देव उठनी एकादशी : श्री हरि सहित देवताओं के जागने का समय

देव उठनी एकादशी : श्री हरि सहित देवताओं के जागने का समय
देव उठनी एकादशी, कार्तिक माह में आने वाली एकादशी है जो साल भर आने वाले सभी एकादशियों में कुछ विशेष स्थान रखती है. मान्यताओं के अनुसार देव उठनी एकादशी के दिन विष्णु भगवान जागते हैं और सृष्टि को संभालते हैं. इस के अलावा इसे देवताओं के उठने का समय भी माना गया है जिस कारण इसे देवउठनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.

सभी एकादशियों में से यह एकादशी बहुत ही शुभ और अत्यंत फलदायी एकादशी है. देव उठनी एकादशी को देव उठनी एकादशी, देवउठन एकादशी आदि नामों से जाना जाता है. वैष्णव संप्रदाय में एकादशी तिथि को बहुत ही शुभ समय माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार देव उठनी एकादशी के दिन से ही सभी धार्मिक कार्य शुरू हो जाते हैं.

देव उठनी एकादशी कब है ?
देव उठनी एकादशी 1/2 नवंबर 2025 को मनाई जाएगी.
देवउठनी एकादशी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन मनाते हैं.
देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ देवता जागते हैं
देवउठनी एकादशी से शुरु होते हैं विवाह जैसे मांगलिक कार्य.

देव उठनी एकादशी शुभ मुहूर्त
उठनी एकादशी के समय को अबूझ मुहूर्त का समय भी माना जाता है. अबूझ मुहूर्त एक ऐसा समय होता है जिसमें आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. इस दिन से ही सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य जैसे सगाई, विवाह, गृह प्रवेश, नए कार्यों की शुरुआत इसी दिन की जाती है. मान्यता है कि भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु चार माह के लिए क्षीर सागर में शयन करते हैं. इस चार माह की अवधि में मांगलिक कार्य भी नहीं किए जाते हैं. जिस दिन भगवान चार माह के बाद जागते हैं, उसे देव एकादशी कहते हैं.

देव उठनी एकादशी तुलसी विवाह
देवोत्थान एकादशी पर तुलसी विवाह भी आयोजित किए जाते हैं. तुलसी पूजन का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पूरे भारत में मनाया जाता है. इस दिन का विशेष प्रभाव होता है. ऐसा कहा जाता है कि कार्तिक मास की एकादशी के दिन तुलसी विवाह करने वाले व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.

देवोत्थान एकादशी के दिन महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान करती हैं और फिर कार्तिक शुक्ल एकादशी को शालिग्राम और तुलसी का विवाह संपन्न कराती हैं. इस दिन तुलसी विवाह पूरे विधि-विधान से करना चाहिए, गीत गाने चाहिए और एक सुंदर मंडप बनाना चाहिए. मंडप में विवाह संपन्न होता है. विवाह के समय महिलाएं मंगल गीत और भजन गाती हैं.

देव उठनी एकादशी कथा
देव उठनी से संबंधित एक कथा इस प्रकार है. जब भगवान श्री कृष्ण की पत्नी सत्यभामा को अपने प्रेम और सौंदर्य पर बहुत गर्व हो जाता है, तो भगवान कृष्ण उसे सबक सिखाने का निर्णय लेते हैं. भगवान उसे विनम्र बनाने के लिए एक लीला रचते हैं. एक दिन नारद जी उनके निवास स्थान पर आते हैं. सत्यभामा ने उनसे कहा कि अगले जन्म में भी वह भगवान कृष्ण को अपने पति के रूप में चाहती हैं. नारद ने उनसे कहा कि यदि वह इस जन्म में अपनी प्रिय वस्तु दान करेंगी तो यह अवश्य संभव होगा.

नारद ने सत्यभामा से कहा कि चूंकि श्री कृष्ण तुम्हें सबसे प्रिय हैं, इसलिए तुम्हें उन्हें मुझे दे देना चाहिए, फिर अगले जन्म में तुम्हें वे अवश्य प्राप्त होंगे. सत्यभामा ने उनकी बात मान ली और श्री कृष्ण को नारद के साथ जाने दिया. जब नारद वहां पहुंचे तो उन्होंने श्री कृष्ण को अपने साथ ले जाने का निर्णय लिया. श्री कृष्ण जी को साथ ले जाने के लिए जब रुक्मिणी जी रुक्मिणी जी को रोकती हैं तो अन्य रानियां उन्हें रोकती हैं. इस पर नारद जी कहते हैं कि यदि उन्हें कृष्ण के बराबर स्वर्ण और रत्न प्राप्त हो जाएं तो वे कृष्ण को साथ नहीं ले जाएंगे. तराजू के एक पलड़े पर श्री कृष्ण बैठते हैं और दूसरे पलड़े में सभी आभूषण रखते हैं, लेकिन पलड़ा बिल्कुल भी नहीं हिलता. अंत में रुक्मिणी जी तुलसी की टहनी को पलड़े पर रखती हैं. पलड़ा तुरंत बराबर हो जाता है. नारद जी अपने वचनों के अनुसार भगवान कृष्ण को छोड़कर तुलसी की टहनी को साथ ले जाते हैं. तुलसी के कारण रानियों का सौभाग्य सुरक्षित रहा. इसलिए इस दिन व्रत रखा जाता है और तुलसी जी की पूजा की जाती है.

देव उठनी एकादशी का महत्व
कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी का महत्व कई पौराणिक ग्रंथों में बताया गया है. देवोत्थानी एकादशी के दिन भगवान जागते हैं. परंपरागत रूप से चार माह की अवधि में जो कार्य नहीं किए जा सके थे, वे सभी अब किए जाते हैं. एक प्रचलित कथा के अनुसार, भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु ने शंखासुर नामक अजेय राक्षस से युद्ध किया था. युद्ध में भगवान विष्णु ने शंखासुर का वध कर दिया था. हालांकि, लंबे युद्ध ने भगवान को काफी थका दिया था और इसलिए वे अपनी थकान दूर करने के लिए सो जाते हैं. वे चार माह की अवधि के लिए सोते हैं. जिस दिन वे चार माह के बाद जागते हैं, उसे देवोत्थानी एकादशी कहते हैं. इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने का विशेष महत्व है.

कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवोत्थान, तुलसी विवाह और भीष्म पंचक एकादशी जैसे कई अन्य नामों से भी मनाया जाता है. दिवाली के बाद आने वाली इस एकादशी को उठनी एकादशी भी कहते हैं. भगवान विष्णु को जगाने के लिए भगवान उठनी एकादशी के दिन से ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु क्षीर सागर में सोए हुए हैं. देवउठनी एकादशी के साथ ही गृह प्रवेश, नींव मुहूर्त, यज्ञोपवीत, देव प्रतिष्ठा आदि शुभ कार्य भी शुरू हो जाते हैं. इन चार दिनों तक वैष्णव मंदिरों और घरों में तुलसी विवाह भी मनाया जाता है.

देव उठनी एकादशी पूजा अनुष्ठान
देव उठनी एकादशी तब होती है जब श्री विष्णु जागते हैं. पद्मपुराण में इस एकादशी का महत्व वर्णित है.
श्री हरि-उठनी एकादशी का व्रत और पूजन करने से भक्त को एक हजार अश्वमेध यज्ञ और सौ राजसूय यज्ञ के बराबर फल मिलता है.
इस पुण्यदायी एकादशी पर पूरे विधि-विधान से व्रत करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.
भक्त इस दिन पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ जप-तप, स्नान-दान, होम आदि करते हैं
देवउठनी एकादशी पूजा में कभी न खत्म होने वाले पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन भक्त को अपने सभी आध्यात्मिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए.

श्री विष्णु की षोडशोपचार विधि से पूजा की जाती है. भगवान को अनेक प्रकार के फल और पुष्प अर्पित किए जाते हैं. इस दिन यदि संभव हो तो व्रत रखना चाहिए. अन्यथा एक बार फलाहार ग्रहण कर भगवान की पूजा करनी चाहिए. इस एकादशी में जागरण किया जाता है. इस दिन श्री हरि कीर्तन का आयोजन करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. चतुर्मास जिसे चौमासा भी कहते हैं, में रुके हुए कार्यों को फिर से शुरू किया जा सकता है. देवोत्थान एकादशी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है.

This entry was posted in Ekadashi, Fast, Festivals, Hindu Gods, Hindu Rituals and tagged , , . Bookmark the permalink.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *