द मैजिशियन | The Magician | The Magician Tarot Card

इस कार्ड का अर्थ है कि व्यक्ति आत्मविश्वास से पूर्ण रहता है, काम में निपुण होता है, संचार साधनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, रचनात्मक होता है, प्रतिभाशाली व कुशल होता है. इस कार्ड में जो व्यक्ति नजर आता है उसका एक हाथ ऊपर तो दूसरा नीचे की ओर होता है. यह दिखाता है कि उच्च ऊर्जाओं को निम्न ऊर्जाओं में बदलता है. जादूगर व्यक्ति आमतौर पर बुद्धिमत्ता से संबंधित होते हैं और यह अपनी बात को अपने ही तरीके से अन्यों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. यह कार्ड व्यक्ति के आत्मविश्वास व उसकी प्रेरणा शक्ति के बारे में बताता है और इशारा करता है कि विचारों को कार्यरुप देने का समय अब आ गया है.

यह कार्ड व्यक्ति के व्यवहारिक दृष्टिकोण के बारे में बताता है. यह पल दो पल की बात नहीं करता है और ना ही क्षण में होने वाली और दूसरे ही क्षण बिखरने वाली चीजो के बारे में बताता है. यह जीवन के भौतिक व व्यवहारिक पहलुओ के बारे में बताता है. आने वाले समय में व्यक्ति जिस भी क्षेत्र में सफलता चाहता है, यह सफलता उसके स्वयं की इच्छाशक्ति व दृढ़ संकल्पशक्ति पर निर्भर करेगी. यह कार्ड ब्रह्मांड की अलौकिक शक्तियों की ओर इशारा करता है कि व्यक्ति कैसे उसे अपनी आवश्यकतानुसार रचनात्मक रुप से उपयोग में ला सकता है. व्यक्ति की अपनी क्षमता बहुत ही अदभुत रुप से काम करती है क्योकि उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति उन चीजों को पाने में मदद करती है जो चमत्कारिक या अनहोने लगते हैं.

जादूगर किसी भी काम को करने में डरता नही है और ना ही घबराता है इसी कारण वह इतना शक्तिशाली होता है. इसे स्वयं में विश्वास व भरोसा होता है और अपने इसी भरोसे के सहारे वह आगे बढ़ता है. वह यह भी जानता है कि उसके अपने इरादे क्या हैं और क्यो हैं. यह किसी भी काम को करने में झिझकता नही है क्योकि उसे अपनी सही स्थिति का अंदाजा बखूबी होता है, अपनी स्थिति को समझता है. जादूगर अपने मस्तिष्क के दृढ़ संकल्प पर ध्यान केन्द्रित रखता है कि उसे क्या करना है. जब तक जादूगर को अपने दिव्य शक्तियों का ज्ञान रहेगा तब तक वह उत्तम रुप से चमत्कार दिखाने का माध्यम बना रहेगा.

टैरो कार्ड में इस कार्ड के आने का अर्थ है कि यदि व्यक्ति एकाग्रचित्त व जागरुक होकर अपने कार्य करता है तब जादूगर की सृजनशीलता की मौलिक शक्तियों के लिए वह दावा कर सकता है और वह व्यक्ति की अपनी हो सकती है. यह कार्ड दर्शाता है कि आप अभी तुरंत ही कोई कदम उठा सकते हैं बशर्ते कि आप बिलकुल सही समझ रहे हो कि आपको वास्तव में क्या चाहिए और आप उसे पाने के लिए स्वयं से वचनबद्ध हैं.

भूतकाल | Past

आपके आत्मविश्वास, उच्च मनोबल और रचनात्मकता ने ही आपके विचारों को वास्तविकता में बदलने की प्रेरणा प्रदान की है. आपको सफलता अपने मूल विचारों, सृजनशीलता, बुद्धिमत्ता, कुशलता व निपुणता के आधार पर मिली है. अपनी क्षमताओ का आपको आभास हुआ है. विचारो व योजनाओं को लागू किया है और बहुत ही सकारात्मक फलों की प्राप्ति आपको हुई है क्योकि आप अपनी प्रतिभा का उपयोग ठीक तरह से कर पाए हैं.

वर्तमान | Present

अभी की वर्तमान स्थिति के अनुसार आपको अपने ज्ञान व कार्यकुशलता की आवश्यकता है जो अभी की परिस्थितियों को प्रभावित कर के उनमें बदलाव ला सके. आप अपने कौशल का उपयोग कर के स्थिति में परिवर्तन ला सकते हैं और यह परिवर्तन आपके पक्ष में रहे और लाभदायक भी रहें इसके लिए आपको अपने पत्तो की बाजी को उत्तम प्रकार से खेलना होगा, तभी आप लाभान्वित हो सकते हैं. आप इस समय अपने उद्धेश्य को ध्यान में रख कर आगे बढ़े, यदि इधर-उधर भटकने का प्रयास करेगें तब शायद आप सफल ना हो पाएँ. अपने काम के प्रति पूर्णत: समर्पित रहें और अपने लक्ष्य पर अपनी सारी शक्ति को एकाग्रचित्त कर दें.

भविष्य | Future

यह कार्ड यदि आपके सामने आया है तब आपको थोड़ा सचेत हो जाना चाहिए क्योकि आपका भविष्य आपके सामने अनिश्चितता लिए खड़ा है. यह जोखिम भरा भी सिद्ध हो सकता है और अवसर प्रदान करने वाला भी सिद्ध हो सकता है. आपको दोनो ही स्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए. आपके सामने जो भी परिस्थिति या संभावनाएं बनेगी वह आपके पाले हुए मित्रो या आपके करीबी लोगो के द्वारा प्रभावित होगी. आप जीत हासिल करते हैं या सफलता का द्वार खोलते हैं तब आपके लिए यह नई शुरुआत हो सकती है. जो आपको चाहिए आप उसे करें और अपनी क्षमताओं को पहचानते हुए आगे बढ़े. अपनी प्रतिभा का उपयोग भरपूर मात्रा में करें.

हाँ तथा ना के संदर्भ में | Yes / No Interpretation

यह कार्ड आपके जीवन की कार्यवाही तथा शक्ति का प्रतीक है. इस कार्ड का अर्थ सकारात्मक है कि कोई है जो बहुत ही ठहरी हुई और अच्छी बाते करने वाला है और संचार के सभी पहलुओ व नजरियों से अच्छा है. यह कार्ड आपको इशारा कर रहा है है कि आप जो भी काम करना चाहते हैं उसके लिए आप अपनी इच्छाशक्ति का उपयोग करते हुए मजबूती से आगे कदम बढ़ाएं. आप जिस भी काम के लिए हाँ या ना जानना चाहते हैं उसका उत्तर “हाँ” है कि आपका काम होगा.