जगद्धात्री पूजा कब मनाई जाएगी और इसका महत्व क्या है
जगद्धात्री पूजा: देवी दुर्गा का स्वरुप
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में देवी दुर्गा के एक स्वरुप का पूजन जगद्धात्री पूजा के नाम से किया जाता है. जगद्धात्री पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. यह पूजा चार दिनों तक चलती है. यह त्यौहार मुख्य तौर पर पश्चिम बंगाल में मनाए जाने वाले त्यौहारों में से एक है. इस पूजा में मां दुर्गा के जगद्धात्री स्वरूप की पूजा की जाती है. . जगद्धात्री पूजा दुर्गा पूजा के एक महीने बाद मनाई जाती है. जगद्धात्री पूजा खास तौर पर बंगाल में मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के आधार पर माना गया है कि जगद्धात्री पूजा के दौरान मां दुर्गा संसार की धात्री के रूप में धरती पर आती हैं.
जगद्धात्री पूजा में सुंदर-सुंदर पंडाल सजाए जाते हैं. जगह-जगह माता रानी के पंडाल लगाए जाते हैं और मूर्तियां स्थापित की जाती हैं. इस पूजा में भक्त जोश के साथ शामिल होते हैं और मां दुर्गा की पूजा भक्ति भाव के साथ करते हैं. आइए जानते हैं इस साल जगद्धात्री पूजा कब मनाई जाएगी.
जगद्धात्री पूजा मुहूर्त
जगद्धात्री पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. इस वर्ष जगद्धात्री पूजा 31 अक्टुबर 2025 को मनाई जाएगी. यह पूजा 29 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 31 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगी.
माँ जगद्धात्री पूजा माँ दुर्गा की पूजा की तरह ही की जाती है. इस दौरान शुद्ध चित्त मन से माता का पूजन होता है. इस उत्सव में पूरे पंडाल में माँ जगद्धात्री की बड़ी प्रतिमा सजाई जाती है. देवी की मूर्ति पर फूलों की माला और लाल रंग का वस्त्र चढ़ाया जाता है. पूजा अनुष्ठान करने के बाद माता रानी को मिठाई का भोग लगाते हैं.
जगद्धात्री पूजा की शुरुआत कैसे हुई?
जगद्धात्री देवी दुर्गा का एक और रूप है और बंगाली महीने कार्तिक की शुक्ल नवमी तिथि को इसकी पूजा की जाती है. देवी जगद्धात्री जो पृथ्वी को धारण करती हैं दुर्गा की तरह भक्तों को सुख देने वाली हैं. वह अपने वाहन सिंह पर विराजमान हैं जो करिंद्रसुर महागज का प्रतिनिधित्व करने वाले हाथी पर खड़ा है. जगद्धात्री पूजा की शुरुआत रामकृष्ण की पत्नी शारदा देवी ने की थी. रामकृष्ण की पत्नी भगवान के पुनर्जन्म में विश्वास करती थीं. जगद्धात्री पूजा का त्योहार माँ दुर्गा के पुनर्जन्म के रूप में मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस पूजा के दौरान मां दुर्गा धरती पर आती हैं और उनकी पूजा करने से सुख और शांति मिलती है. यह त्यौहार बंगाल के चंदन नगर क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. जगद्धात्री पूजा की तैयारी दुर्गोत्सव के पूरा होने के बाद देवी दुर्गा के प्रस्थान के साथ शुरू होती है.
जगद्धात्री पूजा विशेष नियम
हर साल दुर्गा पूजा की विजयादशमी के दिन देवी जगद्धात्री के स्थायी लकड़ी के ढांचे की पूजा (कथामोपूजो) की जाती है और यह बहुप्रतीक्षित जगद्धात्री उत्सव का आधिकारिक उद्घाटन होता है. फिर देवी की विशाल प्रतिमाओं को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होती है, यह त्यौहार बंगाली महीने कार्तिक की शुक्ल सप्तमी तिथि से शुरू होकर चार दिनों तक चलता है और इस अवधि के दौरान चंदननगर शहर उत्सव के उत्साह में डूबा रहता है. बंगाल के अन्य हिस्सों में देवी जगद्धात्री की पूजा केवल महानवमी के दिन की जाती है.
देवी जगद्धात्री का स्वरुप
देवी जगद्धात्री अपने वाहन सिंह के ऊपर विराजमान हैं और विभिन्न आभूषणों से सुसज्जित हैं. वह चतुर्भुजा यानी चार भुजाओं वाली हैं और उनके गले में पवित्र धागे के रूप में एक सर्प बंधा हुआ है. वह अपने बाएं हाथ में शंख और धनुका धनुष धारण करती हैं और अपने दाहिने हाथ में चक्राकार चक्र और पंचबाण धारण करती हैं. वह लाल रंग की साड़ी पहनती हैं और उनके रंग की तुलना उगते सूरज के रंग से की जाती है.
देवी पौराणिक महत्व
पुराणों में लिखा है कि एक बार वरुण, अग्नि, वायु और चंद्र देवताओं ने यह निर्णय लिया कि वे हिंदू देवताओं में अन्य सभी देवताओं में श्रेष्ठ हैं और उन्होंने परमेश्वर का पद प्राप्त कर लिया है. इस घोषणा के बारे में सुनकर देवी दुर्गा ने एक उज्ज्वल और जीवंत रूप प्राप्त किया और उनके सामने प्रकट हुईं. चारों देवता आश्चर्यचकित हुए और देवी के ऐसे उज्ज्वल और जीवंत रूप के पीछे का कारण जानने में असमर्थ होने के कारण उन्होंने वायु के देवता पवन देव को उनकी ओर भेजा. देवी ने पवन देव के सामने मुट्ठी भर घास लगाई और उन्हें जमीन से उखाड़ने के लिए कहा. अपने प्रबल प्रयासों के बावजूद, पवन देव मुट्ठी भर घास को जमीन से उखाड़ने में असफल रहे. फिर उन्होंने अग्नि देव के लिए रास्ता बनाया जिन्होंने घास के पत्तों को जलाने की कोशिश की और फिर से असफल रहे. अन्य देवताओं ने भी ऐसा ही किया, लेकिन देवी दुर्गा के ज्योतिर्मयी रूप द्वारा लगाए गए घास के पत्तों को तोड़ने या नष्ट करने में असफल रहे. इसलिए उन्होंने उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और देवी को एक श्रेष्ठ रूप के रूप में पूजना शुरू कर दिया और इस तरह देवी को जगद्धात्री का नाम मिला.
देवी जगद्धात्री अपने वाहन सिंह पर विराजमान हैं जो करिंद्रसुर का प्रतिनिधित्व करने वाले हाथी पर खड़ा है. देवी दुर्गा के साथ अपनी लड़ाई के दौरान, महिषासुर ने कई रूपों में खुद को छिपाया था. सबसे पहले उसने खुद को महिषासुर से सिंह में बदल लिया. जब देवी दुर्गा ने महिषासुर के सिंह रूप पर विजय प्राप्त की, तब उसने तलवार लेकर नर मानव रूप धारण किया और हमलावर देवी का सामना करना शुरू कर दिया. बंगाल में आमतौर पर देखी जाने वाली दुर्गा का स्वरूप महिषासुर का नर मानव रूप है जिसके हाथ में तलवार है. जब देवी ने राक्षस के इस मानव रूप को भी पराजित और जीत लिया, तब उसने महागज (कोरिन्द्ररूप) का रूप धारण किया जो हाथी का है. जैसे ही महिषासुर का हाथी रूप शेर पर हमला करने के लिए आगे बढ़ा, देवी ने बुरी आत्माओं पर विजय के प्रतीक के रूप में अपने हथियार से हाथी की सूंड को काट दिया.