ज्योतिष में कुछ योगों को अशुभ योगों की श्रेणी में रखा गया है जैसे कक्रय योग, दग्ध योग, कुलिक योग और यमघण्टक इत्यादि योग. यह योग शुभ-मंगल कार्यों को करने के लिए त्याज्य माने जाते हैं अत: शुभ कामों को करने के लिए इन अशुभ योगों को त्यागना चाहिए. यात्रा, बच्चों के लिए किए जाने वाले शुभ कार्य तथा संतान के जन्म समय में भी इस योग का विचार किया जाता है. वसिष्ठ ऋषि द्वारा दिवसकाल में यदि यमघंटक नामक दुष्ट योग हो तो मृत्युतुल्य कष्ट हो सकता है, परंतु साथ ही रात्रिकाल में इसका फल इतना अशुभ नहीं माना जाता.

यमघंटक योग में आरंभ किया गया कार्य सफलता नहीं पाता. इसी प्रकार जब रविवार को मघा नक्षत्र हो, सोमवार को आद्रा नक्षत्र हो, मंगल को विशाखा नक्षत्र, बुधवार को मूल, गुरु को स्वाति, शुक्रवार को रोहिणी नक्षत्र हो तथा शनिवार को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र हो तो यमघंटक नामक अशुभ योग बनता है.

किसी भी कार्य को करने हेतु एक अच्छे समय की आवश्यकता होती है. हर शुभ समय का आधार तिथि, नक्षत्र, चंद्र स्थिति, योगिनी दशा और ग्रह स्थिति के आधार पर किया जाता है. शुभ कार्यों के प्रारंभ में भद्राकाल से बचना चाहिये. चर, स्थिर लग्नों का ध्यान रखना चाहिए. जिस कार्य के लिए जो समय निर्धारित किया गया है यदि उस समय पर उक्त कार्य किया जाए तो मुहूर्त्त के अनुरूप कार्य सफलता को प्राप्त करता है.

योगों में जीवन का सारांश छुपा होता है जिसे पढ़कर व्यक्ति भूत, भविष्य और वर्तमान के संदर्भ में अनेक बातों को जान सकता है. ज्योतिष में अनेक योगों का निर्माण होता है कुछ शुभ योग होते हैं और कुछ अशुभ योग होते हैं, कौन सा योग किस प्रकार के फल देगा इस बात को तभी समझा जा सकत है जब हम समय का अवलोकन करते हैं.

यमघंटक योग 2024 | Yamghantak Yoga 2024

प्रारम्भकाल घं. मि. समाप्तिकाल घं. मि.
10 जनवरी सूर्योदयकाल 10 जनवरी 19:40
23 जनवरी सूर्योदयकाल 24 जनवरी 06:27
28 जनवरी सूर्योदयकाल 28 जनवरी 26:36
20 फरवरी 24:46 20 फरवरी 12:13
14 मार्च 16:5 15 मार्च सूर्योदयकाल
15 मार्च 16:08 16 मार्च सूर्योदयकाल
11 अप्रैल सूर्योदयकाल 11 अप्रैल 25:38
12 अप्रैल सूर्योदयकाल 12 अप्रैल  24:51
09 मई सूर्योदयकाल 09 मई 11:56
10 मई   सूर्योदयकाल 10 मई 10:47
18 मई   24:23 19 मई   सूर्योदयकाल
15 जून   08:14 16 जून सूर्योदयकाल
13 जुलाई   सूर्योदयकाल 13 जुलाई  19:15
15 जुलाई 24:30 16 जुलाई   सूर्योदयकाल
12 अगस्त 08:33 13 अगस्त सूर्योदयकाल
01 सितंबर 21:49 02 सितंबर सूर्योदयकाल
09 सितंबर सूर्योदयकाल 09 सितंबर 18:04
11 सितंबर 21:22 12 सितंबर सूर्योदयकाल
24 सितंबर 21:54 25 सितंबर  सूर्योदयकाल
29 सितंबर सूर्योदयकाल 30 सितंबर 06:19
09 अक्टूबर सूर्योदयकाल 10 अक्टूबर 05:15
22 नवंबर सूर्योदयकाल 23 नवम्बर 05:39
27 अक्टूबर सूर्योदयकाल 27 अक्टूबर 12:24
06 नवंबर सूर्योदयकाल 06 नवंबर 11:00
19 नवंबर सूर्योदयकाल 19 नवंबर 14:56
14 दिसंबर 05:48 14 दिसंबर सूर्योदयकाल