नामकरण संस्कार करने की सही शास्त्रोक्त विधि

नाम के इस व्यवहारिक महत्व को हमारे धर्म गुरुओं ने वर्षों पहले ही समझ लिया था. उसी मह्त्ता के आधार पर नामकरण संस्कार को आधार मिला तथा नामकरण की धार्मिक प्रक्रिया शुरु हुई.  भारतीय ज्योतिष में नामकरण को शादी-विवाह जैसे प्रमुख समारोह के समकक्ष माना जाता है, जिसकी मर्यादा का हम आज भी यथावत पालन करते हैं.

व्यक्ति के जीवन में नाम का व्यवहारिक् ही नही अपितु धार्मिक तौर पर भी खास महत्व है. इसलिए नाम का चयन करते वक्त यह देखा जाता है कि नाम सुन्दर होने के साथ-साथ अर्थपूर्ण भी हो तथा भावार्थ के अनुरुप जीवन में सदगुणों का विकास करने का सामर्थ रखता हो. व्यवहारिक जीवन में नाम का महत्व इसी बात से आप लगा सकते हैं कि गहरी नींद में सोये हुए व्यक्ति को भी अगर उसके सही नाम से पुकारा जाय तो वह उठकर बैठ जाता है.

इस मध्य जानकारी के अभाव में कुछ भ्रान्तियां भी देखने को मिलती हैं. कुछ लोगों का मानना है कि जन्म के नाम से भूलकर भी बच्चे का नाम नहीं रखना चाहिए अन्यथा बच्चा तरक्की नहीं कर पाता. इस तथ्य में अनभिता के अलावा और कोई आधार नही दिखाई देता. इसलिए सबसे पहले नामकरण संस्कार के महत्व को जानना आवश्यक है.

ज्योतिष में नामकरण विचार | Importance of Naming ceremony in Astrology

बच्चे के जन्म के समय चन्द्रमा जिस नक्षत्र अथवा राशि में होता है उसी राशि व नक्षत्र के नामा़क्षर से बच्चे का नाम रखा जाता है तथा वह राशि उसकी जन्म राशि होती है. इस तरह नामाक्षर के आधार पर रखा गया नाम प्रमाणिक तौर पर बच्चे की उन्नति और व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक होता है. परन्तु जरुरी नहीं कि आप उसी नाम को ले जो पंडित जी ने नामकरण के द्वारा दिया है. आप नाम की बजाय ज्योतिष द्वारा सुझाया गया नामाक्षर लेकर खुद भी नाम का चुनाव कर सकते हैं.

वर्तमान में नाम सिर्फ नाम न होकर फ़ैशन का विषय बन गया है. लोग नाम की सार्थकता के साथ-साथ इसकी सुन्दरता व आकर्षता के प्रति कुछ ज्यादा ही गंभीर होते दिखाई दे रहे हैं. लोग चाहते हैं कि उनका नाम लोगों से अलग सुन्दर, सार्थक तथा नामाक्षर के अनुकूल हो, यही कारण है कि आज के सन्दर्भ में अच्छे नाम का चुनाव करना कठिन कार्य बन गया है.

अगर नाम जन्म नक्षत्र की राशि पर न रखा जा सके तो कुछ वैकल्पिक स्त्रोत हैं जिनके आधार पर हम अनुकूल नाम का चुनाव कर सकते हैं. जैसे- मित्र राशि के आधार पर- जिस ग्रह की राशि में आपका जन्म हुआ है उसके मित्र राशियों से जो नाम बन रहा हो आप उसके आधार पर भी नाम का चुनाव कर सकते हैं.

सूर्य राशि के आधार पर- जन्म के समय सूर्य जिस राशि में स्थित हो उसके आधार पर जो नाम बन रहा हो उसके आधार पर भी आप अनुकूल नाम का चुनाव कर सकते हैं.जन्म लग्न के आधार पर-  लग्न और लग्नेश का बली होना व्यक्ति के मन स्थिति और सफलता के लिए अत्यधिक आवश्यक होता है. अत: लग्न में स्थित राशि के नामाक्षर के आधार पर भी हम अनुकूल नाम का चुनाव कर सकते हैं.