आज इस लेख के माध्यम से पाठको को हाथ में स्थित क्रॉस और द्वीप के महत्व के बारे में बताया जाएगा. सभी चिन्हों का अपना महत्व होता है. आइए हम क्रॉस व द्वीप की स्थिति का विस्तार से अध्ययन करें. शुक्र पर्वत पर क्रॉस के चिन्ह
हस्त रेखा में हर छोटी-बड़ी रेखा और सभी प्रकार के चिन्ह अपनी एक विशेषता रखते हैं. यह चिन्ह हाथ में जिस जगह स्थित होते हैं वहाँ से संबंधित अच्छे अथवा बुरे फलों की प्राप्ति व्यक्ति विशेष को होती है. हाथों में स्थित यह