सूर्य ग्रहण का देशों पर प्रभाव (Surya Grahan's Effect on Countries)

surya grahan इस वर्ष सूर्य ग्रहण का समय 20 अप्रैल, 14 अक्टूबर अक्तूबर 2024 को सूर्य ग्रहण का समय होगा. भारत में इनमें से कोई भी सूर्य ग्रहण दृष्य नहीं होगा. यह सूर्य ग्रहण अन्य देशों में दिखाई देगा.


सूर्य ग्रहण की सीमा में आने वाले मुख्य देश (The states in the zones of Solar Eclipse)

20 अप्रैल 2024 को लगने वाला खग्रास सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह ग्रहण अंटार्टिक, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिणी हिंद महासागर, इंडोनेशिया, फिलीपीन्स, दक्षिण प्रशांत महासागर में दिखाई देगा.
14 अक्टूबर 2024 को लगने वाले सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसके अलावा यह ग्रहण उत्तर अमेरीका, कैनेडा, अफ्रीका महाद्वीप, पश्चिमी सहारा में दिखाई देगा.


वर्ष 2024 में सूर्य ग्रहण लगेगें, जो निम्न तिथियों में रहेगें (Solar Eclipse of 2024 will be on the following dates:)

  1. 20 अप्रैल 2024 को खग्रास सूर्य ग्रहण.

  2. 14 अक्टूबर 2024 को कंकड सूर्य ग्रहण. .


ग्रहण का सूतक अर्थात अशुद्ध समय (The Sutak time for Surya Grahan)

सूतक काल में बालकों, वृ्द्ध, रोगी व गर्भवती स्त्रियों को छोडकर अन्य लोगों को सूतक से पूर्व भोजनादि ग्रहण कर लेना चाहिए. तथा सूतक समय से पहले ही दूध, दही, आचार, चटनी, मुरब्बा में कुशा रख देना श्रेयस्कर होता है. ऎसा करने से ग्रहण के प्रभाव से ये अशुद्ध नहीं होते है. परन्तु सूखे खाने के पदार्थों में कुशा डालने की आवश्यक्ता नहीं होती है.


ग्रहण अवधि में किये जाने वाले कार्य (Things to do during the Grahan)

ग्रहण के स्पर्श के समय में स्नान, ग्रहण मध्य समय में होम और देव पूजन और ग्रहण मोक्ष समय में श्राद्ध और अन्न, वस्त्र, धनादि का दान और सर्व मुक्त होने पर स्नान करना चाहिए.


तीर्थ स्थलों में जल स्नान का महत्व (Importance of Dips in holy places during the Eclipse)

स्नान के लिये प्रयोग किये जाने वाले जलों में समुद्र का जल स्नान के लिये सबसे श्रेष्ठ कहा गया है. ग्रहण में समुद्र नदी के जल या तीर्थों की नदी में स्नान करने से पुन्य फल की प्राप्ति होती है. किसी कारण वश अगर नदी का जल स्नान करने के लिये न मिल पाये तो तालाब का जल प्रयोग किया जा सकता है. वह भी न मिले तो झरने का जल लेना चाहिए. इसके जल श्रेष्ठता में इसके बाद भूमि में स्थित जल को स्नान के लिये लिया जा सकता है.


ग्रहण में ध्यान देने योग्य अन्य बातें (Important things to remember during surya grahan)

ग्रहण के समय धारण किये हुए वस्त्र आदि को ग्रहण के पश्चात धोकर व शुद्ध करके ही धारण करने का विचार है.