जन्म कुण्डली के पंचम भाव से संतान के बारे में पूर्ण रुप से विवेचन किया जाता है. इसी पंचम भाव के सूक्ष्म अध्ययन के लिए वैदिक ज्योतिष में सप्तांश कुण्डली का आंकलन किया जाता है. जन्म कुण्डली का पंचम भाव 30 अंश का होता है. इस 30 अंश को सात बराबर भागों में बाँटकर सप्ताँश कुण्डली बनाई जाती है.

सप्तांश कुण्डली से संतान पक्ष के बारे में विचार किया जाता है. इस कुण्डली से संतान का अच्छा बुरा सभी कुछ प्रत्यक्ष रुप से दिखाई देता है. इस कुण्डली के सभी सात भागों का फलित भिन्न-भिन्न होता है.

पहला सप्तांश (क्षार) ) 0 डिग्री से 4 डिग्री 17 मिनट 8 सैकंड तक | First Saptansh (Kshar) From 0 degree to 4 degrees 17 minutes and 8 seconds

प्रथम सप्तांश 0 से लेकर 4 डिग्री 17 मिनट 8 सैकंड तक होता है. पहले सप्तांश को क्षार भी कहा जाता है. यदि पंचम भाव या पंचमेश क्षार सप्तांश में हो तो इस सप्तांश को मिलेजुले परिणाम देने वाला माना गया है. पंचम भाव क्षार होने पर संतान माता पिता के लिए कष्ट प्रदान करने वाली हो सकती है .ऎसा होने पर  माता पिता को संतान पक्ष की ओर से अपमान या अपयश भी प्राप्त हो सकता है.

दूसरा सप्तांश (क्षीर) 4 डिग्री अंश 17 मिनट 8 सैकंड से 8 डिग्री 34 मिनट 17 सैकंड तक | Second Saptansh (Kshir) From 4 degrees 17 minutes and 8 seconds to 8 degrees 34 minutes and 17 seconds

दूसरा सप्तांश 4 अंश 17 मिनट 8 सैकंड से 8 डिग्री 34 मिनट 17 सैकंड तक होता है. दूसरे सप्तांश को क्षीर नाम से जाना जाता है. यदि पंचम भाव या पंचमेश क्षीर सप्तांश में हो तो संतान माता पिता की सेवा करने वाली हो सकती है. बच्चे माता पिता की वृद्धावस्था में सहायता करने वाले होते हैं. बुढापे में जब माता पिता को संतान की सेवा की अत्यधिक आवश्यकता होती है तब यदि संतान पूर्ण निष्ठा भाव से सेवा करती है तो यह माता पिता के लिए बहुत ही सुखदायक स्थिति होती है.

तीसरा सप्तांश (दधि) 8 डिग्री 34 मिनट 17 सैकंड से 12 डिग्री 51 मिनट 25 सैकंड | Third Saptansh (Dadhi) From 8 degrees 34 minutes and 17 seconds to 12 degrees 51 minutes and 25 seconds

तीसरा सप्तांश (दधि) 8 डिग्री 34 मिनट 17 सैकंड से 12 डिग्री 51 मिनट 25 सैकंड तक का होता है. तीसरा सप्तांश दधि कलहाता है. पंचम भाव या पंचमेश दधि में पडे़ तो संतान सुंदर और रुपवान होती है. अच्छे गुणों से युक्त हो कर्त्तव्य परायण एवं कोमल गुण वाली हो सकती है. संतान द्वारा अभिभावक को सुख और सम्मान की प्राप्ति होती है. व्यक्ति संतान के सुख को भोगता है.

चौथा सप्तांश (आज्य) 12 डिग्री 51 मिनट 25 सैकंड से 17 डिग्री 8 मिनट 34 सैकंड | Fourth Saptansh (Aajya) From 12 degrees 51 minutes and 25 seconds to 17 degrees 8 minutes and 34 seconds

चौथा सप्तांश (आज्य) 12 डिग्री 51 मिनट 25 सैकंड से 17 डिग्री 8 मिनट 34 सैकंड तक का होता है. चतुर्थ सप्तांश को आज्य कहा जाता है. यदि पंचम भाव या पंचमेश आज्य भाव में होने से संतान श्रेष्ठ गुणों से युक्त हो सकती है तथा माता पिता को भरपूर सूख देने वाली कही गई है. ऎसी संतान से माता पिता को समाज में प्रतिष्ठा और सम्मान की प्राप्ति कराने में सक्षम हो सकती है.

पांचवां सप्तांश (इक्षुरस) 17 डिग्री 8 मिनट 34 सैकंड से 21 डिग्री 25 मिनट 42 सैकंड | Fifth Saptansh (Ikshuras) From 17 degrees 8 minutes and 34 seconds to 21 degrees 25 minutes and 42 seconds

पांचवां सप्तांश (इक्षुरस) 17 डिग्री 8 मिनट 34 सैकंड से 21 डिग्री 25 मिनट 42 सैकंड तक का होता है. पंचम सप्तांश को इक्षुरस भी कहते हैं. पंचम भाव या पंचमेश यदि इक्षुरस में हो तो संतान बौद्धिक क्षमता वाली एवं शिक्षा में तेज होती है. संतान पक्ष की ओर से माता पिता को कोई कष्ट प्राप्त नहीं होता. ऎसी संतान कुटुम्ब को साथ लेकर चलने वाली हो सकती है तथा परिवार में संतुलन एवं शांति बनाए रखने का प्रयास करती है.

छठा सप्तांश (मद्य)  21 डिग्री 25 मिनट 42 सैकंड से 25 डिग्री 42 मिनट 51 सैकंड | Sixth Saptansh (Madya) From 21 degrees 25 minutes and 42 seconds to 25 degrees 42 minutes and 51 seconds

छठा सप्तांश (मद्य)  21 डिग्री 25 मिनट 42 सैकंड से 25 डिग्री 42 मिनट 51 सैकंड तक का होता है. छठा सप्तांश 21 डिग्री 25 मिनट 42 सैकंड से 25 डिग्री 42 मिनट 51 सैकंड तक का होता है. यह सप्तांश मद्य के नाम से भी जाना जाता है. पंचम भाव या पंचमेश का संबंध जब मद्य सप्तांश से होता है तब माता पिता को संतान की ओर से कष्ट प्राप्त हो सकते हैं. षष्ठेश से संबंध बनने पर संतान में नशीले पदार्थों का सेवन करने की प्रवृत्ति हो सकती है. बच्चे की यह बुरी आदत माता पिता के लिए कष्टकारक होती है.

सातवां सप्तांश (शुद्ध जल) 25 डिग्री 42 मिनट 51 सैकंड से 30 डिग्री तक | Seventh Saptansh (Shuddh Jal) From 25 degrees 42 minutes and 51 seconds to 30 degrees

सातवां सप्तांश 25 डिग्री 42 मिनट 51 सैकंड से 30 डिग्री तक होता है. यह सप्तांश शुद्ध जल कहलाता है. यदि पंचम भाव या पंचमेश सातवें सप्तांश में आता है तो संतान शुभ फलों को प्रदान करने वाली हो सकती है. संतान की ओर से माता पिता का हृदय सदा प्रसन्नचित रहता है. ऎसी संतान माता पिता के सभी आदेशों का पालन करने वाली और उनकी सेवा करने वाली होती है.