कर्क लग्न का तीसरा नवांश | Third Navamsha of Cancer Ascendant

कर्क लग्न का तीसरा नवांश कन्या राशि का होता है. इस नवांश के स्वामी बुध हैं. इस नवांश के होने से जातक का रंग साफ और गोरा होता है. आंखें सुंदर तथा पैनी दृष्टि होती है व शरीर कोमल होता है. जातक में अधिक परिश्रम करने कि चाह नहीम होती अधिकतर आलस्य का भाव इन पर ज्यादा प्रभाव डाले हुए होता है. इनका कद मध्यम और वाणी मधुर होती है तथा प्रभावशाली होते हैं. इनका स्वभाव अपने में अधिक सीमित होता है.

जातक शर्मीला और संवेदनशील होता है. जीवन में, व्यावहारिक तौर पर विचार करने वाले होते हैं. प्यार की गहराई में उतरकर ही उसे अपना पाते हैं. व्यवहार में कुछ लापरवाह हो सकते हैं किंतु समझते सब हैं. इन व्यक्तियों के चेहरे पर जीवंत और एक लापरवाह मुस्कुराहट बनी रहती है. आलसी और स्वभाव से सुस्त होते हैं जिस कारण किसी काम को करने में बहुत अधिक समय भी ले सकते हैं. धीमे कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जा सकते हैं. तीखी आवाज है और कभी कभी शरीर की चमक खो देते हैं.

मध्यम बुद्धिमान होते हैं इनमें करिगरी के अच्छे गुण भी होते हैं. अपने काम के प्रति चौकस, समझदार व अध्ययनशील, रहते हैं. बोलने में नरम और तार्किक होते हैं यह जल्दी अपने रहस्यों को उजागर नहीं करते. चतुराई खूब होती है और अपने आप को दूसरों के समक्ष स्पष्ट नहीं करते हैं. कर्म का क्षेत्र अधिक महत्वपूर्ण रहता है और जीवन प्रयंत इनकी मेहनत ही इनके लाभ का स्तर निश्चित करती है.

जातक को भ्रमण करना अच्छा लगतावह कई स्थानों की यात्रा करता है. अपने काम के सिलसिले में भी इन्हें कई बार यात्राओं पर जाना पड़ता है. आमतौर पर यह अपने जन्म स्थान से दूसर जाकर कार्य करते हैं. जीवन के अंत में संपत्ति या संपत्ति के अधिग्रहण का लाभ भी इन्हें खूब मिलता है.

कर्क लग्न के तीसरे नवांश का महत्व | Importance of Third Navamsha of Cancer Ascendant

व्यवस्थित होने के साथ साथ यह प्रतिनिधि होते हैं अपने काम के. खुद के हर कदम की जानकारी इन्हें खूब होती है किंतु किसी ओर का दखल पसंद नहीं करते हैं. एक समर्पित व्यक्ति के रूप में अपने आस पास की बातों को ध्यान में रखना इन्हें पता होता है. कुशल और व्यावहारिक व्यक्तियों का साथ भी मलता है. परंतु उचित लाभ मिल सके यह आवश्यक नहीं होता है. व्यवहार में बदलाव बना रहता है कुछ हद बातों से सभी को अपनी ओर मोड़ सकते हैं. यह भावनाओं में बहते नहीं हैं अपितु सोच विचार करके ही अपने कामों के बारे में निश्चित होते हैं.

अधिक मेल जोल न सही लेकिन मित्रों का साथ इन्हें मिल ही जाता है. यह आकलन में संतुलित और निष्पक्ष से होते हैं. अनावश्यक रूप से भावनाओं में बहते नहीं मिलते हैं और भावनाओं में उच्च स्तर का प्रदर्शन करते हैं. वह ठंडे दिमाग से काम करने की कोशिश करते हैं. हालांकि, सबसे अच्छे प्रयासों के बावजूद अनुकूल सफलता नहीं मिल पाती है जिससे इनका मनोबल टूट भी सकता है.

अपने काम में पूरी तरह से सचेत रहते हैं साफ और स्पष्ट छवी की चाह इनमें बनी रहती है. हालांकि कभी कभार यह चुनौतियों को अपनाने से दूर भाग सकते हैं लेकिन काम में कड़ी मेहनत और शांत दृढ़ संकल्प के साथ अपनी क्षमताएं को साबित करने की क्षमता रखते हैं. उचित रूप में भी यह अपनी पूर्णता के साथ सफलता हासिल कर लेते हैं. गुस्सैल नहीं होते हैं लेकिन किसी के विरोध को सह नहीं पाते.शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप में यह वक्त के साथ चलने की कोशिश करते हैं. शायद यह वजह है कि यह अच्छे संचारक बन सकते हैं. अधिकतम लाभ के लिए अपने मानसिक तीक्ष्णता का उपयोग भी खूब करते हैं.

शरीर से अधिक हष्ट-पुष्ट न होने के कारण इन्हें रोग जल्द ही घेर सकते हैं इसलिए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की आवश्यकता है. विवादों से दूर रहना ही अच्छा लगता है किसी व्यर्थ के तामझाम में नहीं फसना चाहते हैम्. अपनी बातचीत में हास्य और चातुर्य का परिचय देते हैं. जीवन साथी आपको पूर्ण सहयोग देने की कोशिश करता है और आपके सुख दुख का बराबर का भागदार बनता है. साथी स्वभाव से काफी स्पष्टवादी होता है और सरल हृदय का होता है.