मूलांक 6 | What is the Impact of Moolank 6 (Janmank 6) on Your Life

मूलांक  छ वाले अपने काम के प्रति समर्पित एवं कार्यों को करने मे दृढ़ रहते हैं. मूलांक 6 शुक्र से प्रभावित होने के कारण प्रेम का प्रतीक होता है, इनका प्रेम मातृत्व भाव से युक्त होता है. शुक्र के प्रभाव स्वरूप यह  सौन्दर्य प्रेमी, कलात्मक के प्रति आकर्षित एवं संगीत के प्रति रुझान लिए होते हैं. जिन व्यक्तियों का जन्म 6, 15, 24 तारीख को हुआ हो उन जातकों का मूलांक 6 होता है.

मूलांक  6 का स्वामी शुक्र ग्रह हैं इस मूलांक  के स्वामी ग्रह के कारण इन जातकों में अपने लिए कई प्रकार कि भावनाओं को देखा जा सकता है इस प्रकार यदि वह अपने लिए कई तथ्यों के विषय में विचार करे तो मूलांक 6 मूलांक वालों के लिये मंगल, बृहस्पति, और शुक्र दिन उचित माने जाते हैं.

मूलाँक 6 का स्वभाव | Nature of Moolank 6

शुक्र ग्रह मे चुम्बकीय गुण मौजूद होते हैं इस कारण इस मूलांक 6 के जातकों में दूसरे व्यक्तियों को अपनी ओर आकृष्ट करने की बेहतरीन क्षमता होती है. शुक्र को कामदेव का प्रतीक माना गया है अत: इस छह मूलांक के व्यक्ति में दूसरों को आकर्षित करने तथा रति क्रियाओं मे चतुरता का भाव समाहीत होता है.

मूलांक  6 मे मौलिक प्रेम भावना निहित होती है, जिसे प्यार की संज्ञा दी जा सकती है. इस मूलांक  के जातक सभी लोगों से प्रेम करने कि अदभुत क्षमता रखते हैं. इस मूलांक  के लोगों में प्रेम एवं रोमांटिक भावना का समावेश होता है यह  सौंदर्य व प्रेम से युक्त होते हैं.

मूलांक  छ के व्यक्ति में अच्छे मित्र बनाने की इच्छा तथा कलापूर्ण चीजों से प्रेम प्रवृत्ति होती है, यह सुन्दर साज- सामान का  शौक रखते हैं और स्वयं भी खूब सजे- धजे रहते है. फुहड़पन और गन्दगी  इन्हे पसंद नही होती है तथा लोग स्वतः इनकी ओर आकृष्ट हो जाते है.

मूलांक  6 की विशेषताएँ | Characteristics of Moolank 6

मूलांक  6 में विलक्षणप्रतिभा और सुझबुझ का समावेश होता है. यह विचारवान ,सौम्य ,विनोदप्रिय तथा भौतिक सुखों का प्रतीक है. इस मूलांक  वाले व्यक्ति तर्कशास्त्र ,ज्योतिष, सफल व्यापारी होते हैं. इस मूलांक वाले व्यक्ति अपने ही ढंग से काम करने की चाह रखते हैं.

मूलांक 6  वाले लोग सभी मूलांक  वाले लोगों से मित्रता बनाने मे सक्षम होते हैं इस कारण इनके बहुत से मित्र होते हैं. मुख पे हमेशा मुस्कुराहट लिए होते हैं, इसी के कारण यह दूसरों को अपना बना लेते है.

मूलांक  छ वालों का स्वभाव हँसमुख, शौकीन मिज़ाज व कलाप्रेमी होता है. इस मूलांक  के व्यक्तियों में खाओ पियो ‍और मस्त रहो वाली बात एकदम सटीक बैठती है.

मूलांक  6 वालों का स्वाभाव बहुत ही चंचल होता है यह लोग एक ही विषय पर अधिक देर तक चिंतन नही कर पाते और इनके मन का रहस्य जानना बहुत ही मुश्किल होता है.

मूलांक  छ के व्यक्ति घूमने फिरने मे अधिक रुचि रखते हैं. मूलांक  6 वाले यदि किसी से प्रेम करते हैं तो उसके लिये सबकुछ कुर्बान कर करने को तैयार रहते हैं.

खुले हाथों से खर्च करते हैं और सजना संवरना इनको अच्छा लगता है, आप विलासिता और सुंदरता की सामग्री जुटाते रहते है. आधुनिक कपड़ों एवं बेहतरीन पहनावे का शौक  रखते हैं.

मूलांक  6 की  कमियाँ | Demerits of Moolank 6

मूलांक  छ वालों को अपने भीतर से हठ का त्याग करना चाहिए शांत मन से विचार द्वारा यदि विचार करेंगे तो अपने अहम के भाव को नियंत्रण में कर सकते हैं.

मूलांक  6 वाले ज्यादा समय तक अकेले नहीं रह सकते. इन्हें मित्रों की आवश्यकता रहती है यदि इन्हें क्रोध आता है तो ये किसी प्रकार का विरोध सहन नही करते हैं.

मूलांक  छ वाले किसी मादक पदार्थ के जल्द शिकार हो सकते हैं यदि नशा करते हैं तो किसी भी नशे से दूर रहें या हो सके तो नशे की आदत को सीमा से में ही रखें

अधिक उतावलेपन, तुनकमिजा़जी, शीघ्र क्रोधित होने से बचें कथन को समझने का प्रयास करें. मानसिक रूप से बहुत संवेदनशील होते है .उत्तेजना इनके स्वभाव मे है .हर बात पर अडिग रहना अच्छा नहीं होता अपनी सोच में लचीलापन रखें कभी कभी किसी और की भी बात मान कर देखें.

शुक्र के प्रभाव के कारण मूलांक  6 वाले भोग – विलासिता के चक्कर मे पड़ सकते हैं इसलिए अपनी इस आदत पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें

मूलांक  छ वालों में विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षण होना सामान्य बात है इसका कारण शुक्र का प्रभाव है किंतु इन्हें अपनी इस आदत पर संयम रखने कि आवश्यकता होनी चाहिए.

मूलांक 6 का स्वभाव जिद्दी होता है,एक बार किसी के प्रति कोई मत बना लेते हैं, तो उस विचार को कभी छोड़ते नहीं हैं. मूलांक  छ तर्क-विर्तक करनेवाला होता है. ऐसे व्यक्ति शाररिक परिश्रम के कार्य करने से बचते हैं.