वैदिक ज्योतिष में राहु/केतु का महत्वपूर्ण स्थान माना गया है हालांकि दोनो ही छाया ग्रह हैं लेकिन तब भी मानव जीवन पर इनका बहुत प्रभाव पड़ता है. आज हम राहु का प्रभाव मेष से मीन राशि तक में करेगें.

राहु मेष व वृष राशि में | Rahu in Aries and Taurus Sign

मेष राशि में राहु के स्थित होने से व्यक्ति भूमि का संचय करता है. पराशर मुनि ने मेष राशि के राहु को अच्छा माना है. इस राशि में राहु के होने से घर - परिवार में खुशियाँ रहती है. इस राशि में राहु के प्रभाव से व्यक्ति जीवन में उलटे तरीके ज्यादा अपनाता है.

वृष राशि में राहु को उच्च का माना जाता है. इस राशि का राहु जनता व सरकार से व्यक्ति को सम्मान दिलाता है. वृष राशि के राहु से व्यक्ति जमीन जायदाद का काफी संग्रह करता है. व्यक्ति की शिक्षा अच्छी होती है और वह भावुक स्वभाव का होता है.

मिथुन व कर्क राशि का राहु | Rahu in Gemini in Cancer Sign

मिथुन राशि में राहु के होने के फलों का वर्णन करते हैं. मतांतर से इस राशि में भी राहु को उच्च का माना जाता है लेकिन वायु तत्व राशि में होने से मानसिक परेशानी बनी रह सकती हैं. मिथुन राशि के राहु से व्यक्ति को सरकार व सगे संबंधियों से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

व्यक्ति के जीवनसाथी व संतान को कष्ट व परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मिथुन राशि बुध की राशि है जिसके परिणामस्वरुप व्यक्ति को गाने का शौक हो सकता है. अब हम कर्क राशि में राहु के होने का फल जानने का प्रयास करते हैं. कर्क राशि के राहु से व्यक्ति धन संपत्ति का संचय करता है. व्यक्ति पद, पदवी प्राप्त करता है व उसके पास अधिकार शक्ति होती है. कर्क राशि में राहु की स्थिति से व्यक्ति में कई बार धोखा देने की प्रवृति भी पाई जाती है.

सिंह व कन्या राशि में राहु | Rahu in Leo and Virgo Sign

सिंह राशि में राहु की स्थिति को जानने का प्रयास करते हैं. सिंह राशि में राहु की स्थिति से व्यक्ति को प्रियजनों से अलग होना पड़ सकता है. व्यक्ति को जमीन-जायदाद की हानि उठानी पड़ सकती है. इस राशि में राहु के प्रभाव से व्यक्ति कूटनीतिज्ञ होता है.

कन्या राशि में राहु की स्थिति से व्यक्ति के जन्म स्थान में वृद्धि होती है.व्यक्ति को किसी सामाजिक संगठन में या किसी सरकारी विभाग में उत्तरदायित्व वाले पद की प्राप्ति हो सकती है. इस राशि में राहु के होने से व्यक्ति लेखक या गायक होता है.

तुला व वृश्चिक राशि में राहु का प्रभाव | Rahu in Libra and Scorpio Sign

आइए तुला राशि के राहु की बात करते हैं. इस राशि में राहु के होने से व्यक्ति का अपने से बड़े लोगो से वियोग हो सकता है. व्यक्ति को सरकार से परेशानियाँ उठानी पड़ सकती है तथा धन - संपत्ति की हानि होने की भी संभावना बनती है.

व्यक्ति में कार्य करने की सक्षमता काफी अधिक होती है. वृश्चिक राशि में राहु अगर स्थित हो तब व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजय पाता है. व्यक्ति भू-संपत्ति में वृद्धि करता है लेकिन उसमें धोखेबाजी व अनैतिकता की प्रवृति पाई जाती है.

धनु व मकर राशि के राहु का प्रभाव | Rahu in Sagittarius and Capricorn Sign

धनु राशि में राहु का अवलोकन करते हैं. इस राशि में राहु को नीच का माना गया है. इस राशि में राहु के होने से व्यक्ति प्रयास विफल होते रहते है. व्यक्ति के सगे संबंधियों की भावनाएँ उसके प्रति अच्छी नही होती है.

धनु राशि में राहु अगर शुभ प्रभाव में स्थित है तब व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और वह धार्मिक कार्यों में भी रुचि रखता है. मकर राशि में राहु के होने से व्यक्ति लोगो द्वारा पसंद किया जाने वाला होता है. व्यक्ति को सभी प्रकार की सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.

कुंभ व मीन राशि के राहु का प्रभाव | Rahu in Aquarius and Pisces Sign

कुंभ राशि के राहु की चर्चा करते हैं. इस राशि में राहु के होने से व्यक्ति रोगी हो सकता है. व्यक्ति का अपने प्रियजनो से वियोग हो सकता है, व्यक्ति का जीवनसाथी व सगे संबंधी चिन्ताग्रस्त रह सकते हैं. व्यक्ति की वाणी मीठी व मधुर होती है.

मीन राशि में राहु के स्थित होने से व्यक्ति का अपने सगे संबंधियों से अलगाव हो सकता है. व्यक्ति को चोरी व अग्निभय बना रह सकता है तथा सरकार से परेशानी हो सकती है. इस राशि में राहु की स्थिति से व्यक्ति धार्मिक व अच्छा व्यवहार करने वाला होता है.