मेष से कन्या राशि तक शनि के गोचर का फल

आज हम आपको शनि का फल विभिन्न भावों में बताने का प्रयास करेगें. शनि का फल हम मेष से कन्या राशि में बताने का प्रयास करेगें कि किस तरह के फल शनि प्रदान करते हैं.

शनि का फल मेष राशि में | Saturn’s effects in Aries sign

आइए मेष राशि के शनि से आज की वेबकास्ट का आरंभ करते हैं, शनि मेष राशि में नीच का होता है इसलिए इसके शुभ फलों का प्रभाव कम होता है. मेष राशि के शनि से आपके चेहरे का रंग सुर्ख लालीपन लिए होता है.

मेष राशि अग्नितत्व राशि है इसलिए इस राशि में शनि के होने से आप तेज स्वभाव के व्यक्ति हो सकते हैं. आपकी भाषा कठोर हो सकती है या आप बहुत ही रुखी वाणी का उपयोग कर सकते है. आपके मित्रों की संख्या कम होने की संभावना बनती है.

वृष राशि के शनि का फल | Saturn in Taurus Sign

इस भाग में हम वृष राशि के शनि के प्रभावों की चर्चा करेगें. इस राशि में शनि के होने से आप शारीरिक रुप से भारी अथवा स्थूल हो सकते हैं. आप सांसारिक प्रवृति के व्यक्ति हो सकते हैं, जिससे आप सभी प्रकार के भोगों को भोगने की इच्छा रख सकते हैं.

आपका रुझान भौतिकतावाद की तरफ भी हो सकता है. आप चतुर व अनुचित तर्क देने वाले व्यक्ति हो सकते है. आप हठधर्मी व्यक्ति होते हैं, एक बार जो सोचते वह करते भी है.

मिथुन राशि में शनि का प्रभाव | Effects of Saturn in Gemini Sign

आपको हम अब मिथुन राशि के शनि के बारे में बताने का प्रयास करेगें. इस राशि में शनि के प्रभाव से आपका कद लंबा होने की संभावना है. आप स्वभाव से कुछ चिड़चिड़े हो सकते हैं और चपल प्रवृति के होते हैं.

आप दूसरो के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति हो सकते हैं. आप सभी कामों में निपुण होगें लेकिन भाषा सुसंस्कृत नहीं होती है. भाषा आप शुद्ध नहीं बोलते हैं. किसी बात को कहने में आपको झिझक नहीं होगी और आप बिना हिचक अपनी बात कह देते हैं.

कर्क राशि में शनि का प्रभाव | Saturn’s Effects in Cancer Sign

कर्क राशि के शनि की बात करते हैं. कर्क राशि में शनि की स्थिति से आप द्वेष व वैर रखने वाले व्यक्ति हो सकते हैं. एक बार आपको जिससे चिढ़ हो जाती है तब आप कभी दुबारा उससे बात करने का प्रयास भी नहीं करते हैं.

कर्क राशि के शनि से आप शक्की स्वभाव के व्यक्ति हो सकते हैं, आप आसानी से किसी पर विश्वास नहीं करेगें. आप किसी भी काम को करने से पहले यह देखते हैं कि इसमें लाभ होगा या हानि होने की संभावना बनती है, तभी आप आगे बढ़ते हैं.

आपका दिमाग सदा अशांत रहने वाला होता है इस कारण मस्तिष्क में सदा कुछ ना कुछ उधेड़ बुन चलती ही रहती है. आपका शरीर रोगी तथा दुर्बल होने की संभावना बनती है.

सिंह राशि में शनि का प्रभाव | Effects of Saturn in Leo Sign

सिंह राशि के शनि के फलों को बताने का प्रयास करते हैं. इस राशि में शनि के होने से आपके कंधे गोल तथा चौड़े होते हैं. आप उदार ह्रदय प्रवृति के होने के साथ थोड़े कामुक भी हो सकते हैं.

आप शक्तिशाली होने के साथ क्रोधी स्वभाव के भी होते हैं और यह आपके लिए मुश्किलें भी उत्पन्न करने वाला हो सकता है. आप दूसरों के विरोध का सामना करने से झिझक सकते हैं. कोई आपका विरोध करता है तब आप परेशान होकर सामने आने से भी कतराते हैं.

कन्या राशि के शनि का फल | Saturn in Virgo Sign

कन्या राशि के शनि की बात करें तो आप उन्माद व विषाद की स्थिति से ग्रस्त हो सकते है. शनि के इस राशि में होने पर आपके शरीर पर बहुत घने व काले लंबे बाल हो सकते हैं. आप स्वभाव से संकोची व्यक्ति होते है रुखे व अस्वस्थ रहने वाले हो सकते हैं.

इस राशि में शनि के प्रभाव से आप पुराने विचारो के व्यक्ति हो सकते हैं और रुढ़ियो व परंपराओं पर चलने वाले होते हैं. आपको दूसरो की बात मानने या उनके आधीन काम करने में किसी तरह की परेशानी या दिक्कत नहीं होती है.