काम की शुभता और उस शुभता में वृद्धि की इच्छा हम सभी के भीतर रहती है. कोई भी काम जो अच्छा हो मन को भाए और उससे जीवन में सुख एवं मांगल्य का वास हो, तो हम चाहेंगे की वह कार्य हमारे जीवन में बार-बार घटित हो. सुख एवं समृद्धि घर-परिवार में सदैव बनी रहे यही मनोकामना प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का मूल आधार होती है. ऎसे में यदि कोई काम उस समय अवसर पर किया जाए जो अच्छा हो. उसके होने की संभावनाएं भी बार-बार हमारे सामने हों तो इससे अच्छी बात हमारे लिए ओर क्या हो सकती है.

द्विपुष्कर और त्रिपुष्कर योग इन्हीं शुभ योग मुहूर्त में स्थान पाते हैं. क्योंकि मान्यता है की अगर इन योगों के समय किए गए किसी काम से हमें लाभ मिल रहा हो तो वह दो गुना-तीन गुना रुप से हमे प्राप्त होता है. हमारी शुभता और लाभ में वृद्धि होगी. इसलिए इस समय के दौरान में बहुमूल्य वस्तुओं की खरीदारी करना अच्छा माना गया है.

द्विपुष्कर और त्रिपुष्कर योग करने योग्य कार्य

आभूषण, भूमि-संपत्ति, वाहन इत्यादि को खरीदना द्विपुष्कर और त्रिपुष्कर योग में बहुत अच्छा माना गया है. इसके अतिरिक्त पशुओं की खरीदारी करना अथवा कोई नए व्यवसाय का आरंभ करना भी इस योग के समय पर शुभ होता है.

इसी के साथ किसी योग की अगर अपनी शुभता है तो उसके कारण कुछ कमी भी हो सकती वह अपने समय के दौरान होने वाले कुछ खराब फलों को भी दर्शा सकता है. जैसे की यदि इस योग के दौरान घाटा हो या किसी प्रकार की परेशानी इत्यादि का सामना करना पड़े, तो ऎसे में वह परेशानी भी दुगुना-तिगुना ही होने की संभावना भी रहती है. इस समय के दोरान इन योगों की शांति करा देना अत्यंत शुभ रहता है. त्रिपुष्कर योग की शांति के लिए तीन गायों के मूल्य के समान धन या तिल से बनी वस्तु का दान करना श्रेस्कर माना गया है. इसी तरह से द्विपुष्कर योग शांति के लिए में दो गायों के मूल्य का धन तथा तिलों से बनी वस्तु का दान करना शुभ होता है.

द्विपुष्कर योग तिथियाँ 2024 | Dwipushkar Yog Dates 2024

प्रारंभ काल समाप्तिकाल
दिनाँक समय (घं. मि.) दिनाँक समय (घं. मि.)
22 जनवरी 03:52 22 जनवरी सूर्योदयकाल
16 मार्च  16:06 16 मार्च  21:39
26 मार्च 14:56 27 मार्च सूर्योदयकाल
20 मई  03:16 20 मई  सूर्योदयकाल
23 जुलाई  सूर्योदयकाल 23 जुलाई 10:24
07 जून    05:24 07 जून   05:49
22 जुलाई 05: 24 सितंबर 12:39
10 अगस्त 12:10 10 अगस्त 13:53
23 सितंबर   13:40 24 सितंबर 28:52
04 अक्टूबर 06:17 04 अक्टूबर सूर्योदयकाल
06 दिसंबर 07:02 06 दिसंबर 08:49
       

त्रिपुष्कर योग तिथियाँ 2024 | Tripushkar yog Dates 2024

प्रारंभ काल समाप्तिकाल
दिनाँक समय (घं. मि.) दिनाँक समय (घं. मि.)
03 जनवरी सूर्योदयकाल 03 जनवरी 16:26
13 फरवरी 02:27 13 फरवरी सूर्योदयकाल
21 फरवरी 05:34 22 फरवरी 05:58
26 फरवरी 03:59 26 फरवरी 24:59
17 अप्रैल 04:07 17 अप्रैल सूर्योदयकाल
22 अप्रैल सूर्योदकाल 22 अप्रैल 07:50
02 मई सूर्योदयकाल 02 अप्रैल 19:41
20 जून सूर्योदयकाल 20 जून 13:08
25 जून 10:11 26 जून 00:26
04 जुलाई 13:39 05 जुलाई सूर्योदयकाल
28 अगस्त 05:15 28 अगस्त सूर्योदयकाल
05 सितंबर 15:47 06 सितंबर सूर्योदयकाल
21 अक्तूबर 19:54 21 अक्टूबर 21:54
30 अक्टूबर 04:42 30 अक्टूबर सूर्योदयकाल
04 नवंबर सूर्योदयकाल 04 नवंबर 07:57
19 दिसंबर सूर्योदयकाल 19 दिसंबर 13:07
23 दिसंबर 21:19 24 दिसंबर 06:25