सूर्य का विभिन्न राशियों में स्थिति पर विचार - भाग 1 | Sun in Different Signs - Part 1

वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह का अपना स्वतंत्र महत्व होता है. ग्रह किस राशि में और किस भाव में क्या फल देगें, यह विस्तार का विषय है. जिसे हम धीरे-धीरे समझ सकते हैं. आज हम सूर्य की विभिन्न राशियों मेष, वृष, मिथुन और कर्क में स्थिति पर विचार करेगें कि सूर्य जब किसी राशि विशेष में होता है तब क्या फल प्रदान करता है.

सूर्य का मेष राशि में फल | Sun’s effects in Aries sign

आइए सबसे पहले मेष राशि के सूर्य की बात करें. इस राशि की विशेषता यह है कि इसमें सूर्य उच्च का होता है, जो सूर्य की अत्यधिक बली स्थिति मानी जाती है और इस राशि में सूर्य 10 अंशों पर उच्चता पाता है.

मेष राशि चर राशि होती है और सूर्य अग्नि है इसलिए आप फुर्तीले व्यक्ति होगें. सूर्य ग्रहों में राजा माना गया है और राजा बुद्धिमान व्यक्ति होता था इसलिए आप बुद्धिमान व्यक्ति होगें. आप दृढ़ निश्चयी व्यक्ति होगें जो एक बार निर्णय ले लिया फिर उसी पर अडिग रहेगें, लेकिन मन में अधीरता बनी रहेगी क्योकि सूर्य आग का गोला है और फिर मेष राशि भी अग्नि तत्व राशि है और मेष का स्वामी मंगल भी अग्नि तत्व ग्रह है. इन सभी के कारण आपके मन में सदा अधीरता का वास रहेगा.

आप आत्मकेन्द्रित व्यक्ति होते है इसलिए किसी से ज्यादा मिलते-जुलते नहीं हैं. आपका अपना एक विशिष्ट व्यक्तित्व हो सकता है. अग्नि तत्व राशि और ग्रह के प्रभाव से आप अत्यधिक आक्रामक व्यक्ति हो सकते हैं.

आपको यात्रा प्रेमी कहा जा सकता है क्योकि मेष चर राशि है इसलिए आपको कहीं टिककर बैठना अच्छा नहीं लगेगा. सूर्य सरकार का कारक ग्रह माना गया है. आपकी जन्म कुंडली में सूर्य उच्च राशि में होने से आप सरकारी कर्मचारी हो सकते हैं अथवा आप किसी अच्छी संस्था में कार्यरत हो सकते हैं.

आप बहुत परिश्रमी व उद्यमशील व्यक्ति होते हैं. आप सदा किसी ना किसी काम को करने में लगे रह सकते हैं.

सूर्य का वृष राशि में फल | Sun’s effects in Taurus Sign

अब हम वृष राशि के सूर्य की बात करेगें. वृष राशि का सूर्य होने से आप शांत व सम स्वभाव वाले व्यक्ति होगें क्योकि वृष राशि शुक्र की राशि है और इस राशि का स्वभाव शांत होता है. वृष राशि पर शुक्र का प्रभाव होने से आप संगीत प्रेमी व्यक्ति हो सकते हैं.

आपको गहनों से और श्रृंगार की अन्य वस्तुओं से प्यार होगा. आप इन पर धन का व्यय करते रहेगें. वृष राशि स्थिर स्वभाव की और पृथ्वी तत्व है इसलिए अधिकतर काम में आप आलस्य का परिचय दे सकते हैं. आपको ज्यादा भाग - दौड़ पसंद नहीं होगी. एक बार जहाँ टिक गये वहाँ से फिर कोई हिला नही पाएगा.

आप दूसरों पर अधिकार जताने वाले व्यक्ति होगें. आपको अपनी मर्जी दूसरों पर थोपने की आदत होगी. आप थोडे़ चतुर - चालाक हो सकते हैं लेकिन अपनी बातों पर अटल रहने वाले व्यक्ति हो सकते हैं. आप विश्वास से पूर्ण व्यक्ति होगें इसलिए आसानी से कभी कमजोर नहीं पड़ेगें.

सूर्य का मिथुन राशि में फल | Sun’s effects in Gemini Sign

आइए अब मिथुन राशि की ओर बढ़ते हैं. मिथुन राशि में सूर्य होने पर आप ज्ञानी व पंडित व्यक्ति होगें. आपको हर बात की जानकारी होगी. आप बहुत से विषयों में रुचि रख सकते हैं. आपकी खास बात यह होगी कि हर बात को जानने की जिज्ञासा आपके मन रहेगी. आप किसी ना किसी तरह सभी बातों की जानकारी पाना चाहेगें.

आप स्वभाव से थोड़े शर्मीले व्यक्ति हो सकते हैं इसलिए शीघ्रता से किसी से घुलते मिलते नही है. आप थोड़े से डरपोक स्वभाव के भी हो सकते हैं. आप हर कार्य करने में कुशलता प्राप्त करेगें और आप सभी विषयों में निपुण हो सकते हैं.

आप स्वयं को वातावरण के अनुकूल ढ़ालने वाले तथा नम्र स्वभाव के व्यक्ति होगें. आप मानसिक रुप से सदा सजग और सचेत रहने वाले व्यक्ति होगें.

सूर्य का कर्क राशि में फल | Sun’s effects in Cancer sign

अंत में हम आपको सूर्य की स्थिति कर्क राशि में बताने का प्रयास करेगें. कर्क राशि जलतत्व होती है और इसमें सूर्य की स्थिति आपको भावनात्मक बनाती है. सूर्य आग है तो कर्क राशि जल है इसलिए आपकी भावनाएँ सदा ऊपर - नीचे होती रहेगी.

आप शीघ्र ही क्रोधित होने वाले व्यक्ति हो सकते हैं लेकिन जल्दी ही आपका क्रोध शांत भी हो जाएगा. आप स्वतंत्र रुप से अधिकार जताने वाले व्यक्ति होगें. यह आपकी विशेषता बन जाती है कि आप सभी को अपना समझ कर उन पर पूर्णरुप से अधिकार समझते हैं.

आप यात्राओं के शौकीन होगें विशेष रुप से आप जल यात्राओं के शौकीन हो सकते हैं. आप स्वभाव से कठोर भी हो सकते हैं और कभी तो इतने अधिक कठोर हो जाएंगें कि लोग आपको निर्दयी स्वभाव का समझ सकते हैं.

"सूर्य का विभिन्न राशियों में स्थिति पर विचार - भाग 2"