चैत्र मास के पर्व: चैत्र संक्रान्ति मार्च - 2024 (Festivals in the Month of Chaitra : Chaitra Sankranti - 14th March, 2024)
चैत्र संक्रांति में सूर्य, मीन राशि में 14 मार्च, 2024 को सोमवार, को रात्रि को 24:15 में प्रवेश करेंगे और चैत्र संक्रान्ति का आरंभ होगा. इस संक्रान्ति में स्नान, दान, जप इत्यादि का विशेष पुण्य काल अगले दिन रहेगा.
1. आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadasi)
आमलकी एकादशी 14 मार्च, 2024 में रहेगी. इस दिन आंवलें के वृक्ष के नीचे बैठकर भगवान विष्णु की भक्ति की जाती है. तथा आंवले की टहनी को कलश में स्थापित करके पूजन किया जाता है. पूजन करने के बाद इस दिन आंवलों सहित भोजन का दान व सेवन करना उतम फल देता है. रात्रि जागरण कर दूसरे दिन इस उपवास की समाप्ति होती है. इस प्रकार व्रत रखने से पापों का क्षय तथा सौभाग्य की वृ्द्धि होती है.
2. होली पर्व (Holi Festival)
फाल्गुन मास की पूर्णिमा 18 मार्च, 2024 को होली का त्यौहार समस्त भारत विशेष कर मथुरा नगरी में बडे उत्साह व श्रद्धा से मनाई जाती है. परम्परावश लोग सायंकाल भद्रा रहित काल (प्रदोष काल) में होलिका दहन करके अग्निदेव की पूजा करके उत्सव मनाया जाता है.
3. होला मेला (Hola Fest)
चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा 19 मार्च, 2024 को होला मेला पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश आदि अनेक प्रदेशों में मनाया जाता है. इसी दिन कई मन्दिरों या ठाकुरद्वारों में ध्वजारोहण भी किया जाता है.
4. पाप मोचनी एकादशी व्रत (Pap Mochani Ekadasi Vrat)
28 मार्च 2024 के दिन पाप मोचनी एकादशी उपवास रखा जा सकता है. इस दिन व्रत विधि अनुसार रखने से जाने अनजाने में किये गये पापों से निवृ्ति होती है. तथा उपवास रखने वाले व्यक्ति के लिये मोक्ष के मार्ग सदैव के लिये खुल जाते है.
5. वारूणी पर्व (Varuni Festival)
30 मार्च, 2024 को वारूणी पर्व मनाया जाता है. इस पर्व पर तीर्थादि स्थल पर स्नान, दानादि का विशेष महत्व होता है.