हिन्दुओं के 16 संस्कारों में से एक संस्कार “मुंडन” होता है. हिन्दु धर्म परंपरा में इसका अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है. मुंडन संस्कार के समय बच्चे के सिर के जन्मसमय के केश अर्थात बालों को हटाया जाता है. बच्चे के सिर के बालों को काटने का संस्कार ही मुंडन संस्कार कहलाता है. मुंडन को चूड़ाकर्म, चौलकर्म, चौल संस्कार इत्यादि नामों से भी पुकारा जाता है. बच्चे के मुंडन संस्कार को शुभ मुहूर्त समय देख कर ही किया जाता है.

धर्म परंपरा अनुसार जन्म या गर्भधान के तीसरे, पांचवें या सातवें वर्ष में मुण्डन संस्कार किया जाता है. इसके साथ ही वर्ण-कुलाचार के अनुसार इस कार्य को जन्म के पहले वर्ष के समय भी संपन्न किया जाता है. कुछ स्थानों पर यज्ञोपवीत संस्कार के समय पर भी इस कार्य को किया जाता है.

मुंडन संस्कार में बालिका(कन्या) संतान के मुण्डन संस्कार के लिए सम वर्षों को लेते हैं और बालक(पुरुष) संतान के लिए विषम वर्षों का चयन होता है.

क्यों किया जाता है “मुंडन संस्कार”

मुंडन संस्कार के पीछे मान्यता है कि बच्चे जब गर्भ में होता है तो उस समय के दौरान उसके बालों में कुछ दूषित कण भी समाए होते हैं जिन्हें मुंडन करके हटा देने से सभी प्रकार की अशुद्धि को दूर कर दिया जाता है.

इसके अतिरिक्त भी कुछ अन्य मान्यताएं व तर्क हैं जिसमें से एक अन्य तर्क के अनुसार बच्चे का मुंडन करने से उसके पूर्व जन्मों के पापों का नाश होता है और सभी प्रकार के ऋण से उसे मुक्ति प्राप्त होती है. वेदों में भी इस संस्कार के विषय में जो तथ्य बताए गए हैं वह इस संस्कार की महत्ता को दर्शाते हैं.

प्राचीन काल से, भारतीय वैदिक ज्योतिष में ऋषियों ने सोलह संस्कारों का वर्णन किया है. इन सोलह संस्कारों के अन्तर्गत बच्चे के मुण्डन संस्कार समारोह के बारे में भी उल्लेख किया गया है. वर्ष 2024 में, मुण्डन संस्कार समारोह के लिए शुभ तारीखें हैं.

मुण्डन संस्कार शुभ मुहूर्त 2024

मुण्डन शुभ मुहूर्त जनवरी 2024

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
25 जनवरी गुरुवार पुष्य पौष पूर्णिमा मुहूर्त 10:38 बाद
26 जनवरी शुक्रवार पुष्य माघ कृष्ण प्रतिपदा मुहूर्त 10:28 तक  
31 जनवरी बुधवार हस्त माघ कृष्ण पंचमी प्रतिपदा कुंभ, मेष लग्न मुहूर्त 

मुण्डन शुभ मुहूर्त फरवरी 2024

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
01 फरवरी गुरुवार चित्रा माघ कृष्ण षष्ठी कुंभ लग्न मेष लग्न
05 फरवरी सोमवार ज्येष्ठा माघ कृष्ण दशमी मुहूर्त 07:54 से 10:52 तक  
14 फरवरी बुधवार अश्विनी माघ शुक्ल पंचमी मुहूर्त 10:43 बाद से
15 फरवरी बृहस्पतिवार अश्विनी माघ शुक्ल षष्ठी मुहूर्त 09:26 

मुण्डन शुभ मुहूर्त अप्रैल 2024

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
15 अप्रैल सोमवार पुनर्वसु चैत्र शुक्ल सप्तमी वृष लग्न, मिथुन लग्न
16 अप्रैल मंगलवार पुष्य चैत्र शुक्ल अष्टमी वृषभ लग्न, मिथुन लग्न

मुण्डन संस्कार अक्टूबर 2024

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दू माह शुभ समय
03 अक्टूबर गुरुवार चित्रा आश्विन शुक्ल प्रतिपदा मुहूर्त प्रात: 15:32 बाद
08 अक्टूबर मंगलवार ज्येष्ठा आश्विन शुक्ल पंचमी अभिजित मुहूर्त
12 अक्टूबर शनिवार श्रवण आश्विन शुक्ल नवमी मुहूर्त 10:59 बाद