चोरी का सामान कहाँ है | Place Where Stolen Goods are Kept
प्रश्न कुण्डली के द्वारा इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि चोरी किया सामान कहाँ हैं. शहर में ही है या शहर से दूर चला गया है अथवा घर के आस-पास ही है.
* मेष लग्न यदि प्रश्न कुण्डली में उदय होता हो तो चोरी का सामान भूमि के नीचे होता है.
* प्रश्न कुण्डली में वृष लग्न उदय होता हो तो गऊशाला में चोरी का सामान छिपाया जाता है. वर्तमान समय में चौपाया वाहनों में भी चोरी का सामान छिपाया जा सकता है.
* प्रश्न कुण्डली में मिथुन लग्न हो तो नृत्य-संगीत अथवा मनोरंजन के स्थानों पर चोरी का सामान छिपाया जाता है.
* प्रश्न कुण्डली के लग्न में कर्क राशि हो तो चोरी का सामान जल के निकट छिपाया जाता है.
* प्रश्न कुण्डली के लग्न में सिंह राशि हो तो किसी जंगल अथवा सुनसान स्थान पर चोरी का सामान छिपाया जाता है.
* प्रश्न कुण्डली के लग्न में कन्या राशि हो तो रसोई घर में अथवा शयनकक्ष में चोरी का सामान छिपाया जाता है.
* प्रश्न कुण्डली के लग्न में तुला राशि हो तो दुकान अथवा किसी गोदाम में चोरी का सामान छिपाया जाता है.
* प्रश्न कुण्डली के लग्न में वृश्चिक राशि हो तो चोरी का सामान किसी बर्तन में रखकर जमीन में दबाकर छिपा दिया जाता है.
* प्रश्न कुण्डली में धनु लग्न हो तो जंगल में अथवा ऊँचाई वाली जगह पर चोरी का सामान छिपाया जाता है.
* प्रश्न कुण्डली के लग्न में मकर लग्न हो तो किसी तालाब अथवा पानी के पास वाले स्थान पर चोरी का सामान छिपाया जाता है.
* प्रश्न कुण्डली के लग्न में कुम्भ लग्न हो तो चोरी का सामान हो तो घडे़ जैसी वस्तु में चोरी का सामान छिपाया जाता है अथवा ऎसी जगह पर छिपाया जा सकता है जहाँ से ऊपर का स्थान तंग हो और नीचे का स्थान चौडा़ हो. प्याऊ आदि जगह पर भी सामान छिपाया जा सकता है.
* प्रश्न कुण्डली के लग्न में मीन राशि हो तो चोरी का सामान तालाब या जलीय स्थान, मंदिर अथवा किसी अन्य पवित्र जगह पर छिपाया जा सकता है.
उपरोक्त विश्लेषण के अतिरिक्त कुण्डली के अन्य योग भी हैं जिनसे चोरी के सामान का पता चलता है कि वह कहाँ छिपाया गया होगा. कुण्डली में चतुर्थ भाव में स्थित ग्रह से चोरी की वस्तु का पता चलता है कि वह कहाँ छिपाई गई होगी.
चतुर्थ भाव में ग्रहों का फल कथन | Prediction of Planets in Fourth House
* चन्द्रमा यदि चतुर्थ भाव में हो तो चोरी का सामान नहाने के स्थान या जलाशय के निकट या वर्तमान समय में पानी की टंकी के पास होता है.
* सूर्य यदि चतुर्थ भाव में हो तो चोरी का सामान शयनकक्ष में होता है.
* प्रश्न कुण्डली में मंगल चतुर्थ भाव में हो तो चोरी का सामान पशुओं के रहने के स्थान पर अथवा कारीगरों के रहने की जगह पर या अग्नि संबंधित स्थानों पर होता है.
* प्रश्न कुण्डली में चतुर्थ भाव में बुध स्थित हो तो चोरी का सामान बैठक(drawing Room) या विद्यालय या पुस्तकालय में होता है.
* प्रश्न कुण्डली में चतुर्थ भाव में गुरु स्थित हो तो चोरी का सामान धार्मिक स्थानों पर होता है.
* प्रश्न कुण्डली में चतुर्थ भाव में शुक्र स्थित हो तो चोरी का सामान मनोरंजन के स्थानों पर होता है या उन स्थानों पर होता है जहाँ स्त्रियों का प्रभाव अधिक हो.
* प्रश्न कुण्डली में शनि चतुर्थ भाव में स्थित हो तो चोरी का सामान किसी अन्धेरे स्थान में गडा़ होता है.
* प्रश्न कुण्डली में चतुर्थ भाव में राहु हो तो किसी खण्डहर हुए स्थान पर सामान होता है या किसी पेड़ के नीचे भी सामान हो सकता है.
* प्रश्न कुण्डली में केतु चतुर्थ भाव में हो तो सामान किसी चांडाल, कसाई या मलाहों के पास होता है.
अपनी प्रश्न कुण्डली स्वयं जाँचने के लिए आप हमारी साईट पर क्लिक करें : प्रश्न कुण्डली