गणेश चतुर्थी व्रत 2024 (Ganesh Chaturthi Vrat 2024)


कृष्ण पक्ष चतुर्थी 2024, माघ माह (Krishna Paksha Chaturthi 2024, Magh Month)

chaturthi1 श्री गणेश चतुर्थी के दिन श्री विध्नहर्ता की पूजा- अर्चना और व्रत करने से व्यक्ति के समस्त संकट दूर होते है. इस माह में यह चतुर्थी सोमवार के दिन रहेंगी. चतुर्थी के दिन एक समय रात्री को चंद्र उदय होने के पश्च्यात चंद्र उदित होने के बाद भोजन करे तो अति उत्तम रहता है. तथा रात में चन्द्र को अर्ध्य देते समय नजरों को नीचे की ओर रखा जाता, इस दिन चन्द दर्शन करना शुभ नहीं माना जाता है.


गणेश चतुर्थी व्रत का महत्व (Importance of Ganesh Chaturthi)

श्री गणेश चतुर्थी का उपवास जो जन पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ करता है, उस जन की बुद्धि और ऋषि-सिद्धि की प्राप्ति होने के साथ-साथ जीवन में आने वाली विध्न बाधाओं का भी नाश होता है.


चतुर्थी तिथि कि विशेषता (Importance of Chaturthi Date)

सभी तिथियों में चतुर्थी तिथि श्री गणेश को सबसे अधिक प्रिय है. वर्ष 2024 में आने वाली चतुर्थी की तिथियां निम्न प्रकार रहेगी.


दिनाँक दिन हिन्दु माह
14 जनवरी रविवार पौष माह शुक्ल पक्ष
13 फरवरी मंगलवार माघ माह, शुक्ल चतुर्थी
13 मार्च बुधवार फाल्गुन माह, शुक्ल चतुर्थी
09 अप्रैल रविवार वैशाख माह कृष्ण पक्ष
12 अप्रैल शुक्रवार चैत्र माह शुक्ल पक्ष
11 मई शनिवार वैशाख माह शुक्ल पक्ष
10 जून सोमवार ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष
09 जुलाई मंगलवार आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष
08 अगस्त बृहस्पतिवार श्रावण माह शुक्ल पक्ष
07 सितंबर शनिवार भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष
06 अक्टूबर रविवार आश्विन माह शुक्ल पक्ष
05 नवंबर मंगलवार कार्तिक माह शुक्ल पक्ष
05 दिसंबर बृहस्पतिवार मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष

विशेष- गणेश चतुर्थी के दिन, चन्द्र दर्शन वर्जित होता है, इस दिन चन्द्र दर्शन करने से व्यक्ति पर झूठे कलंक लगने की आंशका रहती है. इसलिये यह उपवास को करने वाले व्यक्ति को अर्ध्य देते समय चन्द्र की ओर न देखते हुए, नजरे नीची कर अर्ध्य देना चाहिए.