बुध का गोचर वृषभ राशि में होने पर एक अनुकूल समय की स्थिति को दर्शाने में सहायक बन सकता है. बुध का जब शुक्र के स्वामित्व की राशि वृषभ में प्रवेश होता है तो ये स्थिति कई मायनों में बदलाव को दर्शाती है. ये समय करियर, संचार, व्यवसाय, भाषण, भाव और व्यक्तिगत मामलों पर गहरा असर डाल सकता है इसी के साथ ये समय रचनात्मक एवं कलात्मक पक्ष का एक अलग स्वरुप भी देखने को मिलता है. बुध का वृष राशि में प्रवेश सकारात्मक गुणों की ओर संकेत भी देता है.

बुध 7 जून 2023 को वृष राशि में प्रवेश करेंगे. बुध का गोचर इस समय अपनी मित्र राशि में होगा. 7 जून बुधवार के दिन शाम 19:44 पर बुध का वृष राशि में प्रवेश होगा.

बुध का वृष राशि में गोचर होना उन्मुख बनाने वाला होता है. व्यावसायिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नए प्रयास होंगे. यदि पहचान प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस अवधि में प्रतिस्पर्धा से अलग खड़े होते दिखाई देते हैं. रचनात्मक और आविष्कारशील क्षमताओं में विस्तार होता है. गंभीरता और स्थिरता द्वारा सफलता के नए मार्ग दिखाई देते हैं.

मेष राशि
मेष राशि के लिए बुध का गोचर दूसरे घर होगा. इस स्थान पर बुध के प्रभाव से कार्यशैली में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
वित्त और संपत्ति के लिए ये गोचर प्रभावशाली होगा.
इस समय सामान्य रूप से अधिक सोच विचार एवं चर्चा पर अधिक ध्यान देने वाले हैं.
आर्थिक क्षेत्र में बदलाव अधिक रहने वाला है.
आप अपने वक्तव्य द्वारा परिवार वें लोगों को प्रभावित कर लेने में सक्षम होंगे.
आपके दृष्टिकोण नए विचारों वाले होंगे, लाभ भी मिलेगा. प्रतिस्पर्धाएं मजबूत रह सकती हैं.

वृषभ राशि
वृष राशि के लिए बुध का प्रवेश इस समय पहले भाव पर ही होगा.
बुध का गोचर मानसिकता और विचार पर असर डालने वाला होगा.
नए अवसर आपके पास होंगे ओर इसमें प्रतियोगिताओं में भी सफलताओं का अवसर होगा.
बात करने या संवाद करने में अधिक समय व्यतीत होगा.
लोगों के साथ प्रेम और सहयोग को सकारात्मक प्रतिक्रिया देते दिखाई देगी.
इस समय आप का ध्यान स्वास्थ्य, रूप-रंग और दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं इस पर विचार देंगे.
जिज्ञासाओं में वृद्धि का समय होगा तथा नवीन जानकारियां प्राप्त होंगी.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए बुध का गोचर बारहवें घर में होगा. व्यय भाव पर बुध का गोचर कुछ मिलेजुले असर डालने वाला होगा.
खर्चों की अधिकता होगी तथा कुछ व्यर्थ के व्यय भी आपके लिए परेशानी दे सकते हैं.
बाहरी संपर्क इस समय पर अधिक बढ़ सकता है.
व्यसनों या मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से सामन अहो सकता है.
कुछ एकांत में रहते हुए अपने बारे में सोचते हुए समय बिताएंगे.
इस समय पर आप अपने विचारों को स्वयं तक सीमित अधिक रखने वाले हैं, किसी आध्यात्मिक गतिविधि में शामिल होंगे.
प्रेम संबंधों के मामले में संभल कर आगे बढ़ना होगा.

कर्क राशि
कर्क राशि के लिए यह गोचर लाभ भाव में होगा. आर्थिक मसलों में अच्छे लाभ के मौके आप देख पाएंगे.
यात्राओं का समय होगा जिसमें खर्च की वृद्धि भी होगी.
भाई बंधुओं के साथ आपके संबंधों में नए बदलाव आप देख पाएंगे.
किसी समारोह या फंग्शन में जाने का अवसर मिलेगा.
मान सम्मान की प्राप्ति का भी समय होगा कला से जुड़े विषयों पर रुझान देखने को मिलेगा.
सामाजिक रुप से सक्रियता भी बढ़ सकती है.
नई कल्पनाओं को ऊड़ान मिलेगी और कुछ नए संकल्प पूरे करने की ओर कदम बढ़ सकते हैं.

सिंह राशि
सिंह राशि के लिए बुध दशम भाव को प्रभावित करेंगे.
शेयर मार्किट अथवा संपत्ति इत्यादि में धन का व्यय कर सकते हैं.
कार्यक्षेत्र में बदलाव का समय होगा. नए काम काज में शामिल हो सकते हैं.
बड़े भाई बंधुओं के साथ मेल-जोल और नए विचार साझा करेंगे. कुछ बातों पर विरोधाभास भी दिखाई देगा.
लाभ के नए अवसर मिलेंगे
आय के नए स्त्रोत विकसित होंगे.
मित्रों एवं नए रिश्तों का आरंभ होगा
प्रेम संबंधों एवं वैवाहिक सुख में बदलाव को देख पाएंगे.
पुरस्कार एवं प्रतिष्ठा प्राप्त करने का समय होगा.

कन्या राशि
कन्या राशि के लिए बुध का गोचर नवम भाव में होगा.
भाग्य का सहयोग मिलेगा, कोई सहभागी आपके भाग्य में वृद्धि का कारक भी बन सकता है.
विदेशी संपर्क प्राप्ति का समय होगा.
उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं आध्यतमिक दृष्टिकोण के विकास का समय होगा.
सामाजिक क्षेत्र में शामिल होंगे लोगों के साथ मेलजोल एवं संस्थागत प्रवेश प्राप्ति का समय होगा.
आपके कलात्मक रचनात्मक क्षेत्र में कुछ नवीनता प्राप्ति होगी.
आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में सफलता मिल सकती है.

तुला राशि
तुला राशि के लिए बुध का गोचर अष्टम भाव पर होगा.
अकस्मात होने वाली घटनाओं में वृद्धि दिखाई दे सकती है.
कार्यक्षेत्र में बदलाव अथवा व्यवधानों से दो-चार होना पड़ सकता है.
गुप्त विरोधियों एवं छुपे रिश्तों को लेकर मन में विचार तीव्र हो सकते हैं.
आर्थिक स्थिति में घाटे के कारण परेशानी हो सकती है.
पैतृक संपत्ति एवं कुटुम्ब में कुछ बातों को लेकर जोड़तोड़ बना रह सकता है.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लिए बुध का गोचर विवाह भव पर होगा, बुध के प्रभाव से रिश्तों में वृद्धि का समय होगा.
जीवन में संबंधों की ओर झुकाव होगा. वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं.
साझेदारी में किए जाने वाले कार्यों में कुछ परेशानी उत्पन्न हो सकती है.
रहन सहन में बदलाव का समय है कुछ नई वस्तुओं का आगमन घर पर हो सकता है.
आर्थिक स्थिति में खर्चों की अधिकता बनी रह सकती है.

धनु राशि
धनु राशि के लिए बुध सप्तम और दशम भाव का स्वामी होता है. वृष पर गोचर करने के कारण छठे स्थान पर इसका प्रभाव अधिक होगा.
इस समय के दौरान व्यवसाय या नौकरी में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे.
लाभ प्राप्त करने के साथ-साथ दूसरों का सहयोग भी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रतिस्पर्धा तो होगी लेकिन साथ में आगे बढ़ने के अवसर भी सामने होंगे.
काम में विस्तार करने से पुर्व सोच समझ कर योजना बनाने की आवश्यकता होगी.
जल्दबाजी में करना या कोई भी निर्णय लेने से नुकसान भी हो सकता है.
एजुकेशन पर ध्यान केंद्रित करने से संबंधित कुछ समस्या हो सकती है.
स्वास्थ्य की दृष्टि से अपना और दूसरों का ध्यान रखने की आवश्यकता होगी.

मकर राशि
मकर राशि के लिए बुध छठे और नवम भाव का स्वामी है. वृष राशि में गोचर का अर्थ है की इस समय पर पंचम भाव में गोचर होगा.
शिक्षा, प्रेम संबंधों, मित्रता, संतान से जुड़े मसले अधिक प्रभावित रह सकते हैं.
इस समय पर कला एवं रचनात्मक कार्यों में शामिल होने का मौका भी मिल सकता है.
छात्रों के लिए यह एक अच्छा समय होगा. समस्याओं को सहजता से हल करने में सक्षम हो सकते हैं.
लॉटरी और सट्टेबाजी के माध्यम से धन लाभ अर्जित करने का झुकाव भी अधिक रह सकता है
व्यापारियों को भी इस दौरान लाभ मिल सकता है.
प्रेम संबंधों का आरंभ हो सकता है लेकिन ध्यान रखें कि अनावश्यक विवादों से दूर ही रहें.

कुंभ राशि
कुंभ राशि के लिए बुध पंचम और अष्टम भाव का स्वामी होता है. वृष राशि में गोचर होने से आपके सुख स्थान पर इसका प्रभाव होगा.
इस गोचर के कारण जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव महसूस कर सकते हैं.
काम पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो सकता है.
निजी जीवन में, पति-पत्नी और प्रेम विवाह मामलों में नोकझोंक बनी रह सकती है.
माता का सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा. ससुराल पक्ष से भी कुछ सकारात्मक रुख दिखाई देगा.
इस गोचर के दौरान मामूली चोट लग सकती है अथवा सर्दी और खांसी से संबंधित सेहत की समस्याएं परेशान कर सकती हैं.

मीन राशि
मीन राशि के लिए बुध चौथे और सातवें भाव का स्वामी होते हैं. वृष राशि गोचर के दौरान आपके तीसरे भाव में इनका प्रभाव होगा.
आपके पराक्रम एवं साहस में वृद्धि होगी. आप उत्साहजनक रुप से आगे बढ़ सकते हैं.
इस गोचर के प्रभाव स्वरुप संचार कौशल में सुधार होगा ओर लाभ के अवसर मिल सकते हैं.
लंबी अवधि की योजनाओं में निवेश करना अनुकूल रह सकता है.
यात्राएं अधिक रह सकती है जिनसे कुछ लाभ भी प्राप्त हो सकता है.
माता पिता के साथ संबंधों में सुधार होगा, कुछ तनाव का अनुभव भी कर सकते हैं.
भाई बंधुओं की ओर अधिक ध्यान रह सकता है.