मिथुन लग्न का छठा नवांश मीन राशि का होता है जिसके स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. मिथुन लग्न का यह नवांश काफी अनुकूल फल देने वाला होता है. इसके प्रभाव से जातक का व्यक्तिव आकर्षण से युक्त होता है और जातक दूसरों को प्रभावित करने में काफी सक्षम होता है. जातक के दांत सुंदर होते हैं. होंठ गुलाबी रंग लिए होते हैं. शरीर से बलिष्ठ व त्वचा मुलायम व सुंदर होती है.

जातक प्रतिभावान और दिमागी होता है. उसके कार्यों में बौद्धिकता के गुण स्पष्ट नज़र आते हैं, किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता को करने में अग्रसर रहता है और जीवन में जातक को आगे बढ़ने की चाह बनी रहती है. जातक को गुरूजनों का पूर्ण साथ मिलता है और वह अपने गुरूओं से सम्मान पाता है. जातक के इन्हीं विशेष गुणों के द्वारा समाज में यह अपनी स्थिति को उन्नत करने में सक्षम होता है.

मिथुन लग्न के छठे नवांश का प्रभाव | Effects of Sixth Navamsha of Gemini Ascendant

मिथुन लग्न के छठे नवां में जन्मा जातक अधिकतर जिद्दी, अत्यधिक धार्मिक, क्रमठ, उदासीन और रूढ़िवादी हो सकता है. शारीरिक रूप से मध्यम आकार के मोटे, साँवले रंग के होते हैं. आम तौर पर, सिद्धांतों के अनुयायी रूढ़िवादी होते हैं. धार्मिक रिवाजों और प्रथाओं के पालन में अंधविश्वासी, कठोर भी हो सकते हैं. महत्वाकांक्षी, पैसे खर्च करने में मितव्ययी होते हैं. आत्मविश्वास की कमी भी होती है.

दयालु होते हैं, इनके स्वभाव में करूणा का भाव है. सहानुभूति, संवेदना युक्त होते हैं. दूसरों के दु:खों से आप शीघ्र दु:खी हो जाते है. इन्हें अपने स्वभाव को कठोर होने से बचाना चाहिए तथा स्वयं को समय के साथ ढालने का प्रयास करना चाहिए. सेवा कार्यो में बढ चढ कर भाग लेते है. मौलिक व रचनात्मक कार्यो में मन अधिक लगता है. यदि यह नेतृत्व शक्ति का विकास करें तो उतम नेता बनने की योग्यता रखते है.

अत्यधिक पारम्परिक होने से बचना चाहिए, आधुनिक विचारों का स्वागत करने की प्रवृति स्वयं में लाने कि कोशिश करें. स्वभाव में धैर्य की कमी को दूर करने का प्रयास करें तथा स्वभाव में अहं का भाव न आने दें. इसके अतिरिक्त क्रोध में कमी करना भी हितकारी रहेगा.

मिथुन लग्न के छठे नवांश का फल | Result of Sixth Navamsha of Gemini Ascendant

इनकी बुद्धि इनकी कुशाग्र होती है कि यह किसी भी कार्य को करने में आपकी योग्यता अवश्य रहती है. अपनी वाणी के प्रभाव से यह दूसरों को अपने प्रभाव से प्रभावित रखते हैं सभी इनके बोलने की कुशलता से प्रभावित रहते हैं मनोविनोद की अच्छी समझ होती है इनमें. इन्हें समाज के उच्च वर्ग का सहयोग और सम्मान प्राप्त होता है, उत्तम वाहन सुख और अच्छे घर में निवास करते हैं.

व्यवसाय की अच्छी समझ होती है इनमें, साझेदारी में हों या स्वयं द्वारा कार्य करते हों दोनों ही क्षेत्रों में इनका रूतबा अच्छा रहता है. इन पर दूसरे लोगों का विश्वास बना रहता है. घटनाओं का पूर्वाभास करने की कला भी इनमें खूब होती है.

इनका जीवन साथी व्यवहार कुशल होगा, आर्थिक मामलों को समझने में दक्ष होगा. अपने सामाजिक और पारिवारिक कार्यों में उसका पूर्ण सहयोग उसे मिल सकेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से वह सामान्यत: कुछ कमी का अनुभव कर सकता है. धार्मिक कार्यों को करने में भी वह दिलचस्पी लेगा. धार्मिक यात्राओं पर जाने की चाह रखने वाला होगा.

इस लग्न के प्रभाव स्वरूप जो भी फल जातक को मिलते हैं वह ग्रहों की स्थिति के अनुरूप ही प्रभाव डालने वाले होते हैं जातक इन्ही की स्थिति व युति द्वारा फलों को पाता है.