अंकशास्त्र में अंक 6 का महत्व | Importance of Number 6 in Numerology | Number 6 in Numerology
अंकशास्त्र में हर अंक एक विशेष ऊर्जा का प्रवाह करता है. हर अंक के अपने कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होते हैं. जन्म के समय हर बच्चे के साथ कुछ खास ऊर्जा आती हैं. जिनके आधार पर वह जीवन में सफलता अथवा विफलता पाता है. इसके अलावा जन बच्चे का नाम रखा जाता है तब उसके नाम का प्रभाव भी उसके जीवन में बहुत ज्यादा महत्व रखता है. आज हम अंक छ्: के बारे में बातचीत करेगें. जीवन से जुड़े सभी पहलुओ पर रोशनी डालने का प्रयास किया जाएगा. इस अंक का स्वामी ग्रह शुक्र माना गया है और शुक्र का संबंध कला से जोड़ा जाता है.
अंक छ्: के प्रभाव से आपका सकारात्मक पहलू | Positive Traits of Number 6
इस अंक पर शुक्र का प्रभाव होता है और शुक्र कला का प्रतिनिधित्व करता है. इसलिए इस अंक के प्रभावस्वरुप आपके भीतर कलात्मकता का वास होगा. आपको कलात्मक चीजों से बहुत प्यार होगा. आप सौन्दर्य के पुजारी होगें. आपको रचनात्मक चीजो में ज्यादा दिलचस्पी रह सकती है अर्थात जिसमें आपको कुछ करने का मौका मिल रहा हो.
आप एक संतुलित व सौम्य प्रवृति के व्यक्ति होते हैं. आप ना तो सुख और ना ही दुख को ही ज्यादा प्रकट करते हैं. आपकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि मानव सेवा में आपको आनंद का अनुभव होता है और दूसरो के कल्याण के बारे में आप ज्यादा विचार करते हैं. सदा सहायता के लिए तैयार रहते हैं. आपको अपने घर से बहुत लगाव व प्यार होगा और आप घरेलू व्यक्ति हो सकते हैं. अपने माता - पिता के लिए समर्पण का भाव होगा. आप उदार हृ्दय व्यक्ति होते हैं और हर जगह सामंजस्य स्थापित करके चलते हैं.
आपके अपने कुछ विचार होते है जिन्हें आप जीवन में निर्धारित करके चलते हैं और कभी उनमें बदलाव नही करते हैं. जो नियम आपने एक बार बना लिए तो बना लिए. आप एक जिम्मेवार, भरोसेमंद और निष्ठावान व्यक्ति होते हैं. आपके ऊपर आँख मूंदकर विश्वास किया जा सकता है.
अंक छ्: की विशेषताएँ | Characteristics of Number 6
अब हम अंक छ्: की मुख्य विशेषताओ के बारे में बात करेगें. इस अंक को सर्वोत्तम अंक माना गया है क्योकि इसमें इसके भाजक अंक 1,2 और 3 का भी समावेश पाया जाता है. इसका अर्थ यह हुआ कि अंक छ्:, एक, दो और तीन से भाग हो जाता है. इस प्रकार इन तीनो अंको के गुण भी इसमें आ जाते हैं.
इस प्रकार अंक छ्: में अंक 1 के नेतृत्व की भावना, 2 अंक से सहयोग की भावना तथा अंक तीन से रचनात्मकता मिलती है. तीनो ही अंको की विशेषताएँ एक साथ इसमें शामिल हो जाती है. यह अंक आपके जीवन के लिए ईश्वरीय देन होती है जो आपको एक धरोहर के रुप में मिलता है.
आप ऊर्जा के भंडार होते हैं और सभी के लिए जिम्मेवारी उठाने को सदा तैयार रहते हैं. आप जहाँ भी जाते हैं वहाँ आपकी मौजूदगी से सारा माहौल प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बदल जाता है. आप सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बन जाते हैं और अपनी जिम्मेवारियों को जीवन भर निभाने का प्रयास करते हैं, कभी भी उनसे भागने का प्रयास नहीं करते हैं.
आप दूसरो के मनोभावो को समझते हुए आवश्यकता पड़ने पर उनका मनोरंजन करते हैं व मानसिक रुप से चिकित्सा प्रदान करते हैं, इससे व्यक्ति स्वयं को हलका महसूस करता है. आपकी आत्मा व शरीर दोनो ही भगवान के प्रति समर्पण की भावना रखते हैं. आप ईश्वर के प्रति पूर्ण आस्था रखते हैं.
अंक छ्: के प्रभाव से आपका व्यवसाय | Career Prospects of Number 6
इस अंक के अन्तर्गत आने वाले व्यवसायो की बात करते हैं. शारीरिक रुप से आप मजबूत व बली होते हैं लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप शारीरिक श्रम करेगें. आप अपनी बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता के गुण के आधार पर किसी अथॉरिटी में पद प्राप्त कर सकते हैं.
आपको भावनात्मक अथवा आध्यात्मिकता से जुड़े विषयो पर लेख लिखने की लालसा रह सकती है. इसलिए आप इस क्षेत्र में लेख लिखने का काम भी कर सकते हैं. आप अध्यापन संबंधित क्षेत्र को भी अपना व्यवसाय बना सकते हैं. धार्मिक क्षेत्र में अथवा दार्शनिक क्षेत्र में भी आपका व्यवसाय हो सकता हैं.
आप मंत्री पद पर निर्वाचित हो सकते हैं, वैज्ञानिक या अन्य किसी उच्च पद पर कार्यरत हो सकते हैं. आपका अंक छ्: है और यह अंक सौन्दर्य का भी प्रतिनिधित्व करता है इसलिए आप सौन्दर्य प्रसाधन, भोग विलास की वस्तुओ, रेस्तरां, क्लब आदि के व्यवसाय में भी सफल हो सकते हैं. आप सिंचाई विभाग, खनन अर्थात खदानो से संबंधित काम, बागवानी, जीवजंतुओ से संबंधित काम अथवा शिपिंग से संबंधित काम भी कर सकते हैं.
आपका निजी जीवन और अंक छ्: | Personal Life and Number 6
इस अंक में अब आपके निजी जीवन पर कुछ रोशनी डालने का प्रयास किया जाएगा. आपके जीवन का सबसे बड़ा गुण सभी से प्रेम करना है, न्याय करना और जीवन में सामंजस्य व एकरसता बनाए रखना है. आप अपनी सीमाओ से भी परे जाकर भी प्रेम बांटते हैं और यही अपेक्षा आप अपने वैवाहिक जीवन व पारीवारिक जीवन से भी करते हैं.
रिश्तेदार व मित्रो के लिए आप अत्यधिक भरोसे के व्यक्ति होते हैं. आप कभी भी किसी के भरोसे का खून नहीं करते हैं. सबसे ज्यादा भरोसेमंद आप अपने जीवनसाथी के लिए सिद्ध होते हैं. जो आपसे विवाह करता है वह स्वयं को खुशनसीब समझता है. आप अपने माता-पिता और परिवार के प्रति सभी उत्तरदायित्वो और कर्त्तव्यो का निर्वाह बखूबी करते हैं और बहुत बार आप इन जिम्मेदारियों में इतने उलझ जाते हैं कि आप विवाह तक नहीं करते हैं.
अंक छ्: के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि जब तक उन्हें प्यार व सकारात्मक वातावरण नहीं मिलता वह सफल नही हो पाते हैं. आपको सफल होने के लिए अनुकूल वातावरण व दुलार की जरुरत होती है.
आपको अपनी सेवाओ तथा त्याग के बदले जीवन में सच्चा प्रेम अवश्य मिलता है चाहे वह आपको देर से ही मिले लेकिन मिलता जरुर है. धन संबंधी मामलो में आप ईमानदार ही होते हैं लेकिन कभी गलती से आप बेईमानी करने की सोचते भी हैं तो आप असफल ही होते हैं. आप इस संसार को भगवान की देन हैं जो मानव सेवा के लिए सदा तत्पर रहते हैं और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में भी आप ऊँचाईयों को छूते हैं.
अंक छ्: और आपके जीवन के नकारात्मक पहलू | Negative Traits of Number 6
आइए अंत में हम आपके अंदर छिपी कुछ नकारात्मक बातो के बारे में बात करते हैं वैसे तो बहुत कम ही लोग होते हैं जो अपने अवगुणो को स्वीकारते हैं. आप अत्यधिक त्याग और समर्पण की भावना से सदा ही ओत प्रोत रहते हैं. आपकी यह भावना ही आपको बहुत बार परेशान कर देती है.
अपने कर्तव्यो के प्रति अधिक झुकाव होने से परेशानी तो होती है लेकिन आप परवाह नहीं करते हैं और अपनी खुशियों का गला घोंटकर रखते हैं. आप दूसरो के लिए खुद से समझौते करते हैं और परिवार के लिए सदा हाजिर रहते हैं. इस कारण आपके पास अपने लिए समय ही नहीं बचता है.
कई बार जब इच्छाएँ आप पर हावी हो जाती हैं तो आप बात का बतंगड़ बना देते है. उस समय आप बेकार की आधारहीन बाते करते हैं और अपने हठी व अक्खड़पन का परिचय देते हैं. आपकी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आप बहुत बार दूसरे की चापलूसी भी कर सकते हैं.
और आर्टिकल पढ़ें
- ⚫ अंकशास्त्र में अंक 7 का महत्व | Importance of Number 7 in Numerology | Number 7 in Numerology
- ⚫ अंक शास्त्र के अनुसार गाड़ी और मोबाईल नंबर | Car and Mobile Number as per Numerology
- ⚫ अंकशास्त्र में अंक 8 का महत्व | Importance of Number 8 in Numerology | Number 8 in Numerology
- ⚫ अंको के आधार पर मिलान | Match making on the Basis of Numerology
- ⚫ जन्म दिन नंबर 10 | Birthday Number 10 | Meaning of Your Birthday Number