ज्योतिष में ग्रहों में होने वाले बदलाव की छोटी से छोटी घटना का भी बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है. ग्रहों के प्रभाव को बारीकी से समझने के लिए उनकी हर-पल की खबर होना अत्यंत आवश्यक होता है. ऎसे में किसी ग्रह का मार्गी अवस्था से वक्री अवस्था में जाना या फिर वक्री अवस्था से मार्गी अवस्था में जाना बहुत ही प्रभावशाली समय होता है. इस समय के दौरान प्रकृति और मनुष्य दोनों पर ही इस महत्वपूर्ण घटना का प्रभाव किसी न किसी रुप में देखने को अवश्य ही मिलता है. कई बार यह प्रभाव व्यापक स्तर पर दिखाई देता है तो कई बार सूक्ष्म रुप से, लेकिन ग्रह की यह स्थिति प्रभाव अवश्य ही डालने वाली होती है.

ग्रहों की वक्री का अवस्था को विपरित या कहें उल्टा चलने की स्थिति से जोड़ा जाता है. साधारण रुप से हम इस स्थिति को इस रुप से समझ सकते हैं की जो हमारे ग्रह हैं वह अपनी गोचर(भ्रमण) करने की क्रिया में रहते हैं ऎसे में कई बार गोचरस्थ होते हुए वह पृथ्वी से दूर हो जाते हैं तो कभी उसके काफी पास आ जाते हैं. ग्रह जब पास आने लगते हैं तो वह पृथ्वी की गति के अनुरुप न होने के कारण उलटी दिशा की और चलते दिखाई देने का आभास देते हैं.

यह नियम सांइस के समक्ष ही है की जिस प्रकार यदि एक तेज रफ़्तार वाहन में बैठे हुए उसके पास से ही उसी दिशा की ओर जाने की दिशा में कोई और वाहन धीमी गति से चल रहा हो, तो उस से धीमी रफ्तार वाहन से आगे निकलते हुए प्रतीत होता है कि मानो वो वह धीमी रफ्तार का वाहन आपसे विपरीत दिशा में जा रहा है. लेकिन ऎसा होता नहीं है क्योंकि वह धीमा वाहन भी उसी दिशा की और ही जा रहा होता है. जिस दिशा में तेज वाहन चल रहा है. बस यही स्थिति कुछ ग्रहों की भी होती ही है.

ग्रहों में केवल सूर्य और चंद्रमा को छोड़कर बाकी सभी ग्रह वक्री होते हैं. इसके अतिरिक्त ग्रह कभी तेज और कभी धीमा गति के साथ चलते भी प्रतीत होते हैं जिसे ज्योतिष की भाषा में ग्रहों का अतिचारी और मंदगामी होना कहा जाता है . आईये जानते हैं कि साल 2020 में कब और किस दिन बदलेंगे ग्रह अपनी चाल.

मंगल 05 फरवरी 2024 को मकर राशि में 21:42 पर प्रवेश करेंगे. मंगल 15 मार्च 2024 को कुंभ राशि में 18:08 पर प्रवेश करेंगे. मंगल 23 अप्रैल 2024 को मीन राशि में 08:38 पर प्रवेश करेंगे. मंगल 01 जून 2024 को मेष राशि में 15:37 पर प्रवेश करेंगे. मंगल 12 जुलाई 2024 को वृष राशि में 18:58 पर गोचर करेंगे. मंगल 26 अगस्त 2024 को मिथुन राशि में 15:25 पर प्रवेश करेंगे. मंगल 20 अक्टूबर 2024 को कर्क राशि में 14:22 पर प्रवेश करेंगे. मंगल 06 दिसंबर 2024 को वक्री होंगे कर्क राशि में 19:01 पर.