नामांक 3 |What is the Impact of Namank 3 on Your Life
नामांक की गणना अंग्रेजी के अक्षरों को दिये गये अंकों के आधार पर ही की जाती रही है. अंकशास्त्री नामांक की गणना इसी तरीके से करते हैं. नामांक कि गणना के लिए कीरो पद्धति, सेफेरियल पद्धति तथा पाइथागोरस पद्धति का उपयोग किया जाता है, नामांक जीवन में आवश्यक बदलाव ला सकते हैं और हमारे जीवन को आशावादी दिशा प्रदान कर सकते है. इनके द्वारा हमें सफलता की दिशा मिलती है.
अपना नामांक जानने के लिये सर्वप्रथम आप अपना नाम अंग्रेजी में लिखें. मान लें कि आपका नाम राहुल है. इसे अंग्रेजी में RAHUAL लिखें. इसके बाद नीचे दिये गये क्रम अनुसार इन Alphabate के नम्बर को लिख कर अंकों को जोड़ें.
R = 2, A = 1, H = 8, U = 6, A = 1, L = 3
अब इन अंकों को जमा करें = 2 + 1 + 8 + 6 + 1 + 3 = 21
2 + 1 = 3
कुल योग = 3 बनता है, अत: आपका नामांक 3 होगा.
नामांक 3 की स्वभावगत विशेषताएँ | Behaviour and Qualities of Namank 3
नामांक 3 को अंक शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस नामांक वाले व्यक्ति साहसी और महत्वाकांक्षी होते हैं. इस नामांक वालों की अपने मूलांक वालों से अच्छी मित्रता होती है तथा यही अंक इनके लिये लाभदायक भी रहता है.
नामांक 3 के व्यक्तियों का स्वभाव सरल, स्पष्ट होता है इनमें साहस और महत्वाकांक्षा का अदभुत संगम देखा जा सकता है. अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए नामांक 3 वाले व्यक्ति खूब प्रयत्न करते हैं तथा सफलता के उच्च शिखर को पाने के लिए प्रयासरत रहते हैं.
नामांक 3 वाला जातक जो भी कार्य-क्षेत्र चुनता है उसमें वह उच्च शिखर तक पहुँचता है. विश्वसनीयता तथा उत्तरदायित्व से युक्त कामों को करने में यह लोग पूर्ण निष्ठा का पालन करते हैं. लोग इनकी ईमानदारी और सच्चाई से बहुत प्रभावित होते हैं. कर्तव्य-पालन के प्रति यह लोग बहुत ही निष्ठावान होते है तथा यह सभी के समक्ष अच्छा स्थान पाते हैं.
नामांक तीन वाले लोग अधिकतर किसी के भी अधीन कार्य करना पसंद नहीं करते. वह अपने कामों में किसी और का हस्तक्षेप सहन नहीं कर पाते. अपने कार्यों को अपनी ज़िम्मेदारी के साथ पूर्ण क्षमता से निभाने का प्रयास करने की चाह रखते हैं. यह लोग हमेशा उच्च कार्यों तथा बेहतरीन कार्य करने की इच्छा रखते हैं तथा ऊँचे पदों को पाने की चाह रखते हैं.
नामांक 3 वालों को मान सम्मान तथा सामाजिक मर्यादा का ख्याल रहता है. नामांक तीन वाले व्यक्ति दूरदर्शी, गहन चिंतन वाले होते हैं. इनके मन की बात को जान पाना सरल नही होता. अपने कार्यों को दृढ़तापूर्वक करने का प्रयास करते हैं. सोच समझ कर काम करते हैं. नामांक 3 वाले अच्छे मित्र बनते हैं.
नामांक 3 वालों के नकारात्मक पहलू | Negative Qualities of Namank 3
नामांक 3 वाले व्यक्ति बहुत स्वाभिमानी होते हैं इन्हें किसी प्रकार कि मदद या एहसान लेना अच्छा नहीं लगता. नामांक तीन वालों में एकाधिकार की प्रवृत्ति भी देखी जा सकती है तथा पूर्ण रूप से स्वतंत्र होना अपने पर प्रतिबंध या आनाकानी इन्हें पसंद नहीं इस कारण यह शीघ्र क्रोधित भी हो जाते हैं.
नामांक तीन वाले यदि सफलता शीघ्र न प्राप्त कर सकें या इनकी महत्वकांक्षाएं पूरी न हो सकें तो यह जल्दी निराश हो जाते हैं. इनके इस व्यवहार से लोग इन्हें गलत समझ सकते हैं अत: नामांक 3 वालों को इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है.