शारदीय नवरात्र तिथि 2025 | Sharad Navratri Dates 2025 | Ashwin Navratri Dates in 2025

शारदीय नवरात्रों का विशेष महत्व रहता है, यह भक्तों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है. देवी दुर्गा जी की पूजा प्राचीन काल से ही चली आ रही है, भगवान श्री राम जी ने भी विजय की प्राप्ति के लिए माँ दुर्गा जी की उपासना कि थी. ऐसे अनेक पौराणिक कथाओं में शक्ति की अराधना का महत्व व्यक्त किया गया है. इसी आधार पर आज भी माँ दुर्गा जी की पूजा संपूर्ण भारत वर्ष में बहुत हर्षोउल्लास के साथ की जाती है.

नौ दिनों तक चलने नवरात्र पर्व में माँ दुर्गा के नौ रूपों क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री देवी की पूजा का विधान है. आश्विन माह में आने वाले इन नवरात्रों को ‘शारदीय नवरात्र’ कहा जाता है. नवरात्र के इन प्रमुख नौ दिनों में लोग नियमित रूप से पूजा पाठ और व्रत का पालन करते हैं. दुर्गा पूजा के नौ दिन तक देवी दुर्गा का पूजन, दुर्गा सप्तशती का पाठ इत्यादि धार्मिक किर्या कलाप संपन्न किए जाते हैं.

घट स्थापना | Ghat Establishment

इस वर्ष 2025 को शारदीय नवरात्रों का आरंभ 22 सितंबर , आश्चिन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारम्भ होगा. दुर्गा पूजा का आरंभ घट स्थापना से शुरू हो जाता है. घट स्थापना मुहूर्त का समय सोमवार 22 सितंबर 2025 को प्रात:काल 06:21  से 10:12 तक है. घटस्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त प्रात:काल 11:44 से 12:30  तक रहेगा.

आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन प्रात: स्नानादि से निवृत हो कर संकल्प किया जाता है. व्रत का संकल्प लेने के पश्चात ब्राह्मण द्वारा या स्वयं ही मिटटी की वेदी बनाकर जौ बौया जाता है. इसी वेदी पर घट स्थापित किया जाता है. घट के ऊपर कुल देवी की प्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन किया जाता है. तथा "दुर्गा सप्तशती" का पाठ किया जाता है. पाठ पूजन के समय दीप अखंड जलता रहना चाहिए.

नवरात्र तिथि | Dates of Navratra

  • पहला नवरात्र - प्रथमा तिथि, 22 सितंबर  2025, दिन सोमवार.
  • दूसरा नवरात्र - द्वितीया तिथि, 23 सितंबर 2025, दिन मंगलवार.
  • तीसरा नवरात्र - तृतीया तिथि, 24 सितंबर 2025, दिन बुधवार.
  • चौथा नवरात्र - चतुर्थी तिथि, 25 सितंबर 2025, दिन बृहस्पतिवार. 
  • पांचवां नवरात्र - पंचमी तिथि , 26 सितंबर 2025, दिन शुक्रवार . 
  • छठा नवरात्र - षष्ठी तिथि, 27 सितंबर 2025, दिन  शनिवार
  • सातवां नवरात्र - सप्तमी तिथि, 28  सितंबर 2025, दिन रविवार . 
  • आठवां नवरात्र - अष्टमी तिथि, 29 सितंबर 2025, दिन सोमवार .
  • नौवां नवरात्र - नवमी तिथि, 30 सितंबर 2025, दिन मंगलवार.
  • दशहरा - दशमी तिथि, 01 अक्तूबर 2025, दिन बुधवार .