कन्नड़ हनुमान जयंती : मार्गशीर्ष माह में क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती

मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि को हनुमान जयंती भी मनाई जाती है. इस त्योहार को हनुमान व्रतम के नाम से भी जाना जाता है. कन्नड़ हनुमान जयंती मुख्य रूप से कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अन्य हिस्सों में धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करने का विधान है.

पंचांग की बात करें तो हनुमान जयंती कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. लेकिन कन्नड़ पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती अगहन मास की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है. जानिए कन्नड़ हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

कन्नड़ हनुमान जयंती व्रतम

ऐसा माना जाता है कि हनुमान मंत्र का जाप करके भगवान हनुमान की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं. विधि-विधान से व्रत करने वाले व्यक्ति को जीवन के सभी पापों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन हनुमान ने रावण की लंका भी जलाई थी. हनुमान जयंती के दिन भक्त अपनी शक्ति के अनुसार सिंदूर, लाल वस्त्र, चंदन, फूलों की माला आदि चढ़ाते हैं.

भगवान हनुमान को नारियल और पेड़ों के टुकड़े चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं. साथ ही, भोग में दाख-चूरमा का उपयोग किया जाता है. केले आदि जैसे फल चढ़ाए जाते हैं. कपूर से आरती की जाती है. भगवान को प्रणाम किया जाता है, उनकी पूजा की जाती है और फिर भजन, कीर्तन और जागरण किए जाते हैं.

मार्गशीर्ष माह में क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती

कन्नड़ हनुमान जयंती  भगवान हनुमान जी की पूजा का विशेष समय होता है. इस समय के दौरान कर्नाटक और तमिलनाडु में इसे बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लोग भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और इस दिन को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं. यह त्योहार मुख्य रूप से कर्नाटक और तमिलनाडु में मनाया जाता है. हनुमान जयंती का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है.

उत्तर भारत में यह दिन चैत्र माह में भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, लेकिन दक्षिण भारत में यह दिन अलग-अलग महीनों में अलग-अलग दिनों पर मनाया जाता है. इस बार इसे कन्नड़ हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाएगा. भक्त इस शुभ दिन पर भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद लेने के लिए हनुमान मंदिर भी जाते हैं.

कन्नड़ हनुमान जयंती 2025: समय मुहूर्त 

इस वर्ष 3 दिसंबर, 2025 को मनाया जाएगा. भक्त प्रार्थना करते हैं, हनुमान मंदिर जाते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं. भगवान हनुमान अपनी अपार शक्तियों और ताकत के लिए जाने जाते हैं, जिनकी पूजा के अनुष्ठानों में पवित्र स्नान करना, माला और मिठाई चढ़ाना, हनुमान चालीसा का पाठ करना, व्रत रखना इत्यादि शामिल होता है. 

मार्गशीर्ष माह में भगवान हनुमान जी की पूजा का महत्व 

भगवान हनुमान अष्ट चिरंजीवी में से एक हैं जो अमर हैं और अभी भी इस धरती पर अपना अस्तित्व बनाए हुए हैं. वे आठवीं सिद्धि और नौ निधि के स्वामी हैं और यह वरदान उन्हें देवी सीता ने दिया था. वे कहीं भी जाने की क्षमता रखते हैं, उनके पास बहुत सारी शक्तियाँ हैं और हनुमान जी जितना शक्तिशाली कोई नहीं है. अधिकांश पहलवान हनुमान जी जैसी शक्ति और ताकत पाने के लिए भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और हमेशा उनका आशीर्वाद लेते हैं.

भगवान हनुमान पिता केसरी और माता अंजना के पुत्र हैं. उनकी माँ उन्हें बचपन में सुंदर कहकर बुलाती थीं. जो लोग सोचते हैं कि उनका जीवन बहुत कष्टमय है और वे बहुत सारी समस्याओं से पीड़ित हैं और उन्हें अपना रास्ता नहीं मिल रहा है, उन्हें पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ हनुमान जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है.

कन्नड़ हनुमान जयंती पूजा नियम

हनुमान जयंत के शुभ अवसर पर भक्त सुबह जल्दी उठते हैं और पवित्र स्नान करते हैं. वे लकड़ी के तख्ते पर भगवान हनुमान की मूर्ति रखते हैं और देसी घी का दीया जलाते हैं और माला और बूंदी के लड्डू जैसी मिठाइयाँ चढ़ाते हैं. हनुमान चालीसा, सुंदर कांड और रामचरितमानस का पाठ करते हैं. कई भक्त इस दिन उपवास रखते हैं और आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर जाते हैं.  

भक्ति और विश्वास के साथ भगवान हनुमान की पूजा करनी चाहिए. पूजा करते समय तेल में सिंदूर मिलाकर भगवान को अर्पित किया जाता है. हनुमान जयंती पर भक्त लाल रंग के वस्त्र, ध्वज, सिंदूर आदि चढ़ाते हैं. भगवान हनुमान को भोग लगाया जाता है, जिसमें फल, लड्डू, गेहूं का चूरमा आदि शामिल होते हैं. 

शाम को सुंदरकांड का पाठ करते हुए मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव ने मां अंजना के गर्भ से भगवान हनुमान का जन्म लिया था. शास्त्रों के अनुसार इस दिन पवित्र स्नान, दान और अन्य धार्मिक कार्यों का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इस पूरे महीने धार्मिक कार्य करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. कुछ स्थानों पर लोग भगवान लक्ष्मी नारायण को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं. इस दिन कई जगहों पर मेले लगते हैं. यह व्रत हर आयु वर्ग के लोग रख सकते हैं. इस व्रत को रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भगवान हनुमान जीवन के सभी प्रकार के कष्टों और समस्याओं को दूर करते हैं.