न्यूमरॉलॉजी से जानिए आपका बर्थडे नम्बर आपके बारे में क्या बताता है
न्यूमरॉलॉजी जिसे सामान्य भाषा में अंक ज्योतिष के रुप में भी जाना जाता है, यह अंकों के माध्यम से व्यक्ति के जीवन की अनेक चीजों पर अपना असर डालने में सक्षम होती है. अंकों से किसी के व्यक्तित्व को समझने में काफी मदद मिलती है. यहां किसी व्यक्ति का बर्थडे का अंक अर्थात उसका जन्मदिन अंक न्यूमरॉलॉजी में विशेष स्थान रखता है, इसे अंक ज्योतिष चार्ट में मूलांक संख्या कहा जाता है. ये जन्म तिथि से प्राप्त होती है और व्यक्ति को जीवन भर सबसे अधिक प्रभावित करती हैं. जन्मदिन की अंख संख्या अद्वितीय और शक्तिशाली क्षमताओं को प्रकट कर सकती है.
न्यूमरॉलॉजी में यह गणना सबसे आसान होती है क्योंकि इसमें केवल एक व्यक्ति का जन्मदिन जानने की जरूरत है. जन्मदिन संख्या उस महीने का दिन है जिस दिन उनका जन्म हुआ था. यदि किसी का जन्म 2 तारीख को हुआ है, तो उसके जन्मदिन का अंक 2 बनता है. अंक ज्योतिष में कुछ मामलों में दोहरे अंकों की संख्या को एक अंक की संख्या में घटाया नहीं जाता है इसमें 11 और 22 विशेष अंक होते हैं. आईये जानते हैं कैसे बर्थडे की डेट से जीवन के बारे में क्या जाना जा सकता है:-
बर्थडे नंबर्स का न्यूमरोलॉजी से क्या होगा अर्थ
बर्थ डे नम्बर 1
अगर किसी का बर्थ डे 1 तारीख को हुआ है तो उस व्यक्ति के लिए ये 1 अंक बहुत ही विशेष होगा. ये लोग अवसर पैदा करने के बहुत ही नवीन तरीकों के साथ आगे बढने वाले हो सकते हैं. स्टार्टअप में आगे रह सकते हैं. कुछ नया करने की कोशिश करने वाले पहले व्यक्ति बनने से कभी नहीं डरते. 1 अंक वालों का संकल्प का मजबूत होता है और शक्तिशाली एवं साह से भरपूर होते हैं. संघर्ष के समय से निकलने और सफलता तक पहुँचने में ये लोग अधिकतर कामयाब होते हैं.
बर्थ डे नम्बर 2
अगर किसी का बर्थ डे 2 तारीख को हुआ है तो 2 अंक उनके लिए विशेष होगा. ऎसे लोग भावनाओं में आगे रहते हैं. रिश्तों को हृदय से निभाते हैं. चीजों का समाधान खोजने वाले होते हैं. सहज और निष्पक्ष स्वभाव आपको किसी भी स्थिति के सभी पक्षों को देखने में सहायक बनता है. दूसरों को अच्छी सलाह भी दे सकते हैं ओर उनके लिए सहायक भी बनते हैं. प्यार और पोषण दोनों ही कामों में आगे रहते हैं.
बर्थ डे नम्बर 3
बर्थ डे अगर 3 तारीख को हुआ है तो ये संख्या विशेष रुप से इनके लिए खास होती है. इन लोगों में अभिव्यक्ति का गुण अच्छा होता है. बातचीत और रचनात्मक गतिविधियों में आगे रह सकते हैं. दूसरों तक अपने विचारों को पहुंचाने में भी निपुण होते है. इनका उत्साह, करिश्माई व्यक्तित्व दूसरों के साथ जुड़ने में काफी सहायक होता है.
बर्थ डे नबर 4
अगर बर्थ डे 4 तारीख को हुआ है तो 4 अंक का जीवन में काफी महत्व रहता है. ऎसे लोग किसी भी स्थिति में स्थिरता और तर्क संगतता के साथ दिखाई दे सकते हैं. विचारशील होते हैं. गहन सोच के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. कड़ी मेहनत और दृढ़ता इनके भीतर अच्छी होती है. ये लोग एक भरोसेमंद दोस्त, सहकर्मी, माता-पिता और साथी हो सकते हैं.
बर्थ डे नम्बर 5
जिनका बर्थ डे 5 तारीख को आता है उनके लिए 5 अंक विशेष होता है. इन लोगों में लचीलापन होता है, परिस्थितियों के अनुसार काम करने वाले होते हैं. जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए खुद को तैयार रखते हैं. आसानी से नई परिस्थितियों के अनुकूल हो सकते हैं. अप्रत्याशित बदलावों से भी उत्साह पाने में सक्षम दिखाई दे सकते हैं.
बर्थ डे नम्बर 6
अगर किसी की जन्मदिन संख्या 6 है तो उन पर इस 6 अंक का खास असर दिखाई देता है. प्रेमी और केयर टेकर होते हैं. भावनाओं में भी ये लोग आगे रहते हैं. दूसरों के लिए एक उदार एवं पोषणकर्ता के रुप में भी दिखाई देते हैं . सभी की मदद करने और मार्गदर्शन की अच्छी प्रतिभा होती है. आत्म-बलिदान के प्रतीक हैं और जिन्हें आप प्यार करते हैं उनके लिए सब कुछ कर सकते हैं.
बर्थ डे नम्बर 7
जिनका जन्म 7 तारीख को हुआ है उनके जीवन पर इस असंक का विशेष असर पड़ता है. इनके पास जीवन के रहस्यों को उजागर करने की गहरी इच्छा होती है. हर बात पर विचार करना इनका गुण होता है. आध्यात्मिक स्तर पर इनकी अच्छी क्षमता दिखाई देती है. जागरूकता का भी गुण इनमें अधिक होता है. दूसरों के प्रति उदारता एवं सहृदयता को भी अच्छे से दर्शाते हैं.
बर्थ डे नम्बर 8
जन्म दिन यदि 8 तारिख को हुआ हो तो 8 अंक का जीवन पर विशेष असर दिखाई देगा. यह अंक व्यक्ति के सफल होने की कहानी लिखने वाला अंक होता है. लक्ष्य निर्धारित करने और उस तक पहुंचने की आपकी प्रतिभा बेहतर होती है. व्यक्ति आत्मनिर्भर और सक्षम होता है. महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपनी शक्ति के साथ आगे बढ़ता है.
बर्थ डे नम्बर 9
जन्म दिन यदि 8 तारिख को हुआ है तो इस अंक का जीवन पर असर विशेष होगा. परिश्रमी और उत्साही बनेंगे. अधिक से अधिक दूसरों की मदद करने के लिए समर्पित भी रहने वाले होंगे. प्रतिभा को अपनी कर्मठता से निखारने में आगे रहेंगे. सेवाभाव करने का गुण भी इनमें बहुत अधिक होता है.
बर्थ डे नम्बर 10
जिनका जन्म 10 तारीख को हुआ है उनके लिए ये अंक जीवन में विशेष असर डालने वाला होगा. जन्मदिन का ये नंबर नेतृत्व करने का कौशल प्रदान करता है. व्यक्ति का दिमाग तेज होता है. विचारों को आगे ले जाने वाला और चीजों को व्यवस्थित करने के लिए सहायक होता है. दूसरों को निर्देश देने में भी ये लोग आगे रहते हैं.
बर्थ डे नम्बर 11
यदि बर्थ डे 11 तारीख को हुआ है तो इस अंक का व्यक्ति पर गहरा असर दिखाई देता है. आस-पास क्या हो रहा है, इसके बारे में व्यक्ति की गहरी जागरूकता देखने को मिल सकती है. एक मजबूत अंतर्ज्ञान प्राप्त होता है. दूसरों की अनकही भावनाओं, विचारों और भय को समझने में भी ये लोग काफी निपुण दिखाई देते हैं. इनकी अंतर्दृष्टि इन्हें मार्गदर्शक और समर्थक बनने में सहायक होती है.