके शत्रु आपसे दूर ही रहने का प्रयास करेंगे. इनकी प्रकृत्ति कुछ अभिमानी हो सकती है जिस कारण इनमें अंह की भावना भी देखी जा सकती है. निरंकुश रहना इन्हें अच्छा लगता है. संतान की ओर से इन्हें पूर्ण संतुष्टि नहीं मिल पाती है. जीवन साथी योग्य और बुद्धिमान होता है किंतु विचारों में तकरार बनी रह सकती है.
दोनों में अपनि बौधिकता का गुमान रहता है इस कारण से यह एक दूसरे को अच्छे से समझ नहीं पाते. लेकिन जीवन साथी का पुर्ण सहयोग मिल ही जाता है दोनों मिलकर जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करते ही रहते है,
स्वास्थ्य की दृष्टि से साथी कुछ अधिक सेहतमंद न हो पाए. धार्मिक होकर वह धर्म कर्म के कामों में उत्साह के साथ काम करने वाला हो सकता है और दोनों मिलकर कुछ धार्मिक यात्राओं का आनंद भी उठा सकते हैं.