अंकों से जुडे़ माह | Months Related to the Ank in Ankshastra
जब सूर्य 21 मार्च को विषुव क्षेत्र में प्रवेश करता है तब उसे मेष राशि का आरम्भ माना जाता है. इसी प्रकार सभी बारह राशियों की गणना की जाती है. अंक गणित के अनुसार सूर्य की बारह राशियों में स्थिति वैदिक ज्योतिष से भिन्न होती है. राशिचक्र की बारह राशियों के आधार पर अंकों का निर्धारण निम्नलिखित प्रकार से होता है:-
अंक 9 | Ank 9
भचक्र की पहली राशि मेष है. 21 मार्च से 19 अप्रैल तक की समय अवधि को मेष राशि के अधिकार क्षेत्र में रखा गया है. इस समय अवधि का अंक 9 है. 9 अंक का स्वामी ग्रह मंगल है. 21 मार्च से 19 अप्रैल तक मंगल सकारात्मक प्रभाव लिए होता है. इस समय मंगल की कृपा दृष्टि बनी रहती है.
अंक 9 की दूसरी समय अवधि 21 अक्तूबर से 20 नवम्बर तक होती है. इस समय अवधि को वृश्चिक राशि के अधिकार में रखा गया है. इस राशि का स्वामी ग्रह भी मंगल है. इस समय मंगल का प्रभाव नकारात्मक माना जाता है.
20 अप्रैल से 20 मई तक की समय-अवधि को वृष राशि के अधिकार क्षेत्र में रखा गया है. वृष राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. इस समय का अंक 6 है. इस समय शुक्र की कृपादृष्टि सकारात्मक प्रभाव वाली होती है.
अंक 6 की दूसरी समय अवधि 21 सितम्बर से 20 नवम्बर तक मानी जाती है. इस समय अवधि को तुला राशि के अधिकार क्षेत्र में रखा गया है. तुला राशि तथा संख्या 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है, जिसका प्रभाव नकारात्मक होता है.
अंक 5 | Ank 5
21 मई से 20 जून तक की समय अवधि को मिथुन राशि के अधिकार क्षेत्र में रखा गया है. इस समय अवधि का अंक 5 है. मिथुन राशि तथा संख्या 5 का स्वामी ग्रह बुध है. इस अवधि में बुध का असर सकारात्मक तथा शुभ होता है.
अंक 5 की दूसरी समयावधि 21 अगस्त से 20 सितम्बर तक है. इसकी राशि कन्या है. कन्या राशि तथा अंक 5 का स्वामी ग्रह बुध है. इस समय अवधि पर क्रूर बुध की दृष्टि बनी रहती है. इसलिए इस समय को नकारात्मक माना जाता है.
अंक 2 तथा 7 | Ank 2 and Ank 7
भचक्र पर 21 जून से 20 जुलाई का समय, 2 तथा 7 अंकों के अधिकार क्षेत्र में आता है. इस समय को कर्क राशि के अधिकार क्षेत्र में रखा गया है. इस समय अवधि को दो अंक प्रदान किए गए हैं. इन दोनों अंकों - 2 तथा 7 और कर्क राशि का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है. इस समय अवधि में चन्द्रमा का प्रभाव सकारात्मक रहता है.
अंक 1 तथा 4 | Ank 1 and Ank 4
21 जुलाई से 20 अगस्त तक की समय अवधि को सिंह राशि के अधिकार क्षेत्र में रखा गया है. इस समय अवधि के अन्तर्गत दो अंक, 1 तथा 4 आते हैं. सिंह राशि, 1 तथा 4 अंक का स्वामी ग्रह सूर्य है. इस समय में सूर्य का प्रभाव सकारात्मक रहता है.
अंक 3 | Ank 3
21 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक की समय अवधि अंक 3 के अधिकार क्षेत्र में आती है. इस समय अवधि तथा अंक 3 की राशि धनु है. इस राशि तथा अंक 3 का स्वामी ग्रह गुरु है. इस समय गुरु का प्रभाव सकारात्मक माना जाता है.
अंक 3 का दूसरा काल 21 फरवरी से 20 मार्च तक का होता है. इस समय की राशि मीन होती है. मीन राशि का स्वामी ग्रह भी गुरु होता है. इस समय गुरु का नकारात्मक प्रभाव रहता है.
अंक 8 | Ank 8
21 दिसम्बर से 20 जनवरी तक की समय अवधि अंक 8 के अधिकार में आती है. इस समय की राशि मकर है. इस समय, मकर राशि तथा अंक 8 का स्वामी ग्रह शनि है. इस समय शनि का सकारात्मक प्रभाव रहता है.
अंक 8 का दूसरा समय 21 जनवरी से 20 फरवरी तक रहता है. इस अवधि की राशि कुम्भ मानी गई है. कुम्भ राशि, इस समय अवधि तथा अंक 8 का स्वामी ग्रह शनि है. इस समय शनि का प्रभाव नकारात्मक रहता है.
और आर्टिकल पढ़ें
- ⚫ मास्टर नंबर (विशिष्ट अंक) | What is the Impact of Master Ank (Special Ank) on Your Life
- ⚫ अंक एक का महत्व | Importance of Number 1
- ⚫ अंक शास्त्र में हार्ट नंबर का महत्व | Importance of Heart Number in Numerology
- ⚫ अंक शास्त्र और प्रेम संबंध | Ankshastra and Love Relationship
- ⚫ अंक शास्त्र और स्वास्थ्य | Ankshastra and Health -Part 1