सूर्य ग्रहण कहां कहां देखा जा सकेगा ? (At Which Places can the Surya Grahan be seen ?)

surya grahan सूर्य ग्रहण से कुछ समय पहले ही सूर्य की रोशनी हल्की पडनी शुरु हो जाति है. आकाश में चारों और हल्की-हल्की लहरें, इस समय में नजर आ सकती है. खगोल अर्थशास्त्रियो का ऐसा मानना हैं कि इन ग्रहण का प्रभाव पृथ्वी, सूर्य और चंद्र पर ही नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर पडता हैं.


वैज्ञानिक रिसर्च में यह पाया गया है कि चन्द्र ग्रहण की तुलना में सूर्यग्रहण अधिक होते है. इस संदर्भ में लोकविचार इसके ठिक विपरीत है. रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि चन्द्र ग्रहण और सूर्यग्रहणों का आपस में अनुपात 3:4 का होता है. जिसमें 4 सूर्य ग्रहण होने पर 3 चन्द्र ग्रहण होने की संभावना रहती है


कौन से देशों में सूर्यग्रहण देखा जा सकता है (The countries where the Solar eclipse will be visible)

20 अप्रैल और 14 अक्तूबर 2024 को सूर्य ग्रहण का समय होगा. भारत में यह दोनों ही ग्रहण दिखाई नहीं देंगे. यह ग्रह विदेशों में कुछ स्थानों पर दिखाई देंगे.

20 अप्रैल 2024 को लगने वाला खग्रास सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह ग्रहण अंटार्टिक, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, दक्षिणी हिंद महासागर, इंडोनेशिया, फिलीपीन्स और दक्षिणी प्रशांत महासागर में दिखाई देगा.