गुरू 20 दिसम्बर 2009 को मकर राशि से निकलकर कुम्भ राशि में गोचर करने जा रहा है. गुरू इस घर में 1 मई 2010 तक रहेगा. इस दौरान आपकी राशि में गुरू की लौह स्थिति रहेगी और यह चित्रा नक्षत्र के तीसरे व चौथे चरण में गमन करेगा तथा स्वाति नक्षत्र के चारों चरण एवं विशाखा के पहले और दूसरे चरण में गोचर करेगा. गुरू का इस घर में गमन करना आपके कई मायने में आपके लिए शुभकारी रहेगा क्योंकि यह आपकी जन्म राशि से पांचवें घर में जा रहा है. इसके प्रभाव से जीवन में हर तरफ से कामयाबी व खुशी का संकेत मिल सकता है.
आजीविका (Jupiter’s Transit and Business for Libra)
कुम्भ राशि में गुरू के आने से आपको नौकरी एवं व्यवसाय में कई अच्छे अवसर प्राप्त होने के संकेत मिलते हैं. अगर प्रयास करेंगे तो आप अवसरों का पूरा पूरा लाभ उठा सकेंगे जिससे करियर की दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. आप चाहें तो नये कार्य की भी शुरूआत कर सकते हैं. आत्मविश्वास से ओत-प्रोत रहने के कारण इसमें भी आपको सफलता मिलेगी. आपकी सफलताओं के कारण लोगों से आपको सम्मान प्राप्त होगा.
आर्थिक विषय (Jupiter’s Transit and Finance for Libra)
आर्थिक क्षेत्रों में भी इन दिनों मजबूती आने के संकेत मिल रहे हैं. भाग्य का साथ मिलने के कारण लाभ के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. इन दिनों चाहें तो आप निवेश भी कर सकते हैं. इन दिनों समझदारी पूर्वक किया गया निवेश आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
पारिवारिक (Jupiter’s Transit and Family for Libra)
इन दिनों आपके परिवार में मांगलिक कार्य होने की संभावना है. अगर आप अविवाहित हैं और विवाह योग्य हो चुके हैं तो आपकी शादी हो सकती है. आपके निकट सम्बन्धियों में भी किसी की शादी की संभावना है. अगर आप विवाहित है तो आपके रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी. संतान के इच्छुक दम्पत्ति हैं तो इन दिनों आपकी यह मुराद भी पूरी हो सकती है जिससे आपकी खुशी कई गुणा बढ़ सकती है. लेकिन, इसके लिए उचित चिकित्सकीय परमर्श भी लें तो अच्छा रहेगा.
अन्य विषयों पर गुरू के घर परिवर्तन का प्रभाव
इन दिनों आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपमें धर्म व अध्यात्म के प्रति रूझान बढ़ेगा. बड़े बुजु्र्गों से आशीर्वाद मिलेगा. धार्मिक भावनाओं से प्रेरित होकर आप तीर्थयात्रा पर भी जा सकता हैं. विरोधियों पर आपकी जीत होगी. आदलती मामलों में फैसला आपके पक्ष में होगा.
उपाय (Remedies)
गुरू के इस गोचर की शुभता को बनाये रखने के लिए गुरू मंत्र का जप करना लाभकारी रहेगा. भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना भी श्रेयकर होगा.