माँ लक्ष्मी जी की आरती
श्री माँ लक्ष्मी जी की आरती शांति और समृद्धि प्रदान करने वाली होती है। दिवाली पूजन व्यवस्थित तरीके से किया जाता है। पूजा करने के बाद, घी और कपूर के दीपक के साथ महालक्ष्मी जी की आरती की जाती है। आरती के लिए, स्वस्तिक को रोली के साथ एक थाली में रखा जाता है। इस पर कुछ फूल और अक्षत रखते हैं। गाय के घी का एक चौमखी दीपक जलाना चाहिए. माँ लक्ष्मी जी की आरती शंख, डमरू, घंटियों आदि के साथ की जाती है। दीपक जलाने के बाद कपूर, अगरबत्ती, जल से भरे शंख और सुंदर वस्त्रों के साथ की जाती है।
आरती के दौरान याद रखने योग्य बातें
देवी लक्ष्मी जी की रात्रि आरती करते समय, परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ होना चाहिए। प्रत्येक परिवार के सदस्य को माता की आरती 7 बार करनी चाहिए। एक सदस्य को आरती कर लेने के बाद आरती की थाली परिवार के अगले सदस्य को दे देनी चाहिए। यानी के बारी बारी से सभी को आरती करनी चाहिए और यह कृत्य सभी को करना चाहिए।
लक्ष्मीजी की आरती
जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निशिदिन सेवत हर विष्णु धाता ॥ ॐ ॥
उमा रमा ब्रह्माणी, तुम ही जग माता ।
सूर्य चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥ ॐ ॥
दुर्गा रुप निरंजिनि, सुख सम्पति दाता ।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋधि सिधि धन पाता ॥ ॐ ॥
तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभदाता ।
कर्म प्रभाव प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता ॥ ॐ ॥
जिस घर तुम रहती तह सब सदुण आता ।
सब सम्भव हो जाता, मन नहिं घबराता ॥ ॐ ॥
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न हो पाता ।
खान पान का वैभव सब तुमसे आता ॥ ॐ ॥
शुभ गुण मन्दिर सुन्दर क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पाता ॥ ॐ ॥
महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई नर गाता ।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ॥ ॐ ॥
इस आरती को कर लेने के पश्चात, दीपक के ऊपर जल घुमाते हुए इए मंत्र का उच्चारण करना चाहिए -
“कृतेनानेन पूजनेन भगवती महालक्ष्मीदेवी प्रीयताम न मम ॥”
अब देवी लक्ष्मी को प्रणाम करें और अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगनी चाहिए और सुख, शांति, समृद्धि, धन और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
दिवाली पर सरस्वती पूजन करने की परंपरा भी रही है. माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद, देवी सरस्वती की पूजा निम्न मंत्र से करनी चाहिए.
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना ।
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥
हाथों में अक्षत देवी सरस्वती के चित्र अथवा मूर्ति पर अर्पित करने चाहिए.
देवी सरस्वती की आराधना निम्न प्रकार से करें:
3 बार जल छिड़कें और कहें - पाद्यं अर्घ्यं आचमनीयं समर्पयामि।
सर्वदे स्नानं समर्पयामि बोलते हुए जल अर्पित करना चाहिए.
पंचामृत स्नानं समर्पयामि बोलते हुए पंचामृत से स्नान कराना चाहिए.
पंचामृत स्नानान्ते शुद्धोधक स्नानं समर्पयामि || बोलते हुए शुद्ध जल से स्नान कराना चाहिए.
सुवासितं इत्रं समर्पयामि। बोलते हुए इत्र छिड़कें
वस्त्रं समर्पयामि। बोलते हुए वस्त्र या मौली अर्पित करनी चाहिए.
आभूषण समर्पयामि। बोलते हुए आभूषण भेंट करने चाहिए.
वस्त्रं समर्पयामि। गन्धं समर्पयामि। माता को मौली चढ़ाएं, सुगंध अर्पित करें
अक्षतान् समर्पयामि माँ को चावल चढ़ाने चाहिए.
कुमकुम समर्पयामि। कुमकुम अर्पित करें.
धूपम आघ्रापयामि। धूप दीखाएं
दीपकं दर्शयामि। दीपक दीखाएं
नैवेद्यं निवेद्यामि। माता को प्रसाद चढ़ाएं.
दिवाली पर सरस्वती पूजन
आचमनीयं समर्पयामि। जल छिड़कना चाहिए.ताम्बूलं समर्पयामि। सुपारी, इलायची और पान के पत्ते देवी को चढ़ाने चाहिए.
ऋतुफलं समर्पयामि। फल चढ़ाने चाहिए.
दक्षिणा समर्पयामि। रुपए-पैसे अर्पित करने चाहिए. कपूर से आरती करनी चाहिए
नमस्कारं समर्पयामि। माता को नमस्कार करना चाहिए.
सरस्वती महाभागे देवि कमललोचने ।
विद्यारुपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोऽस्तुते ।
दिवाली पर कुबेर पूजा
दिवाली और धन त्रयोदशी पर, कुबेर के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. घर के स्थायी धन में वृद्धि होती है और, धन की कमी दूर होती है. कुबेर की पूजा निम्न प्रकार से करनी चाहिए.
सर्वप्रथम कुबेर देव स्वागत निम्न मंत्र से करें -
“आवाहयामि देव त्वामिहायामि कृपां कुरु ।
कोशं वर्द्धय नित्यं त्वं परिरक्ष सुरेश्वर ॥”
अब अक्षत को हाथ में लेकर निम्न मंत्र का जाप करें -
“मनुजवाह्यविमानवरस्थितं,
गरुडरत्ननिभं निधिनायकम ।
शिवसखं मुकुटादिविभूषितं,
वरगदे दधतं भज तुन्दिलम ॥”
हाथ में अक्षत लेकर कुबेर जी के यंत्र, तस्वीर पर अर्पित करने चाहिए.
अब इस तरह से कुबेर पूजन करें -
3 बार जल के छींट देते हुए यह मंत्र बोलने चाहिए - पाद्यं अर्घ्यं आचमनीयं समर्पयामि।
स्नानार्थे जलं समर्पयामि। - जल को कुबेर यंत्र पर छोड़ें.
पंचामृत स्नानार्थे समर्पयामि। कुबेर यंत्र, कुबेर प्रतिमा को स्नान कराना चाहिए.
सुवासितं इत्रं समर्पयामि। इत्र छिड़कना चाहिए.
वस्त्रं समर्पयामि। बोलते हुए मौली अर्पित करनी चाहिए.
गन्धं समर्पयामि। इत्र चढ़ाएं.
अक्षतान् समर्पयामि। चावल चढ़ाएं.
पुष्पं समर्पयामि। फूल चढ़ाएं
धूपम आघ्रापयामि। धूप जलाएं
दीपकं दर्शयामि। दीपक की पूजा करें, आरती घुमाएं
नैवेद्यं निवेद्यामि। प्रसाद चढ़ाएं
आचमनीयं जलं समर्पयामि। अपने आसन के आसपास पानी छोड़ें
ऋतुफलं समर्पयामि। फल चढ़ाएं,
ताम्बूलं समर्पयामि। पान चढ़ाएं
दक्षिणा समर्पयामि। चांदी-सोने के सिक्के, रुपए-पैसे चढ़ाएं।
कर्पूर नीराजनं दर्शयामि | कर्पूर जलाकर आरती करें
नमस्कारं समर्पयामि। नमस्कार करना चाहिए.