2023 के लिये कुम्भ राशि का राशिफल - 2023 Aquarius Horoscope in Hindi - Aquarius 2023 Hindi Rashifal

कुंभ  राशिफल 2024 – पैसा और वित्तीय स्थिति जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय  तिमाही का ये समय आर्थिक लाभ के लिए शुरुआती स्तर पर आगे बढ़ने का है. गुरु का गोचर किसी की हेल्प द्वारा लाभ प्राप्ति के लिए कैसे आगे बढ़ा जाए इस बात को दर्शाता है. धनार्जन के लिए नए आय के नए स्त्रोत मिलेंगे कुछ पुराने उधार की प्राप्ति का भी समय दिखाई देता है. इस समय पर शिक्षा तथा मांगलिक कार्यों में धन का व्यय लगा रह सकता है. अपने आस पास के लोगों के साथ मिलकर कुछ नई चीजों की शुरुआत का भी समय है. पैतृक संपत्ति के लाभ की प्राप्ति का भी समय बना हुआ है. निवेश से जुड़े मामले में अभी किसी चीज पर इनवेस्टमेंट के लिए भी काम किया जा सकता है. तिमाही मध्य के समय खर्चों की अधिक रह सकती है. इस समय पर बचत प्रभावित हो सकती है. अनावश्य कार्यों पर पैसे अधिक व्यय हो सकते हैं. अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय  इस तिमाही पर शनि की दृष्टि का प्रभाव आर्थिक क्षेत्र में बदलावों को दर्शाता है. किसी न किसी कारण से धन की निकासी बनी रह सकती है. काम के क्षेत्र में कुछ यात्राओं का समय भी बन रहा है. स्वास्थ्य इत्यादि पर भी अभी खर्च अधिक बने रह सकते हैं. इस समय पर किसी दोस्त या परिवार को पैसों की जरुर्त रहेगी जिसे पूरा करने के लिए आप पर भी दबाव अधिक रह सकता है. कारोबार में बदलाव के चलते अधिक धन व्यय रह सकता है. मार्किटिंग या अपने प्रोड्क्ट को लेकर उसके विस्तार के लिए धन व्यय कर सकते हैं. गुरु के मजबूत होने से लाभ के अवसर किसी न किसी रुप से प्राप्त होते रह सकते हैं. जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  तिमाही के इस दौरान पर आप को अपने काम से कुछ बेहतर परिणामों को पाने के लिए लाभ की आपूर्ति बनी रह सकती है. वृथा की भागदौड़ बनी रह सकती है. इस समय पर कुछ अनावश्यक चीजों पर खर्चा बना रह सकता है. शिक्षा, स्वास्थ्य व रहन सहन में होने वाले बदलावों से भी वित्त की स्थिति काफी प्रभावित रह सकती है. यदि किसी शार्ट टर्म की चीजों में भी धन लगाते हैं, तो घाटे की स्थिति रहेगी लेकिन आप अपने प्रयासों में रूकेंगे नहीं. आप अपनी गलतियों को दोहरा सकते हैं क्योंकि इस समय आप गुस्से और अपनी जिद्द के चलते ऐसे काम करेंगे. इसके कारण आपको किसी दंड या कर के भुगतान में अपनी धन राशि व्यय करनी पड़ सकती है. अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय  तिमाही के इस अंतिम पड़ाव में चीजों में कुछ सकारत्मक बदलावों को देख पाएंगे. आपके किसे हुए काम अब सार्थक होंगे. आपकी मेहनत बेहतर परिणाम भी इस समय पर मिलने की उम्मीद अधिक रह सकती है. इस समय कुछ चीजों की प्राप्ति का भी हो सकती है. तिमाही के इस समय पर घरेलू खर्चों की अधिकता का समय बना रह सकता है. भाई बंधुओं पर धन खर्च होगा, जीवन साथी की ओर से कुछ आर्थिक मदद मिल सकती है. कुंभ  राशिफल 2024 – कैरियर और प्रोफेशन  जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय  नौकरी के लिए ये तिमाही खास रह सकती है. नए क्षेत्र में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. कुछ पुराने प्रोजेक्ट अभी थोड़ा कठिन होंगे लेकिन जल्द ही उनसे लाभ मिल सकता है. अपने पुराने सहकर्मियों की ओर से आपको सहायत मिल सकती है. कारोबार में अधिकारियों की ओर से अटकाव रह सकता है. सरकारी पक्ष से अधिक सहायता न मिल पाए. तिमाही मध्य के भाग से सुधार देखने को मिलेगा. तिमाही के अंत तक व्यापार मालिकों की स्थिति में सुधार हो सकता है. अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय  इस समय पर शनि राशि बदलाव का प्रभाव आप पर भी होगा, राशि स्वामी के बदलाव के कारण अप्रत्याशित परिणामों को देख पाएंगे. नई सुविधाओं को पाएंगे. दोस्तों के साथ मिलकर सफलता के लिए नए मार्ग मिलेंगे. अपने सहकर्मियों का सहयोग पाएंगे. काम की तलाश में लगे हुए लोगों के लिए काफी प्रभावशाली समय होगा. इस समय के दोरान नए काम में आगे बढ़ सकते हैं. सामाजिक रुप से किए गए काम में अच्छी सफलता मिल सकती है. धातु एवं वस्त्र क्षेत्र में अच्छे मौके होंगे. शोध इत्यादि में काम का नया रंग दिखाई देगा और बाहरी क्षेत्रों से लाभ मिलेगा. जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  तिमाही का आरंभिक समय व्यस्तता वाला रह सकता है जिसमें से काम का समय बहुत अधिक न हो क्योंकि व्यर्थ की चीजों को लेकर अधिक भागदौड़ होने से तनाव और नकारात्मक पक्ष ही प्रबल होता दिखाई देता है. काम के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा अधिक रह सकती है विरोधियों का स्वर भी तेज होगा. कुछ अटकाव या लापरवाही के चलते सही से काम न हो पाए. इस समय पर आवश्यक होगा की स्थिति को शांति के साथ सुलझाने की कोशिश की जाए. अनुभवी व्यक्ति की सलाह पर आगे बढ़ा जा सकता है. तिमाही के मध्य भग के बाद स्थिति में कुछ परिवर्तन की उम्मीद रहेगी. कारोबार में विस्तार का समय होगा नई नई चीजों को जोड़ने से लाभ के बेहतर विकल्प मौजूद रह सकते हैं. अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय तिमाही के इस भाग में काम में तेजी होगी. इस समय पर अधिक समय न मिल पाए कुछ चीजों को बहुत कम समय पर ही पूरा करने का दबाव भी अधिक रह सकता है. कारोबार में बाजार की रौनक से लाभ के अच्छे अवसर उभरेंगे. कुछ मामल शायद उस तरह से खपत में न लग पाए लेकिन कम मुनाफे में भी काम आगे बढ़ता रह सकता है. नौकरी पेशा लोगों के लिए भी काम अधिक होगा पर साथ ही कुछ अच्छे लाभ भी मिलेंगे. कुंभ राशिफल 2024 – हैल्थ और फिटनेस  जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय सेहत के मामले में आरंभिक तिमाही में ध्यान अधिक बरत्ने की आवश्यकता होगी. इस समय पर तनाव के कारण अनिद्रा और सिर दर्द की शिकायत रह सकति है. नसों में खिंचाव और साइनस की दिक्कत भी परेशानी दे सकती है. बच्चों को लेकर भी थोड़ी चिंता होगी मौसम का बदलाव सर्द गरम के चलते कुछ थकान और सुस्ती की बढ़ा सकता है. उच्च रक्तचाप भी रह सकता है. घर के बड़ों की हेल्थ को लेकर भी चिंता का समय होगा. अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय  इस तिमाही में सूर्य पर शनि की दृष्टि के चलते निकटस्थ लोगों के साथ मतभेद के कारण आप नकारात्मकता का अनुभव कर सकते हैं. इस समय महिलाओं के शरीर में रक्त की कमी परेशानी दे सकती है. व्यर्थ की चिंता के चलते स्वयं की अनदेखी परेशानी दे सकती है. खान पान में होने वाले बदलाव व लापरवाही के कारण हेल्थ पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. चोट लगने या वाहन इत्यादि के कारण परेशानी हो सकती है. तिमाही मध्य के समय आंखों से संबंधित रोग उभर सकते हैं. जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  तिमाही के समय पर स्थिति नियंत्रित रह सकती है इस समय पर चिंताओं की अधिकता ही स्वास्थ्य के लिए खराबी का कारण बन सकती है.परिवार में बच्चों और बड़ों दोनों को लेकर आप अधिक भागदौड़ में रह सकते हैं. रक्त विकार और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है बाहरी खान पान से परहेज ही उचित होगा. अक्तूबर 2023 से दिसंबर 2023 तक समय  साल की अंतिम तिमाही आपके लिए नए काम और नई चुनौतियां से आगे निकलने का अवसर लाएगी. ऎसे में आप कुछ अधिक लापरवाही में भी रह सकते हैं मौज मस्ती के साथ साथ सावधानी बरतना भी अश्यक होगा. जो लोग संस से जुड़ी समस्याओं से ग्रस्त हैं उन्हें दिक्कत रह सकती है. बच्चों की हेल्थ भी कुछ दिक्कत दे सकती है. किसी चीज की लत अधिक होना आपके लिए सेहत के लिए अनुकूल नही होगा. नर्वस सिस्टम ओर पैरों से जुड़े रोग थोड़ा परेशान कर सकते हैं. कुंभ राशिफल 2024 – परिवार  जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय इस तिमाही में आप परिवार में कुश लोगों के करीब आएंगे ओर उनके द्वारा आपके कई तरह से सहायता भी मिल सकती है. इस समय में काम में आगे बढ़ने के लिए किसी व्यक्ति की सलाह काम आ सकती है खर्च अधिक होने से चिंता भी होगी लेकिन स्थिति नियंत्रित रह सकती है. अन्य लोगों के दखल से भी चीजें थोड़ी परेशान कर सकती हैं. चिंता और क्रोध आपको किसी के साथ विवाद में उलझा सकता है. पिता-पुत्र के साथ विवाद हो सकता है या किसी वरिष्ठ के कठोर नियमों को नहीं मानने के लिए अधिक जिद्दी भी रह सकते हैं. अपनी वाणी में कठोरता से बचन अही उचित होगा. मेहनत अधिक रह सकती है, इस समय पर सरकारी या उच्च अधिकारी पक्ष से अधिक हेल्प न मिल पाने से परेशान हो सकते हैं. अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय   इस तिमाही के समय पर मंगल और शुक्र का गोचर द्वारा कुछ मांगलिक कार्यों का आरंभ हो सकता है. परिवार के साथ कुछ अचानक से यात्रा का समय भी बन रहा है. इस समय पर काम में बदलाव होने से स्थान परिवर्तन का समय भी बना हुआ है. घर से दूर जाकर काम के लिए मौके बन सकते हैं. इस समय के दौरान आप अपने रिश्तों में कुछ तनाव को भी देख सकते हैं. भाई बहनों के साथ मिलकर कुछ मस्ती का समय मिल सकता है. प्रेम संबंधों में आप दूसरों की बातों को अगर नही सुनते हैं तो स्थिति बेहतर होगी अन्यथा रिश्तों में अलगाव की स्थिति उभर सकती है. जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय   तिमाही का ये समय व्यस्तता वाला रहेगा. घरेलू क्षेत्र में कई चीजों पर काम शुरु हो सकता है. संपत्ति से जुड़े काम इस समय आगे बढ़ सकते हैं भाई बंधुओं के साथ कुछ विवाद भी उभर सकता है. अपने आस पास के लोगों के साथ आपको बेहतर तरीके से आगे बढ़ने कि आवश्यकता होगी. क्रोध और उत्साह में कुछ गलत फैसले भी ले सकते हैं ऎसे में जरूरी है की इस समय पर जितना हो सके शांति और सूझबूझ से आगे बढ़ा जाए. इस समय पर रिश्तों में कुछ अलगाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. छोटी छोटी बातों को लेकर आप तनाव में रह सकते हैं और साथ ही इस समय काम भी प्रभावित रहेगा. कुछ धार्मिक यात्राएं होंगी. अपने विरोधियों को परास्त करने में आप काफी सक्षम भी होंगे. दांपत्य जीवन में स्थिति मिले जुले फल दर्शाएगी. छात्रों के लिए मेहनत का समय है और एकाग्रता को को बनाए रखना होगा. अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय  इस तिमाही के समय को काफी मिलाजुला समय कहा जा सकता है. परिवार के सदस्य एक दूसरे के करीब आ सकते हैं. शुरुआती समय में कुछ यात्राएं होंगी और खरीदारी के लिए भी ये समय काफी महत्वपूर्ण रहेगा. किसी के द्वारा कुछ गिफ्ट की प्राप्ति भी हो सकती है. प्रेम संबंधों में उत्साहित और जोश बना रह सकता है. संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंता लगी रह सकती है. तिमाही मध्य के पश्चात आपके लिए समय कुछ लाभ को दिला सकता है. कुछ बेहतरीन मौके मिल सकते है. वैवाहिक जीवन में शुरुआती समय पर कुछ मन मुटाव हो सकता है लेकिन स्थिति नियंत्रित रहेगी. संतान की ओर से कुछ अच्छे समाचार भी मिल सकते हैं. कुम्भ राशि उपाय  कुंभ राशि वालों के लि शनि का गोचर इन्हीम की कुंडली पर जब आरंभ होगा तो स्थिति काफी प्रभावित रह सकती है. मानसिक चिंताएं ओर जिम्मेदारियों में वृद्धि का समय भी बनेगा. इस समय शनिकवच का पाठ करना उत्तम होगा. इसी के साथ प्रत्येक संक्रांति व पूर्णिमा तिथि के दिन गरीबों को भोजन सामग्री दान करने से शुभफलों की प्राप्ति होगी.