शनि की चाल में जब बदलाव होता है तो वक्री अवस्था का असर काफी चीजों को बदल देता है. शनि एक लम्बे समय तक मकर राशि में रहे ओर कुंभ में आए लेकिन वक्री होकर एक बार फिर से मकर में ही जाने वाले हैं. अब इस समय के दौरान जिन राशियों को शनि साढे़साति से मुक्ति मिली थी वह पुन: शनि साढे़साती ओर शनि ढैय्या से ग्रसित होंगे. 

शनि 20221 में भी मकर राशि में वक्री हुए थे लेकिन उस समय की स्थिति ग्रह दशा का योग विशेष रुप से मंगल का कर्क राशि में निचस्थ होना, बृहस्पति का कुंभ राशि में होना,  राहु का वृष राशि और केतु का वृश्चिक में होना इस बार की स्थिति से काफी भिन्न होगा. इस कारण से शनि के जो असर विपरित दिखाई दिए थे अब उनसे कुछ राहत मिलेगी ओर ये समय पूर्व के बदलावों से भिन्न होगा. 

वक्री शनि गोचर समय और नक्षत्र प्रवेश 

  • 12 जुलाई 2022 वक्री शनि कुंभ राशि से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. 
  • शनि के गोचर का समय दोपहर 14:42 मिनिट पर होगा. 
  • शनि मंगलवार के दिन मकर राशि में चले जाएंगे. 
  • शनि धनिष्ठा नक्षत्र के दूसरे चरण में होंगे. 
  • शनि 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में रहेंगे इसके बाद 17 जनवरी की शाम को 18:02 मिनिट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 

वक्री शनि के गोचर का सभी राशियों पर असर 

वक्री शनि का मेष राशि पर प्रभाव 

करियर पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे. काम के क्षेत्र में सफलता के योग बनेंगे. 

लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए अनुकूल समय होगा. 

आपके प्रदर्शन से प्रभावित होकर अधिकारियों का सहयोग प्रशंसा प्राप्त हो सकती हैं. 

नौकरी बदलने पर भी विचार किया जा सकता है तथा नए कार्य से जुड़ पाएंगे.  

आर्थिक रूप से  अपनी आय और व्यय को अच्छी तरह से संतुलित कर पाने में सक्षम होंगे.

भूमि घर निर्माण इत्यादि से जुड़े काम हो सकते हैं. संपत्ति खरीद सकते हैं. 

लोहा, इस्पात, खदान, तेल और गैस के शेयरों में निवेश करनाअनुकूल होगा. 

वक्री शनि का वृष राशि पर प्रभाव 

भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा, कार्यों में तेजी आएगी.

आध्यात्मिक रूप से नई विचारधाराओं से जुड़ने का समय होगा. 

समाज कल्याण से जुड़े कार्य कर सकते हैं. 

कर्म में विश्वास करने के साथ-साथ न्याय करने में भी विश्वास होगा. 

पिता के साथ परस्पर संबंध कुछ बदलाव लिए होंगे. 

धैर्य ओर शांति के साथ काम में लगे रहना सफलता दिलाने वाला होगा. 

अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बॉस के साथ संबंध कुछ कमजोर रह सकते हैं. 

नौकरी में पद प्राप्ति ओर सम्मान प्राप्त होगा. 

कारोबारियों को अपने काम में विस्तार के मौके मिल सकते हैं. 

यात्राएं अधिक होंगी कुछ धार्मिक यात्राओं भी का योग बनेगा. 

वक्री शनि का मिथुन राशि पर प्रभाव 

इस समय स्थिति कुछ मुश्किल दिखाई दे सकती है भाग्य के सहयोग में कमी होगी. 

अंतर्ज्ञान के साथ आध्यात्मिक रूप से प्रवृत्त होंगे. 

अचानक से कुछ घटनाएं बदलाव दिखाने वाली होंगी. 

शेयर बाजार  या जोखिम भरे निवेश में ध्यान बरतने की सलाह दी जाती है. 

जोड़ों के दर्द, दांतों की समस्या और पेट के रोग परेशान कर सकते हैं. 

किसी नई चीज में अधिक निवेश से बचना उचित होगा. 

नौकरीपेशा लोगों को सावधान रहने की जरूरत, अचानक बदलाव हो सकता है.

काम काज में सहकर्मियों के साथ एवं अधिकारियों का सहयोग कम हो सकता है 

वक्री शनि का कर्क राशि पर प्रभाव 

विवाह एवं मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो सकती है. 

बाधाएं समाप्त हो जाएंगी और नए रिश्तों में जुड़ने का समय होगा. 

पार्टनर से मतभेद या स्वास्थ्य समस्या के कारण घरेलू सुख कुछ कमजोर दिखाई देगा. 

साझेदारी से जुड़े व्यवसाय में भागीदारों के साथ संघर्ष हो सकता है.

नौकरी और व्यवसाय पर बदलाव देखने को मिल सकता है. 

सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी.  

पुराने रोग एक बार फिर से परेशानी दे सकते हैं, इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान बनाए रखने की आवश्यकता होगी

व्यर्थ की मानसिक चिंताएं परेशान कर सकती है. 

विदेश यात्रा ओर सामाजिक कार्यक्षेत्र में तेजी का समय होगा. 

वक्री शनि का सिंह राशि पर प्रभाव 

संघर्ष और प्रतिस्पर्धा का दौर अधिक बना रह सकता है. 

सफलता प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता होगी. 

साथी से भावनात्मक रूप से दूर हो सकते हैं. 

कानूनी कार्यवाही एवं विवाद में आपके पक्ष में स्थिति अधिक रह सकती है. 

नौकरीपेशा लोगों को उनके काम के लिए सम्मान प्राप्त होगा. 

नए काम की प्राप्ति होगी, लेकिन कुछ मुश्किलें भी होंगी जिनका सामना काफी निड़रता से करना होगा.

विरोधियों द्वारा परेशान किया जा सकता है लेकिन सफलता आपके पक्ष में होगी. 

आर्थिक क्षेत्र में खर्चों की अधिकता बनी रह सकती हैं लोन इत्यादि लेने पर विचार हो सकता है. 

काम की गुणवत्ता की सराहना होगी.

वक्री शनि का कन्या राशि पर प्रभाव 

शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का समय होगा. 

परिक्षाओं में सफलता और उच्च शिक्षा का योग बनेगा. 

साथी के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं. 

प्रेम संबंधों का समय कुछ संघर्ष की स्थिति वाला होगा लेकिन समाधान भी प्राप्त होंगे. 

संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. 

कारोबार एवं नौकरी के क्षेत्र में योजनाएं और रणनीति लाभ दिलाने में सहायक होगी. 

स्थान परिवर्तन देखने को मिल सकता है. 

नए लोगों का साथ मिलेगा और नए रिश्ते बन सकते हैं. 

वक्री शनि का तुला राशि पर प्रभाव 

घर में बदलाव के साथ संपत्ति इत्यादि की खरीद फरोखत से जुड़ा हो सकता है.

रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. 

परिवार में सदस्यों और मेहमानों का आगमन होने से चहल पहल बढ़ेगी. 

माता के स्वास्थ्य एवं स्वभाव को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. 

विद्यार्थियों के लिए उत्साहवर्धक समय है. 

कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव सकारात्मक रुप से हो सकते हैं. 

घर से दूर जाने और यात्राओं के योग बनते हैं. 

परिवार में कुछ सदस्यों के साथ विचारों का अंतर अधिक दिखाई दे सकता है. 

व्यर्थ के विवाद से दूर रहना और शांत रह कर काम करने से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. 

वक्री शनि का वृश्चिक राशि पर प्रभाव 

इस समय परिश्रम में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में प्रयास अधिक करने पड़ सकते हैं.

भाई-बंधुओं के साथ कुछ आपसी मतभेद उभर सकते हैं लेकिन स्थिति जल्द सुधार पाएगी. 

कुछ आलस्य का परिचय भी दे सकते हैं जिसके कारण काम में देरी होगी. 

स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. 

नए लोगों के साथ मेल जोल बढ़ेगा. 

लेखन एवं संचार के कार्यों में सफलता प्राप्ति हो सकती है. 

नए काम से जुड़ने का अवसर मिलेगा. 

यात्राओं का समय होगा इस समय लापरवाही से बचें ओर अपनी चीजों का ध्यान रखें.

वक्री शनि का धनु राशि पर प्रभाव 

परिवार में नए सदस्य का आगमन हो सकता है. 

घर में लोगों के साथ कुछ विवाद उभर सकता है.

बोलने से पहले दो बार सोचें क्योंकि बाद में समस्याएँ सामने आ सकती हैं. 

निवेश को लेकर कुछ धन बाजार में आने वाली योजनाओं पर लगा सकते हैं. 

इस समय घरेलू शांति का अभाव रह सकता है. 

व्यवसायियों को अनुकूल फल प्राप्त करने के लिए अधिक प्रयास करने हौंगे. 

कानूनी मुकदमों में कुछ फैसला पक्ष में हो सकता है. 

शेयर, लॉटरी इत्यादि में अधिक निवेश से बचें. 

पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त हो सकता है.

वक्री शनि का मकर राशि पर प्रभाव 

इस समय मानसिक रुप से काफी चीजों को लेकर विचारशील दिखाई देंगे. 

यह परिवर्तन का समय है इसलिए ध्यान से काम करना बेहतर होगा. 

पुराने समय से रुके हुए कारम सफलतापूर्वक संपन्न हो सकते हैं. 

कुछ धन रहन सहन और वस्तुओं की खरीदारी पर खर्च हो सकता है. 

कार्यक्षेत्र में नए प्रस्तावों की प्राप्ति मिलने से राहत मिलेगी. 

व्यवसाय एवं नौकरी इत्यादि में सम्मान प्राप्ति के अवसर होंगे. 

जीवन साथी के साथ व्यर्थ की बहस में उलझने से बचें. 

वक्री शनि का कुंभ राशि पर प्रभाव 

विदेशी नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए अच्छा समय होगा. 

विदेश यात्रा अथवा लम्बी दूरी की यात्राओं को करने का अवसर प्राप्त हो सकता है.

आध्यात्मिक क्षेत्र में किसी गुरु आश्रम में जा सकते हैं. 

धन खर्च एवं अपव्यय की स्थिति रहने वाली है. 

बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर रहे लोगों को पद प्राप्ति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. 

स्वास्थ्य के संबंध में, थोड़ा ध्यान बनाए रखने की आवश्यकता होगी. 

पैरों में दर्द, मंसपेशियों में खिंचाव, जोड़ों में दर्द इत्यादि परेशानी दे सकते हैं. 

वक्री शनि का मीन राशि पर प्रभाव 

अतिरिक्त स्रोतों से आय प्राप्त करने में सक्षम होंगे. 

पुराने निवेशों में भारी मुनाफा मिलने की संभावना है. 

नौकरी में कुछ लाभदायक प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. 

कारोबार में व्यवसाय से संबंधित यात्रा का समय होगा. 

अभिरुचि से जुड़े कामों से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. 

छात्रों की एकाग्रता कुछ कम हो सकती है इसलिए कोशिशें लगातार करनी होंगी.