धनु राशि के लिए जुलाई 2023 का राशिफल

धनु राशि के लिए जुलाई माह में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार रहेगी. राशि स्वामी बृहस्पति का मीन राशि गोचर होगा इसके पश्चात 28 जुलाई को बृहस्पति मीन राशि में वक्री होकर गोचर करेंगे
मंगल का गोचर मेष राशि में होगा. माह आरंभ में सूर्य का गोचर मिथुन में होगा उसके पश्चात माह मध्य 16 जुलाई से कर्क में राशि में गोचरस्थ आरंभ होगा. बुध वृष राशि में गोचरस्थ होंगे 2 जुलाई को बुध वृष से निकल कर मिथुन में होंगे 16 जुलाई को कर्क में जाकर गोचरस्थ होंगे. शुक्र माह आरंभ में वृषभ में होंगे इसके बाद 13 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि वक्री अवस्था में कुंभ राशि में रहेंगे माह आरंभ में इसके बाद 12 जुलाई को वक्री अवस्था में ही मकर में प्रवेश कर जाएंगे.

इस समय आप एक अच्छे शुभ योग को देख पाएंगे गुरु के शुभ प्रभाव द्वारा आप अपने कार्यों में अच्छे आर्थिक लाभ को बनाए रखने में सक्षम होंगे. इस समय संतान पक्ष पर अधिक धन व्यय होता दिखाइ देगा. छात्रों को अपनी पढ़ाई के लिए लोन इत्यादि लेने के लिए प्रयास तेक करने होंगे. किसी संपत्ति इत्यादि द्वारा आप अपने लिए चीजों को प्राप्त कर पाएंगे. माह मध्य के बाद स्थिति में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अभी के समय आप अपनी आय ओर बचत को जितना संभाल सकते हैं उतना ही आने वाले समय में उसका लाभ भी आप प्राप्त कर सकते हैं.

धनु राशि के लिए जुलाई 2023 में करियर और व्यवसाय
नौकरी पेशा के लिए स्थिति सामान्य रहे लेकिन कुछ बदलाव की सुगबुगाहट भी धीरे धीरे दिखाई देने लगेगी. अधिकारियों के साथ लम्बी बातचीत और नए मसौदों पर काम को लेकर चर्चाएं अभी होंगी. कुछ नए लोगों के साथ जुड़ेंगे ओर कार्यस्थल पर सहकर्मियों के लिए आप एक बेहतर लीडर के रुप में दिखाई देंगे.

कारोबार में छोटे कारोबारियों के लिए ये समय कुछ सकारात्मक रहेगा. सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी के द्वारा अपने प्रोडक्ट को दूसरों तक पहुंचाने में आप सक्षम रह सकते हैं. नए कारोबार के लिए आपको धन की जरुरत होगी जिसके लिए आप जोड़ तोड़ करने की फिराक में होंगे. जो लोग व्यवसाय में लगे हुए हैं उन्हें कोशिश करनी चाहिए की बाजार की मांग के अनुरूप चलकर ही काम करें. अगर वे स्वयं को काम के अनुरूप नहीं डाल पाएंगे तो परेशानी कम नहीं होती दिखाई देती है.

धनु राशि के लिए जुलाई 2023 में शिक्षा
छात्रों के लिए इस समय एकाग्रता का स्तर कुछ कमजोर रह सकता है. आपका ध्यान पढ़ाई से हट कर अन्य गतिविधियों में अधिक लगेगा. मित्रों के साथ घूमने फिरने और मौज़ मस्ती में आप इस समय आगे रहेंगे. छात्र कुछ नए लोगों से मिलेंगे और नए दोस्त भी बनेंगे. अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए आप कुछ एजुकेशन फेयर में भी भाग लेंगे. फार्म इत्यादि को अच्छे से भरे किसी प्रकार की कमी के कारण आपका फार्म अस्वीकृत भी हो सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है की अपने सभी जरुरी कागजातों को संभाल कर रखें.

धनु राशि के लिए जुलाई 2023 में स्वास्थ्य
पुराने रोगों का प्रभाव शरीर को कष्ट देने वाला हो सकता है. आप स्वयं को लेकर अधिक गंभीर न हों. समय के साथ साथ स्थिति में सुधार अवश्य होगा. शनि का प्रभाव होने के कारण स्थिति अधिक परेशान करने वाली है. शनि का प्रभाव आपको परेशान करने वाला है. ऐसे में आपको पैरों में दर्द और पेट से संबंधी रोग ही मुख्य रुप से परेशान करने वाले हैं. मानसिक संताप को स्वयं पर हावी न होने दीजिए. जीवन साथी के व्यवहार के चलते मन मुटावों से आप काफी बेचैन दिखाई देंगे.

धनु राशि के लिए जुलाई 2023 में परिवार
घर परिवार में मांगलिक कार्य एवं धार्मिक आयोजनों में आप भागीदारी बनी रह सकती है. कुछ समय के लिए यात्रा को भी करना पड़ सकता है साथ ही अपने भाई बंधुओं के लिए कुछ जरुरी कामो को इस समय पर कर सकते हैं. माह के आरंभिक समय पर आप परिवार में खर्च को लेकर परेशान होंगे. इस माह प्रेम संबंधों के मामले में आप कुछ अधिक उतावले दिखाई देने वाले हैं. आपका रुझान नए रिश्तों की ओर भी होगा. आप नए दोस्त बना सकते हैं और अपनी दोस्ती को आप प्रेम संबंध में भी बदल सकते हैं. पर इसके साथ ही आपके पुराने रिश्तों में दूरियां भी बढ़ सकती हैं. इस समय आप अपने संबंधों को लेकर बहुत अधिक सोच विचार में रहेंगे. इसके साथ ही अपने लोगों की ओर से कुछ दखल भी सहना पड़ सकता है. आपके दोस्त इस समय आपसे धोखा कर सकते हैं, साथ ही आपको शराब या अन्य मादक पदार्थों से बचने की सलाह दी जाती है.

धनु राशि के लिए जुलाई 2023 में उपाय
श्री विष्णु मंदिर में हल्दी का दान करें. नियमित रुप से बृहस्पति मंत्र का जाप करने से नकारात्मकता की समाप्ति होगी तथा मानसिक संतोष प्राप्त होगा.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , , , | Leave a comment

वृश्चिक राशि के लिए जुलाई 2023 का राशिफल

वृश्चिक राशि के लिए जुलाई माह में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार रहेगी. राशि स्वामी मंगल का गोचर मेष राशि में होगा. माह आरंभ में सूर्य का गोचर मिथुन में होगा उसके पश्चात माह मध्य 16 जुलाई से कर्क में राशि में गोचरस्थ आरंभ होगा. बुध वृष राशि में गोचरस्थ होंगे 2 जुलाई को बुध वृष से निकल कर मिथुन में होंगे 16 जुलाई को कर्क में जाकर गोचरस्थ होंगे. शुक्र माह आरंभ में वृषभ में होंगे इसके बाद 13 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु ग्रह मीन राशि में गोचर करेंगे 28 जुलाई को मीन में वक्री होकर गोचर करेंगे. शनि वक्री अवस्था में कुंभ राशि में रहेंगे माह आरंभ में इसके बाद 12 जुलाई को वक्री अवस्था में ही मकर में प्रवेश कर जाएंगे.

इस समय सूर्य की दृष्टि और शनि का प्रभाव आपको संघर्ष की स्थिति देगा लेकिन उसके बावजूद आप अपने लिए बेहतर स्थिति को पाने में सक्षम होंगे. अपने उत्साह में कमी नहीं आने देनी चाहिए. जितना संभव हो शांति के साथ काम करना होगा. इस समय शनि का वक्री होना आपको आय के साधनों को देने वाला भी होगा. निर्वाह योग्य आय के साधन आपके पास बने रहने वाले हैं. राहु के साथ मंगल की स्थिति आपके भीतर बेचैनी को बनाए रखने वाली है. अपने आस पास की चीजों में बहुत जल्द से फैसला नहीं लेना चाहिए, जितना संभव हो सके इस समय धन की सेविंग पर ध्यान दिया जाए.

वृश्चिक राशि के लिए जुलाई 2023 में करियर और व्यवसाय
राशि स्वामी की स्थिति का प्रभाव आपको करियर के क्षेत्र में नए विकल्पों से रुबरु कराने वाला होगा. इस समय के दौरान इंटरव्यू इत्यादि में प्रतिस्पर्धा कड़े संघर्ष को दिखाती है. कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों का दबाव तो होगा साथ ही सहकर्मियों के साथ तालमेल की कमी भी बनी रह सकती है. माह के दूसरे भाग में कुछ राहत देखने को मिल सकती है, लेकिन शुरुआती दौर आपकी परिक्षा का ही होगा. आरंभिक दो हफ्ते काफी महत्वपूर्ण रह सकते हैं क्योंकि इस समय शनि का गोचर भी बदलाव में होगा. जहां अवसर प्राप्ति तो होगी लेकिन षडयंत्रों का सामना भी करना पड़ सकता है.

कारोबार के लिए ये समय मिलाजुला सा रह सकता है. संपत्ति से जुड़े मामलों में ध्यान देने की आवश्यकता होगी. फैशन, टैक्सटाइल या फिर इलैक्ट्रानिक वस्तुओं के कारोबार से जुड़े लोगों के काम में काफी उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं. मुनाफा अभी कम स्तर पर ही रह सकता है. शेयर मार्किट से जुड़े काम में रिस्क फैक्टर ज्यादा काम कर सकता है इसलिए अधिक धन नही लगाना उचित होगा. आप के लिए काम का क्षेत्र कुछ नए स्थानों से जोड़ सकता है.

वृश्चिक राशि के लिए जुलाई 2023 में शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों का रुझान कुछ कमजोर रह सकता है, इस समय मस्ती और पढ़ाई से अलग हटते हुए कुछ चीजों में शामिल हो सकते हैं. रंगमंच या कला क्षेत्र में छात्र बहुत अच्छा रह सकता है, इसमें आपको राष्टिय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है. इस समय पर उच्च शिक्षा में आप को किसी गुरुजन या वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग आपके लिए सहायक रहेगा.

वृश्चिक राशि के लिए जुलाई 2023 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की आवश्यकता होगी. सेहत के लिहाज से परेशानी रह सकती है. भागदौड़ वाले कामों में संभल कर आगे बढ़ने की कोशिश करें क्योंकि चोट लगने या किसी धारदार वस्तु से परेशानी हो सकती है. क्रोध की अधिकता बनी रह सकती है, मानसिक तनाव की अधिकता भी होगी. मंगल के स्वग्रही दृष्टि के कारण बचाव की स्थिति भी बनेगी जिसके कारण आप का बाहुबल भी मजबूत रहेगा.

वृश्चिक राशि के लिए जुलाई 2023 में परिवार
घर-परिवार में आप की भूमिका अहम रह सकती है. आप अपने मनोकूल कामों लेकर अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं. परिवार में बड़ों के साथ कुछ मामलों में अधिक सहमति न बन पाए लेकिन जिद या अड़िग होने से बचने की आवश्यकता होगी. माता-पिता को अपनी संतान की ओर से कुछ सकारात्मक रुख दिखाई देगा.

दांपत्य जीवन में स्थिति पक्ष-विपक्ष में दिखाई देती है. साथी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर हो सकता है इसलिए यहां चिंता रह सकती है. जीवन साथी आपके लिए कुछ सहयोगी भी होगा. प्रेम संबंधों में स्थिति कुछ अनुकूल रह सकती है.

वृश्चिक राशि के लिए जुलाई 2023 में उपाय
प्रत्येक मंगलवार के दिन चमेली के तेल का दीपक हनुमान जी के समक्ष प्रज्जवलित करें.
शनिवार के दिन पीपल पर कच्चा दूध अर्पित करें.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , , | Leave a comment

तुला राशि के लिए जुलाई 2023 का राशिफल

तुला राशि के लिए जुलाई माह में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार रहेगी. राशि स्वामी शुक्र माह आरंभ में वृषभ में होंगे इसके बाद 13 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. माह आरंभ में सूर्य का गोचर मिथुन में होगा उसके पश्चात माह मध्य 16 जुलाई से कर्क में राशि में गोचरस्थ आरंभ होगा. बुध वृष राशि में गोचरस्थ होंगे 2 जुलाई को बुध वृष से निकल कर मिथुन में होंगे 16 जुलाई को कर्क में जाकर गोचरस्थ होंगे. मंगल का गोचर पूरे माह मेष राशि में होगा. बृहस्पति(गुरु) मीन राशि में गोचर करेंगे 28 जुलाई को मीन में वक्री होकर गोचर करेंगे. शनि वक्री अवस्था में कुंभ राशि में रहेंगे माह आरंभ में इसके बाद 12 जुलाई को वक्री अवस्था में ही मकर में प्रवेश कर जाएंगे.

माह आरंभ में राशि स्वामी के आठवें भाव में होने के कारण स्थिति कुछ मामले में असंतोष को दिखा सकती है. आर्थिक स्थिति के लिए समय अनुकूलता की कमी को अधिक दिखा सकता है. न चाहते हुए भी कुछ ऎसी चीजों पर अपव्यय रहेगा जो आपके निवेश की स्थिति को कमजोर कर सकती है. इस समय के दौरान खान-पान एवं रहन-सहन से संबंधित कार्यों में धन खर्च की स्थिति बनती है.

तुला राशि के लिए जुलाई 2023 में करियर और व्यवसाय
कामकाज के मामले में आपको काफी ध्यान से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय सावधानी से आगे बढ़ने का समय होगा. नई चीजों के साथ जुड़ने के लिए आप आगे बढ़ सकता है. कुछ नए व्यवसाय के साथ आप आगे बढ़ना चाहेंगे. आप के लिए नौकरी में प्रतिस्पर्धा और गुप्त विरोधियों का असर भी दिखाई दे सकता है.

इस समय के दौरान आप काफी मामलों में प्रयासशील होंगे. जो लोग धातु से संबंधित कामों को करते हैं. जिसके द्वारा आप अपने कार्यों को लेकर काम के मामले में आप काफी सक्रिय होंगे. इस समय माह मध्य के बाद स्थिति में कुछ बदलाव देख पाएंगे. इस समय साझेदारी से जुड़े कामों पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी.

तुला राशि के लिए जुलाई 2023 में शिक्षा
छात्रों के लिए ये समय परिश्रम अधिक रहने वाला होता है. छात्र अपनी पढ़ाई में कुछ समय के लिए एकाग्रता की कमी भी झेल सकते हैं. जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें माह कुछ अवसर मिल सकते हैं. आप अपनी पढ़ाई में लगे रह सकते हैं जिसके आने वाले समय में आपको कुछ सकारात्मक फल मिल पाएंगे.

तुला राशि के लिए जुलाई 2023 में स्वास्थ्य
सेहत के लिहाज से आपके लिए ध्यान पूर्वक काम करने तथा साफ सफाई पर अधिक काम करने की आवश्यकता होगी. कुछ अकस्मात होने वाली परिस्थितियों के चलते आप परेशान अधिक होंगे. चीजें नियंत्रण में रह पाने के कारण भी आप में क्रोध और उग्रता बनी रह सकती है. पेट से संबंधित रोग परेशानी दे सकते हैं. आंखों में जलन दर्द इत्यादि की शिकायत हो सकती है. बदलावों के चलते भी मानसिक रुप से काफी परेशान रहें. जहां तक संभव हो आपको अपने खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. ये समय आप परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़े चिंतित रह सकते हैं. महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने की जरुरत होगी.

तुला राशि के लिए जुलाई 2023 में परिवार
परिवार में एक दूसरे के साथ आपका व्यवहार को लेकर आपके मन अनुसार बहुत सी चीजें न हो पाएं. अभी कुछ समय के लिए आप परिवार से अलग भी रह सकते हैं. इस के साथ ही आपके मन में इस बात को लेकर भी बहुत अधिक बेचैनी रह सकती है. कुछ नई चीजों को लाने का मन अभी टाल देना बेहतर होगा क्योंकि खर्च अधिक होने से बचत भी प्रभावित होती दिखाई देती है. बच्चों को लेकर आपके मन में विचार बन रहे होंगे और इस सब में काम को कैसे आगे ले जाया जाए यह भी चिंता का विषय हो सकता है. आस पड़ोस में आपका आना-जाना बढ़ सकता है. मित्रों के साथ मिल कुत कुछ नई चीजों पर भी आपकी व्यस्तता अधिक होगी. पिता की ओर से आपको कुछ अधिक सख़्ती देखने को मिल सकती है या वे आपकी बातों से अभी सहमत न हो पाएं लेकिन जल्द ही स्थिति बदलेगी ओर आपकी सोच को भी स्वीकार किया जाएगा.

तुला राशि के लिए जुलाई 2023 में उपाय
इस माह के समय आपके लिए भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment

कन्या राशि के लिए जुलाई 2023 का राशिफल

मिथुन राशि के लिए जुलाई माह में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार रहेगी. राशि स्वामी बुध वृष राशि में गोचरस्थ होंगे, 2 जुलाई को बुध वृष से निकल कर मिथुन में होंगे 16 जुलाई को कर्क में जाकर गोचरस्थ होंगे. 5 जुलाई को पूर्व में अस्त होंगे इसके बाद 29 जुलाई को पश्चिम में उदय होंगे. माह आरंभ में सूर्य का गोचर मिथुन में होगा उसके पश्चात माह मध्य 16 जुलाई से कर्क में राशि में गोचरस्थ आरंभ होगा. मंगल का गोचर पूरे माह मेष राशि में होगा. बृहस्पति(गुरु) मीन राशि में गोचर करेंगे 28 जुलाई को मीन में वक्री होकर गोचर करेंगे. शनि वक्री अवस्था में कुंभ राशि में रहेंगे माह आरंभ में इसके बाद 12 जुलाई को वक्री अवस्था में ही मकर में प्रवेश कर जाएंगे.

इस समय के दौरान आपके पास कुछ अवसर होंगे लेकिन इस समय पर संघर्ष भी अधिक रहने वाला है. अभी के समय में लग्नेश की स्थिति का बेहतर स्थिति में होना धन के मामले में एवं कार्यक्षेत्र के लिए अच्छी स्थिति को दर्शाने वाला होगा. आप के प्रयास और मेहनत आपको अच्छा लाभ दिलाने में सहायक होंगे. अधिकारियों का साथ आपको आगे ले जाने में सहायक बनेगा.

कन्या राशि के लिए जुलाई 2023 में करियर और व्यवसाय
नौकरी और व्यवसाय इन दोनों स्थानों पर आपको कुछ सकारात्मक रुख दिखाई दे सकता है. आप कुछ अधिक व्यस्त रहने वाले हैं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर आप काम की अधिकता को देख पाएंगे. मिटिंग्स तथा नई नीतियों में शामिल हो सकते हैं. इस समय पर आप कुछ नए काम की शुरुआत करने का विचार भी करेंगे या किसी नए संस्थान से जुड़ सकते हैं.

अपने आस पास की गतिविधियों में शामिल होकर सहकर्मियों का सहयोग न मिल पाए, लेकिन जल्द ही आपको साझेदारी में काम करने का अच्छा मौका मिल सकता है. कारोबार में आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. आप अपने काम को बाहरी संपर्क से भी जोड़ पाएंगे. सरकारी क्षेत्र में काम ने का बेहतर अवसर मिल सकता है. अपने आस-पास लोगों के साथ मिलकर आप कुछ बेहतर योजनाओं को समाज के हित के लिए भी काम कर पाएंगे. जो लोग अपने काम में कुछ बदलाव करने का सोच रहे हें वह माह मध्य के बाद इस पर काम कर सकते हैं.

कन्या राशि के लिए जुलाई 2023 में शिक्षा
एजुकेशन में आपको आगे बढ़ने के लिए बेहतर मौका मिलेगा. आप काफी मामलों में नई चीजों को सीखने का मन भी रख सकते हैं. पढ़ाई को लेकर आप संजीदा रहे सकते हैं. इस समय आपकी भागदौड़ का है आप जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ें क्योंकि जल्द ही आपको कुछ महत्वपूर्ण परिणाम देखने को मिल सकते हैं. आप इस समय नई भाषा सिखने के लिए भी प्रयास करेंगे, नए कोर्स में शामिल हो सकते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ आप अपने लिए कुछ धनार्जन की इच्छा भी रखेंगे. आप पुराने मित्रों का साथ भी अब छूट सकता है. आप नए स्थानों पर जाएंगे जहां नए माहौल में खुद को ढालने की जरूरत होगी.

कन्या राशि के लिए जुलाई 2023 में स्वास्थ्य
सेहत के लिहाज से ये समय काफी उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है, इस समय के दौरान आप को पेट ओर रक्त संबंधी रोग भी परेशानी दे सकते हैं. इस समय अत्यधिक दुसाहसिक कार्यों से खुद को दूर रहना ही उचित होगा. खाने-पीने में आप को इस समय परहेज अधिक रखना चाहिए, अत्यधिक तेल मसाले वाले भोजन के कारण कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. पेट में गर्मी की शिकत के चलते मुंह में छाले इत्यादि से दिक्कत हो सकती है.

कन्या राशि के लिए जुलाई 2023 में परिवार
घर-परिवार में आप के लिए ये समय व्यस्तता वाला होगा. कुछ नई चीजों की खरीददारी का समय होगा.आप बच्चों के लिए शिक्षा और उनके रहन सहन पर धन अधिक खर्च कर सकते हैं. रिश्तों में आपके लिए ये समय कुछ उतार-चढ़ाव दिखा सकता है. साथी की हेल्थ आपको थोड़ी चिंता दे सकती है. इस समय पर विवाद भी रिश्तों में उभर सकते हैं. आपके लिए ये समय काफी सजगता के साथ काम करना होगा. बच्चों को लेकर माता-पिता को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी.

कन्या राशि के लिए जुलाई 2023 में उपाय
गणेश पूजन करें तथा चंदन का तिलक श्री विष्णु जी को नियमित रुप से लगाना सुख एवं सकारात्मकता को देने वाला होगा.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

सिंह राशि के लिए जुलाई 2023 का राशिफल

सिंह राशि के लिए जुलाई माह में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार रहेगी. राशि स्वामी सूर्य माह आरंभ में मिथुन में गोचर करेंगे, उसके पश्चात माह मध्य 16 जुलाई से कर्क में राशि में प्रवेश करेंगे तथा गोचरस्थ रहेंगे. माह आरंभ में बुध वृष राशि में गोचरस्थ होंगे, 2 जुलाई को बुध वृष से निकल कर मिथुन में होंगे 16 जुलाई को कर्क में जाकर गोचरस्थ होंगे. 5 जुलाई को पूर्व में अस्त होंगे इसके बाद 29 जुलाई को पश्चिम में उदय होंगे. मंगल का गोचर पूरे माह मेष राशि में होगा. बृहस्पति(गुरु) मीन राशि में गोचर करेंगे 28 जुलाई को मीन में वक्री होकर गोचर करेंगे. शनि वक्री अवस्था में कुंभ राशि में रहेंगे माह आरंभ में इसके बाद 12 जुलाई को वक्री अवस्था में ही मकर में प्रवेश कर जाएंगे.

माह के आरंभिक समय आप कुछ लाभ की स्थिति को देख पाएंगे, इस समय निवेश के मामले में आपकी समझ बेहतर होगी. संपत्ति इत्यादि का कुछ लाभ मिल सकता है लेकिन इस समय 6 और 8 भाव के स्वामी मजबूत होंगे ऎसे में चीजें काफी प्रभावी भी होंगी. माह का दूसरा भाग कुछ परेशानी वाला रह सकता है. परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य पर आपका धन लग सकता है. कुछ धन की प्राप्ति आप बैंक इत्यादि से भी कर सकते हैं. इस माह आपके मित्र को आपसे कुछ आर्थिक मदद की उम्मीद रह सकती है. लेकिन वहीं साथ ही आपका धन कहीं व्यर्थ के काम में अथवा खो जाए या चोरी हो जाए ऐसी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. आप ट्रैवल के दौरान भी कुछ अधिक धन खर्च कर सकते हैं.

सिंह राशि के लिए जुलाई 2023 में करियर और व्यवसाय
काम-काज के सिलसिले में आपको इस माह कुछ ट्रैवल करने के मौके भी मिल सकते हैं. नए काम को सिखने के लिए आपके पास अभी अधिक समय न हो, इसलिए जितना जल्दी आप अपने कार्य क्षेत्र में पकड़ बनाते हैं उतना ही जल्दी आप अधिकारियों के समक्ष अपनी योग्यता दिखा पाएंगे. वैसे माह के दूसरे भग में आरंभ में कुछ अधिक परेशानियां रहेंगी इस समय सरकारी पक्ष की ओर से आपको अनुकूल वातावरण न मिल पाए, या आपके काम में कुछ न कुछ ख़ामियाँ वे निकाल ही सकते हैं.

साझेदारी से जुड़े जो काम आप कर रहे हैं उनमें लोगों के साथ ताल मेल बिठा पाने में कुछ मुश्किल रहे. परेशान न हों जल्द ही स्थिति में सुधार होगा. अभी जितना भी समय है आप उत्साह के साथ काम में लगे रहेंगे. पर यहां पर आपको अपनी काम करने की शैली को भी सुधारने की जरुरत है. अधिक क्रोध से बचें ओर अपने सह कर्मियों के साथ थोड़ा नम्र रह कर ही काम करें. क्योंकि अभी आप स्वयं भी अपने स्वभाव को समझ नहीं पाएंगे. गुस्से और अप-शब्द का उपयोग आपके काम को खराब कर सकता है. अचानक से होने वाली घटनाएं भी परेशान करने वाली हैं.

सिंह राशि के लिए जुलाई 2023 में शिक्षा
छात्रों को अपने लिए नए प्रवेश प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करनी है. कुछ को तो बेहतर मौके मिल गए होंगे पर कुछ को अभी और प्रयास करने की जरुरत होगी. इसलिए आप निराश न हों अगर आप अपने मन अनुसार स्थान को प्राप्त नहीं कर पाएं हैं तो भी अभी आपके पास बहुत से अन्य विकल्प भी हैं. विद्यार्थियों को दूर स्थानों पर जाकर रहने की समस्या भी हो सकती है. ऐसे में आपको अपने सगे-संबंधियों से भी कुछ मदद लेनी पड़ सकती है. इस समय के दोरान उच्च शिक्षा के लिए अवसर माह मध्य के बाद दिखाई देंगे. लम्बी यात्राएं हो सकती हैं.

सिंह राशि के लिए जुलाई 2023 में स्वास्थ्य
सेहत के लिहाज से आपके लिए समय मिलाजुला रह सकता है. कुछ मामलों में चीजें नियंत्रण में नही रह पाने के कारण भी आप में क्रोध और उग्रता बनी रह सकती है. आपको हाथ एवं कंधों में खिंचाव और दर्द की शिकायत बनी रहती है. इस माह को लेकर आप काम के साथ साथ घर परिवार में होने वाले बदलावों के चलते भी मानसिक रुप से काफी परेशान रहें. जहां तक संभव हो आपको अपने खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. ये समय आप परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़े चिंतित रह सकते हैं.

सिंह राशि के लिए जुलाई 2023 में परिवार
परिवार में एक दूसरे के साथ आपका व्यवहार को लेकर आपके मन अनुसार बहुत सी चीजें न हो पाएं. अभी कुछ समय के लिए आप परिवार से अलग भी रह सकते हैं. इस के साथ ही आपके मन में इस बात को लेकर भी बहुत अधिक बेचैनी रह सकती है. कुछ नई चीजों को लाने का मन अभी टाल देना बेहतर होगा क्योंकि खर्च अधिक होने से बचत भी प्रभावित होती दिखाई देती है.

बच्चों को लेकर आपके मन में विचार बन रहे होंगे और इस सब में काम को कैसे आगे ले जाया जाए यह भी चिंता का विषय हो सकता है. आस पड़ोस में आपका आना-जाना बढ़ सकता है. मित्रों के साथ मिल कुत कुछ नई चीजों पर भी आपकी व्यस्तता अधिक होगी. पिता की ओर से आपको कुछ अधिक सख़्ती देखने को मिल सकती है या वे आपकी बातों से अभी सहमत न हो पाएं लेकिन जल्द ही स्थिति बदलेगी ओर आपकी सोच को भी स्वीकार किया जाएगा.

सिंह राशि के लिए जुलाई 2023 में उपाय
विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया करें और सामर्थ्य अनुसार ग़रीबों को भोजन कराएं.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment

कर्क राशि के लिए जुलाई 2022 का राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए आर्थिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बना रहने वाला है. कुछ न कुछ ऐसे मौके सामने दिखाई देंगे जिनके कारण आप लाभ ओर हानि दोनों को देखेंगे. इस समय के दौरान स्थितियां काफी मिलेजुले असर की होगी. अपने लिए इनकम के कुछ नए कार्यों से जुड़ सकते हैं. इस समय आपका धन व्यर्थ अधिक होगा. परिवार में किसी न किसी को धन की आवश्यकता बनी ही रहती दिखाई देती है. धार्मिक गतिविधियों में भी शामिल होंगे.

आप का धन कुछ ऐसे कामों पर भी व्यय होता दिखाई देता है जिन ख़र्चों को आप सभी के समक्ष प्रस्तुत न कर पाएं. यहां आप कुछ शार्ट टर्म की चीजों की ओर भी अधिक झुकाव लिए दिखाई देते हैं. जैसे की आप शेयर मार्किट या किसी प्रकार की लॉटरी और जुए इत्यादि में भी फंस सकते हैं. इसलिए थोड़ा संभल कर काम करे धन के मामले में धोखा भी मिल सकता है. जितना भी समय आपने अभी अपने काम को अंजाम देने में लगाया होगा. उतना समय आपको परिणाम मिलने में भी लगेगा. अभी स्थिति आपके पक्ष में कम ही दिखाई देती है. अपने धन को उधार देने से बचें.

कर्क राशि के लिए जुलाई 2022 में करियर और व्यवसाय
कार्यक्षेत्र में स्थिति कुछ नए असर दिखा सकती है. नए संस्थानों में जुड़ने का मौका मिल सकता है. सरकारी टेंडर पास करवाने के लिए जोड़तोड़ अधिक करने पड़ सकते हैं. नौकरी में पदप्राप्ति का समय बनेगा. इस समय काम की अधिकता भी रहने वाली है. सहकर्मियों के साथ कुछ तालमेल की कमी भी रह सकती है. कुछ मामलों में झूठ और दिखावा भी अधिक होगा. जो लोग फैशन या मीडिया क्षेत्र में लगे हुए हैं उनके काम में तेजी का समय रह सकता है. लाभ प्राप्ति के मौके मिलेंगे. कारोबार में भी ये समय विस्तार के साथ साथ कुछ नए निवेश को दिखाता है.

कर्क राशि के लिए जुलाई 2022 में शिक्षा
शिक्षा को लेकर आप संजीदा रह सकते हैं. छात्र कलात्मक और रचनात्मक कार्यों में काफी प्रभावशाली होंगे. ये समय आपकी भागदौड़ का है आप जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ें क्योंकि जल्द ही आपको कुछ महत्वपूर्ण परिणाम देखने को मिल सकते हैं. आप इस समय नई भाषा सिखने के लिए भी प्रयास करेंगे. पढ़ाई के साथ साथ आप अपने लिए कुछ धनार्जन की इच्छा भी रखेंगे. आपको कुछ नए मित्रों का साथ भी अब छूट सकता है. आप नए स्थानों पर जाएंगे जहां नए माहौल में खुद को ढालने की जरूरत होगी.

कर्क राशि के लिए जुलाई 2022 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है. इस समय आपको खान पान के चलते दिक्कत हो सकती है. मुंह में छाले या दांत दर्द की शिकायत भी रह सकती है. सेहत का स्तर कुछ कम बेहतर देखने को मिल सकता है. आपके स्वभाव में जो क्रोध है वो आपकी बोली से स्पष्ट दिखाई देगा. अपने खान पान में संतुलित आहार का सेवन ही बेहतर होगा. पेट से संबंधित बिमारियां आपके लिए समस्या बन सकती हैं. जिन लोगों को आंखों से संबंधित परेशानी है उन्हें माह के दूसरे भाग में कुछ दिक्कत हो सकती है. इस समय आपको अपने स्वास्थ्य का पूर्ण रूप से ख्याल रखने कि आवश्यकता है.

कर्क राशि के लिए जुलाई 2022 में परिवार
घर-परिवार में मेहमानों का आना-जाना लगा रह सकता है. परिवार में अचानक से कोई कार्य हो जिसके चलते लोग आपके यहां एकत्रित हो सकते हैं. आपका स्वभाव कुछ कठोर हो सकता है. साथ ही आप अपनी बातों को दूसरों के समक्ष पूर्ण रुप से न रखना चाहे. कुछ काम आप लोगों की नज़रों से बचा कर भी पूरे कर सकते हैं. भाई बहनों के साथ किसी भी प्रकार के वाद विवाद से बचें. अधिक बहस से कोई फायदा नहीं होगा. पारिवारिक स्तर पर आप अंसतोष में रहने वाले हैं.

दोस्तों के साथ कुछ मस्ती और रोमांच करने का आनंद मिल सकता है. परिवार में किसी कि ओर से अधिक मदद न मिल सके. इस समय ख़र्चों के चलते आपको परेशानी अधिक रह सकती है. वाणी में कठोरता के कारण आप संबंधों की मधुरता से वंचित रह सकते हैं. इस समय आप की बात पर दूसरों को यकीन न हो पाए, इसलिए अपने व्यवहार में सौम्यता को स्थान दीजिए. प्रेम संबंधों के लिए स्थिति साधारन रहेगी, कुछ नए रिश्तों से जुड़ने का मौका भी इस समय मिल सकता है.

कर्क राशि के लिए जुलाई 2022 में उपाय
रुकावट व बाधाओं से मुक्ति के लिए सोमवार का व्रत रखें और शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप नियमित रुप से किया करें.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

मिथुन राशि के लिए जुलाई 2023 का राशिफल

मिथुन राशि के लिए जुलाई माह में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार रहेगी. राशि स्वामी बुध वृष राशि में गोचरस्थ होंगे, 2 जुलाई को बुध वृष से निकल कर मिथुन में होंगे 16 जुलाई को कर्क में जाकर गोचरस्थ होंगे. 5 जुलाई को पूर्व में अस्त होंगे इसके बाद 29 जुलाई को पश्चिम में उदय होंगे. माह आरंभ में सूर्य का गोचर मिथुन में होगा उसके पश्चात माह मध्य 16 जुलाई से कर्क में राशि में गोचरस्थ आरंभ होगा. मंगल का गोचर पूरे माह मेष राशि में होगा. बृहस्पति(गुरु) मीन राशि में गोचर करेंगे 28 जुलाई को मीन में वक्री होकर गोचर करेंगे. शनि वक्री अवस्था में कुंभ राशि में रहेंगे माह आरंभ में इसके बाद 12 जुलाई को वक्री अवस्था में ही मकर में प्रवेश कर जाएंगे. 

बुध के अपनी राशि में होने के कारण यह कुछ सकारात्मक प्रभाव मिलेगा.आपके आर्थिक पक्ष की स्थिति सामान्य रहेगी. मन में इस समय अपने पुराने कर्जों को पूरा करने का भी जोड़तोड़ रहेगा. कुछ खर्चों को लेकर लेकर कशमकश बनी रहेगी. कुछ मामलों में अतिउत्साहित होकर भी धन खर्च कर सकते हैं जो बाद में आपको चिंता दे सकता है.

मिथुन राशि के लिए जुलाई 2023 में करियर और व्यवसाय 

कार्य क्षेत्र में आपको काम के लिए भागदौड़ तो करनी होगी. आप पर अपने काम से अधिक दूसरों का काम ज्यादा रह सकता है. अपने सह कर्मियों की ओर से आपको बेहतर सहयोग मिलने में कमी होगी. कुछ न कुछ परिस्थितियों के चलते आप बेहतर काम में आगे बढें. काम के सिलसिले में आपकी यात्राएं होंगी और आप इस समय कुछ और लोगों को भी अपने साथ काम में जोड़ सकते हैं. 

व्यापार में आपके लिए स्थिति सामान्य होगी. इस समय काम में कुछ धीमापन भी देखने को मिल सकता है. आपको बेहतर प्रोजेक्ट पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है या जो मिला है उसकी कुछ रफ्तार धीमी रह सकती है. मिल सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आपकी स्थिति में अधिक बदलाव अभी तो दिखाई नहीं देता है, पर आने वाले समय में स्थिति के बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. कुछ ऐसे काम भी होंगे जिनमें आपका आना-जाना लगा रह सकता है. इस समय लम्बी दूरी की यात्राएं करते समय ध्यान रखें की बहुत आवश्य को हो तभी जाएं अन्यथा टालना की बेहतर होगा.  

मिथुन राशि के लिए जुलाई 2023 में शिक्षा 

शिक्षा के क्षेत्र ये समय आपके लिए अनुकूल रह सकता है. आप अपनी विद्या में अंक प्राप्त कर सकते हैं. जो छात्र कला इत्यादि विषयों में काम कर रहे हैं उन्हें अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसरों की प्राप्ति हो सकती हैं. माह आरंभ में बुध का अस्त होना कुछ कमजोर स्थिति को भी दर्शाता है जिसके चलते परिणाम प्राप्ति में विलंब हो सकत अहै अथवा मानसिक असंतोष की स्थिति भी प्रभावित करने वाली होगी.  

मिथुन राशि के लिए जुलाई 2023 में स्वास्थ्य 

स्वास्थ्य की स्थिति मिलेजुले प्रभाव से ग्रसित होगी. शुरुआती समय में सेहत सामान्य रह सकती है. कुछ मस्ती और लापरवाही के चलते परेशानी हो सकती है या चोट लगने की संभावना रहेगी. इस समय बच्चों की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी. माह के दूसरे भाग में त्वचा एवं वाणी संबंधी विकार परेशान कर सकते हैं. इस समय के दौरान नसों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है. अत्यधिक परिश्रम करते समय अपना ध्यान रखें कोई भारी वस्तु इत्यादि को उठाने या खिसकाने के चलते मोच या दर्द की शिकायत हो सकती है. 

मिथुन राशि के लिए जुलाई 2023 में परिवार 

परिवार में चहल पहल रहने वाली है, कुछ न कुछ ऐसे मौके होंगे जिनमें परिवार के लोग एक साथ रहेंगे. अपने मित्रों को आप घर पर बुलाकर अपने लिए मौज़ मस्ती का समय भी निकालेंगे. दांपत्य जीवन में आपको अपने साथी का सहयोग मिल सकता है. लेकिन कई मसलों पर के दूसरे से दूरी भी बनी रहेगी. परिवार में सास और बहू के रिश्तों में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं लेकिन स्नेह में कमी नहीं आएगी.

छोटे भाई बहनों का ख्याल रखें वे कुछ बातों पर आपसे नाराज़ हो सकते हैं. इस समय घर पर अचानक से कुछ ऐसी बातें प्रभाव डालेंगी जिनके कारण आप कुछ असंतोष रह सकते हैं. कुछ विवाद भी हो सकता है. लेकिन घर परिवार में बड़े बुजुर्गों का साथ होने से समस्याएं सुलझ भी जाएंगी.

मिथुन राशि के लिए जुलाई 2023 में उपाय

बुधवार का व्रत करें और श्री विष्णु जी की उपासना करें.  

Posted in horoscope, planets, transit | Leave a comment

वृषभ राशि के लिए जुलाई 2023 का राशिफल

वृषभ राशि के लिए जुलाई माह में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार रहेगी. राशि स्वामी शुक्र माह आरंभ में वृषभ में होंगे इसके बाद 13 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. माह आरंभ में सूर्य का गोचर मिथुन में होगा उसके पश्चात माह मध्य 16 जुलाई से कर्क में राशि में गोचरस्थ आरंभ होगा. बुध वृष राशि में गोचरस्थ होंगे 2 जुलाई को बुध वृष से निकल कर मिथुन में होंगे 16 जुलाई को कर्क में जाकर गोचरस्थ होंगे. मंगल का गोचर पूरे माह मेष राशि में होगा.  बृहस्पति(गुरु) मीन राशि में गोचर करेंगे 28 जुलाई को मीन में वक्री होकर गोचर करेंगे. शनि वक्री अवस्था में कुंभ राशि में रहेंगे माह आरंभ में इसके बाद 12 जुलाई को वक्री अवस्था में ही मकर में प्रवेश कर जाएंगे. 

माह आरंभ में शुक्र के लग्नस्थ होने के कारण बिगड़े कार्य बनेंगे, कुछ स्थिति पक्ष में होगी. धन लाभ रहेगा. पराक्रम में वृद्धि होगी तथा परिश्रम द्वारा अपने लिए धनार्जन कर पाने में भी सक्षम होंगे. कुछ मस्ती के क्षण भी प्राप्त होंगे. सूर्य-शनि का समसप्तक योग बनने के कारण इस समय सावधानी से कार्य करने की जरूरत होगी.  क्रोध व उत्तेजना से बचना होगा 13 के पश्चात शुक्र का दूसरे घर में गोचर कुछ कार्यों के सुधार को दिखाएगा. धन प्राप्ति  एवं भाई बंधुओं का कुछ सहयोग काम आएगा. 

वृष राशि के लिए जुलाई 2023 में करियर और व्यवसाय 

कामकाज को लेकर मन में इस समय कुछ न कुछ उधेड़बुन लगी रहने वाली है. असंतोष अधिक रह सकता है. अपने काम में आप बदलाव की इच्छा रखेंगे. शिल्प अथवा कला से जूड़े लोग अपने कार्य को बेहतर बनाने के लिए अत्यधिक मेहनत करेंगे जिसका अनुकूल परिणाम भी प्राप्त कर पाएंगे. कुछ नए कार्य या स्थान पर जाकर काम करने का मौका मिलेगा. व्यवसाय क्षेत्र में आप के पास अभी जो आईडिया हैं उन्हें शामिल कर पाएंगे. खर्च अधिक रह सकता है. अधिकारियों की ओर से कुछ समर्थन में यदि कमी भी हो रही है तो धैर्य बना कर रखें.    

वृषभ राशि के लिए जुलाई 2023 में शिक्षा 

शिक्षा के लिए आप इस समय अत्यधिक व्यस्तता वाला माहौल अनुभव कर पाएंगे. छात्र अपनी उच्च शिक्षा एवं प्रोफेशनल कोर्स इत्यादि के लिए कई संस्थानों के चक्कर लगा सकते हैं. माह के दूसरे भाग में छात्र यात्रा अधिक करने वाले हैं. इस समय कुछ नए स्थानों पर जाने का अवसर मिलेगा और कुछ नवीन चीजों को सीखने का भी मौका पास में होगा. प्रतियोगिताओं में स्थिति सामान्य होगी इस समय परिश्रम में कमी न करें क्योंकि ये समय आपके भविष्य के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. 

वृषभ राशि के लिए जुलाई 2023 में स्वास्थ्य 

स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने कि आवश्यकता होगी. इस समय मन मुताबिक आदतें अपनाना ही सेहत पर कुछ खराब प्रभाव डाल सकता है. मौसम के अनुसार चीजों का सेवन करना उपयुक्त होगा. पेट में गर्मी के कारण मुंह में छाले इत्यादि की समस्या परेशान कर सकती है गले में दर्द अथवा नेत्र संबंधित रोग उभर सकते हैं. त्वचा का विशेष ख्याल रखें. 

वृष राशि के लिए जुलाई 2023 में परिवार 

आप इस माह के आरंभिक समय उत्साह से पूर्ण होंगे और आपके काम काज भी अधिक रहेंगे. परिवार के मध्य आपकी गतिविधियां भी तेज होंगी. कुछ छोटी-मोटी यात्राओं का भी मौका इस दौरान मिलेगा. आप के लिए यह माह बेहतर काम के मौके लाएगा, धनार्जन के अवसर मिलेंगे.आपको इस समय अपने लिए कुछ नई चीजों की ख़रीद का मन भी बना सकते हैं. कोई आभूषण अथवा वाहन लेने का विचार इस समय मन में आ सकता है.

घर पर कुछ मांगलिक कार्य भी होंगे जिनमें कुछ धन व्यय होगा. माता की ओर से आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है. भाई बहनों के साथ मिलकर आप कुछ नई चीजों को करेंगे जिनसे आप अपना खर्च निकाल सकें. बच्चों को लेकर माता-पिता का धन अधिक व्यय होगा. इस समय कुछ नवीन खर्च बने रहेंगे. उधार इत्यादि में लिया धन आप इस समय वापस कर पाने के योग्य भी होंगे. 

वृष राशि के लिए जुलाई 2023 में उपाय 

भाग्योदय के लिए शुक्रवार के दिन कपूर को घी में भिगोकर जलाएं तथा लक्ष्मी जी का पूजन नियमित रुप से किया करें. 

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment

मेष राशि के लिए जुलाई 2023 का राशिफल

मेष राशि के लिए जुलाई माह में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार रहेगी. राशि स्वामी मंगल का गोचर मेष राशि में होगा. माह आरंभ में सूर्य का गोचर मिथुन में होगा उसके पश्चात माह मध्य 16 जुलाई से कर्क में राशि में गोचरस्थ आरंभ होगा. बुध वृष राशि में गोचरस्थ होंगे 2 जुलाई को बुध वृष से निकल कर मिथुन में होंगे 16 जुलाई को कर्क में जाकर गोचरस्थ होंगे. शुक्र माह आरंभ में वृषभ में होंगे इसके बाद 13 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. बृहस्पति(गुरु) मीन राशि में गोचर करेंगे 28 जुलाई को मीन में वक्री होकर गोचर करेंगे. शनि वक्री अवस्था में कुंभ राशि में रहेंगे माह आरंभ में इसके बाद 12 जुलाई को वक्री अवस्था में ही मकर में प्रवेश कर जाएंगे.

जुलाई माह का समय काफि सारे ग्रहों की स्थिति ओर बदलाव के कारण जीवन को प्रभावित करने वाला होगा. इस समय पर घ में नए कार्य शुरु हो सकते हैं. एक बार फिर से धन को लेकर सोच विचार तेज होगा. कार्य क्षेत्र में अच्छे अवसर उभरेंगे. ग्रहों का वक्री होना मुख्य रुप से कार्येश का वक्री प्रभाव आपके काम-काज पर असर डाल सकता है. नए लोगों के साथ मेलजोल हो सकता है.

मेष राशि के लिए जुलाई 2023 में करियर और व्यवसाय
मेष राशि वाले यदि इस समय काम की तलाश में लगे हैं उन्हें कुछ अवसर मिल सकते हैं. काम करने वाले स्थल पर आपको कई चीजों को लेकर चिंताएं भी होंगी. ये समस्याएं धीरे-धीरे वह सुलझती भी जाएंगी. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, लेकिन अपने विरोधियों से थोडा़ संभल कर रहें अन्यथा वे आप को व्यर्थ के पचड़ों में घसीट भी सकते हैं. यहां कुछ मामलों में आपको भाग्य का सहयोग भी प्राप्त होगा. जो लोग मेहनत से भरपूर कामों को करते हैं उनके लिए अच्छे सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. लेकिन इस समय आपको अपने क्रोध ओर अडीयल रवैये पर नियंत्रण लगाने की जरूरत है.

आपको परिवार के काम में जुड़ने का अवसर मिलेगा. इस समय परिवार का साथ मिल सके. व्यापार में आपको बेहतर मुनाफे के मौके मिलेंगे. खान-पान से जुड़े लोगों के लिए समय बेहतर होगा. साझेदारी में सोच समझ कर निवेश करें महिला पक्ष की ओर से परेशानी हो सकती है. इस समय आपको परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की ओर से अधिक सहयोग नहीं मिल पाएं लेकिन आप अपने प्रयासों से दूसरों के विचारों को बदल पाने में सफल होंगे.

मेष राशि के लिए जुलाई 2023 में शिक्षा
स्टूडेंट हों या शोध से जुड़े छात्र एजुकेशन में अपने लिए मनोकूल परिणाम देख सकते हैं. कुछ मामलों में आपको अभी थोड़ा और अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. उच्च शिक्षा के लिए किए गए आवेदन का सकारात्मक परिणाम होगा. पढा़ई पर होने वाले खर्च को उठाना परेशानी देने वाला होगा. माता-पिता की चिंता इस ओर भी बनी रहेगी. माह मध्य के बाद आप स्वयं के प्रयास भी करेंगे और आर्थिक स्थिति के अपने अनुकूल बनाने के लिए कोई पार्ट-टाइम काम की शुरुआत भी कर सकते हैं. इंजीनियरिंग इत्यादि के कोर्स में आपको अच्छे मौके मिलेंगे. वहीं कुछ छात्र फैशन और लेखन के काम में भी हाथ आजमा सकते हैं.

मेष राशि के लिए जुलाई 2023 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य पर मिले जुले प्रभाव रह सकते हैं, आप स्वयं से ज्यादा दूसरों को लेकर अधिक चिंतित दिखाई देंगे. आप में क्रोध और उत्तेजना अधिक रहेगी जिसके चलते आपको रक्तचाप और हृदय से संबंधित तकलीफ़ परेशान कर सकती है. काम-काज की अधिकता के चलते भी आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकते है. इस समय आपको चाहिए की वाहन इत्यादि का ध्यान से उपयोग करें अधिक रफ्तार से बचें. चोट इत्यादि लग सकती है. वहीं धारदार चीज से भी चोट लगने की संभावना है. इस समय माता-पिता का स्वास्थ्य भी थोड़ा नरम रहेगा. जीवन साथी को लेकर भी आपकी चिंताएं बनी रह सकती हैं.

मेष राशि के लिए जुलाई 2023 में परिवार
मेष राशि के लिए इस समय पर रुचक योग का फल मिलेगा. क्योंकि माह के आरंभिक चरण में आपकी राशि में मंगल मौजूद होगा. आप उत्साह से पूर्ण होंगे एवं आपके काम काज भी अधिक रहेंगे. कुछ छोटी-मोटी यात्राओं का भी मौका इस दौरान मिलेगा. आप के लिए यह माह बेहतर काम के मौके लाएगा, धनार्जन के अवसर मिलेंगे.आपको इस समय अपने लिए कुछ नई चीजों की ख़रीद का मन भी बना सकते हैं. कोई आभूषण अथवा वाहन लेने का विचार इस समय मन में आ सकता है.

मंगल की चौथी दृष्टि आपके सुख पर होगी घर पर होगी तो यहां बेचैनी तोड़फोड़ जैसी संभावनाएं भी दिखने को उजागर हो सकती हैं. घर पर कुछ मांगलिक कार्य भी होंगे जिनमें कुछ धन व्यय होगा. माता की ओर से आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है. भाई बहनों के साथ मिलकर आप कुछ नई चीजों को करेंगे जिनसे आप अपना खर्च निकाल सकें. बच्चों को लेकर माता-पिता का धन अधिक व्यय होगा. इस समय कुछ नवीन खर्च बने रहेंगे. उधार इत्यादि में लिया धन आप इस समय वापस कर पाने के योग्य भी होंगे.

मेष राशि के लिए जुलाई 2023 में उपाय
इस समय शनि और राहु के प्रभाव से मुक्ति पाने हेतु दुर्गा कवच का पाठ नियमित रुप से करें.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

मीन राशि के लिए जून का राशिफल

माह के आरंभ में मीन राशि के लिए ग्रहों की स्थिति इस प्रकार रहने वाली है. इस दौरान आपके आर्थिक मसलों में किसी कारण से कुछ रूकावटें भी दिखने को मिलेगी, परन्तु धीरे-धीरे रास्ते साफ होते दिखाई देंगे. मध्य भाग में आपको आर्थिक क्षेत्र में सकारात्मक रूख देखने को मिलेंगे. इस समय आपको आर्थिक क्षेत्र में अपने भाग्य या अपने संबंधों द्वारा ही कुछ लाभ की स्थिति देखने को मिल सकेगी.

माह के दूसरे भाग में आपको जीवन साथी या अपने किसी सहयोगी के द्वारा अचानक से धन लाभ हो सकता है. यह लाभ चाहे कम हो या अधिक लेकिन इसमें आप अपने भाग्य का सहयोग भी पाएंगे. तिमाही के अंतिम भाग में आपको अपने साथी अथवा अपने सगे-संबंधियों को कुछ आर्थिक मदद देनी पड़ सकती है.

मीन राशि के लिए जून 2025 में करियर और व्यवसाय
काम काज के क्षेत्र में आपके लिए विस्तार की संभावना रहेगी. आप अपनी काम की क्षमता में भी इज़ाफा पाएंगे. आपको घर और काम दोनो ही ओर एक सामंजस्य बना कर रखने की जरूरत भी पड़ेगी. तिमाही के दूसरे भाग में आप अधिकारी वर्ग की ओर से कुछ कठोर शब्दों को सुन सकते हैं अथवा कार्य स्थल पर वैचारिक दृष्टिकोण में अंतर भी देखने को मिलेगा.

यहां आपको चाहिए कि कुछ समय शांत रहें और स्थिति के अनुरूप स्वयं को ढालें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखते हुए काम करें. किसी भी प्रकार की ऐसी बात न करें जिससे कि दूसरों को आप पर उंगली उठाने का मौका मिल जाए. माह के अंतिम भाग में आप कुछ राहत का अनुभव करेंगे और स्थिति सुलझती दिखाई देगी.

मीन राशि के लिए जून 2025 में शिक्षा
इस समय आप प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होंगे. आपके प्रयास जो पूर्व में आरंभ हुए थे, वे अभी भी जारी रहेंगे लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इस समय जो भी परीक्षाएं आप देने वाले हैं, वे उच्च स्तर की ही होंगी जिनके परिणामों का आगे प्रभाव भी दिखाई देगा. इस समय में आप अपनी पढा़ई को लेकर सजग रहेंगे, लेकिन इस अंतराल में कुछ ऐसा समय भी आएगा जब आप निराशाजनक स्थिति से गुजरेंगे. अत: परिस्थितियों के अनुरूप व्यवहार करें और धैर्य बनाए रखें.

मीन राशि के लिए जून 2025 में स्वास्थ्य
ये समय स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अधिक बेहतर न रह पाए. इस दौरान आप मानसिक रूप से तनाव में रहेंगे. सही निर्णय ले पाने में आप स्वयं को असमर्थ पाएंगे. आपके व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिलेगा. क्रोध अधिक कर सकते हैं अथवा परेशान होकर आप अपशब्दों का उपयोग भी कर सकते हैं. माह के दूसरे भाग में आपको उच्च रक्तचाप की शिकायत रह सकती है. साथ ही जो लोग हृदय से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें इस समय अपना विशेष ख्याल रखने की जरूरत होगी.

मीन राशि के लिए जून 2025 में परिवार
आप काफी चीजें समझदारी के साथ निपटेंगे. आप रिश्तों एवं परिवार की अहमियत का ध्यान रखेंगे और दूसरों के लिए स्वयं को बदलने की कोशिश भी करेंगे. लेकिन कई ऐसे मौके भी होंगे जिनमें पारिवारिक स्तर पर मतभेदों से इंकार नहीं किया जा सकता है. पाप-ग्रहों के प्रभाव के स्वरूप आपका सुख प्रभावित हो सकता है. लड़ाई झगड़े भी बने रहेंगे. ऐसे में आपको शांत रहने की ही सलाह दी जा सकती है. माह के मध्य भाग में घर पर निर्माण से जुड़े काम भी हो सकते हैं. इस समय आप कुछ शिफ्टिंग के कामों में भी व्यस्त दिखाई देंगे. साथ ही घर के लिए कुछ नया सामान भी आ सकता है. बच्चों की चहल-पहल से माहौल सामान्य रहेगा. लेकिन साथ ही इन सब के मध्य वाद-विवाद भी होंगे जो आपके गुस्से के कारण अधिक होने की आशंका की ओर इशारा करते हैं.

मीन राशि के लिए जून 2025 में उपाय

इस माह के दौरान आपके लिए पीपल पूजा करें, केले के वृक्ष का पूजन करें.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment