मिथुन लग्न का नौवां नवांश | Ninth Navamsha of Gemini Ascendant

मिथुन लग्न का नौवां नवांश मिथुन का ही होता है इस कारण से यह वर्गोत्तम स्थिति को पाता है. यह स्थिति काफी अच्छी मानी गई है इस नवांश के फलस्वरूप जातक को बुध से संबंधित फलों की प्राप्ति होती है. यह नवांग लग्न जातक को उत्तम स्थिति देने में सफल होता है. जातक के पास अनेक प्रकार मौके आते हैं जो जीवन में उसे आगे ले जाने में सहायक बनते हैं.

मिथुन लग्न के नौंवे नवांश में जन्मा जातक का बलिष्ठ व सुंदर होता है. इनका मुखमंडल आभा लिए होता है. इनके केश घुंघराले व सुंदर होते हैं. त्वचा कोमल होती है. इस नवांश से प्रभावित जातक में बुध के स्वरूप वाला आकर्षण और खिंचाव रहता है. जिन पर यह प्रभाव रहता है उनके व्यक्तित्व में आकर्षण सहज ही पाया जाता है. जातक के गुणधर्म के अतिरिक्त ग्रह का प्रभाव भी स्पष्टत: देखने को मिलता है. ललित-कलाओं का ज्ञान तथा विद्या, पाण्डित्य, शास्त्र, उपासना आदि का बोध जातक को बना रहेगा.

जातक में अभिव्यक्ति की क्षमता भी खूब होगी. प्रतिस्पर्धा में सफलता के लिए जिस प्रस्तुतिकरण की आवश्यकता होती है वह इन जातकों को बखूबी आती है. इसके प्रभाव स्वरूप व्यक्ति अपनी प्रतिभा का आर्थिक लाभ उठाना भी अच्छे से जानता है. व्यक्ति की वाणी में ओजस्विता आती है. वाक चातुर्य एवं पटुता प्राप्त होती है. जातक की हाजिर-जवाबी के सामने किसी ओर की नहीं चल पाती है.

उचित समय पर उचित जवाबदेही इन्हें खूब आती है. जिस पैनीधार वाली सोच की आवश्यकता होती है वह इस नवांश के प्रभाव से प्राप्त होती है. जातक में अनुकूलनशीलता होती है वह प्रत्येक स्थिति में स्वयं को ढाल लेना जानता है.यह हंसना, खेलना खूब पसंद करते हैं. जिंदादिल रहना और जिंदगी के हर पल को भरपूर जीने की चाह रखते हैं. समय की मांग के अनुरूप खुद को आसानी से बदल कर समय की मुख्य धारा में शामिल होने की क्षमता रखते हैं.

मिथुन लग्न का नौवां नवांश महत्व | Significance of Ninth Navamsa of Gemini Ascendant

जातक आम तौर पर बहुत बुद्धिमान होते हैं इनका वाणी पर बहुत अच्छा नियंत्रण होता है जिसके चलते वे अपनी बुद्धि तथा वाणी कौशल के बल पर कठिन परिस्थितियों को भी अपने अनुकूल बना लेने की योग्यता रखते हैं. जातकों की वाणी व्यवहार और अवसर के अनुकूल होती है. बातचीत, बहस या वाक प्रतियोगिता में इनसे जीत पाना कठिन होता है.

इनका साहित्य में लगाव भी खूब होता है. यह एक कुशक व्यवसायी के रूप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मुनाफा कमाने में भी आगे रहते हैं. समाज में अच्छी प्रतिष्ठा पाते हैं और सम्मान में वृद्धि होती रहती है, इन्हें विद्वान लोगों का साथ भी खूब मिलता है.

किसी के विश्वास को आप आसानी से हासिल कर सकते हैं. इसलिए इन पर लोगों का भरोसा जल्द ही बन जाता है. यह किसी के साथ पक्षपात नहीं करते हैं और किसी भी निर्णय को पूरी ईमानदारी के साथ सामने लाते हैं. यह एक अच्छे समाज सुधारक के रूप में भी जाने जाते हैं.

दांपत्य जीवन से यह संतुष्ट ही रहते हैं, इनका जीवन साथी इनके विभिन्न कामों में सहायक बनता है और कुशल तथा विद्वान भी होता है. यह प्राय: सदाचारी और धार्मिक कार्यों में रूचि लेने वाले होते हैं. आर्थिक क्षेत्र में योजनाबद्ध तरिके से काम करते हैं और खर्चों पर नियंत्रण करने का प्रयास भी करते हैं. परंतु कुछ स्थानों में आप दोनों में एक अंह की भावना भी सामने आ सकती है. आप एक दूसरे के समक्ष अपनी बात को रखना चाहते हैं, इनके साथी अपेक्षाकृत कुछ अधिक जिद्दी भी हो सकते हैं व कभी कभी तनाव भी बढ़ सकता है किंतु यदि आप संतोष रखें तो संबंधों में सुगमता बनी रह सकती है.