अंक शास्त्र में हार्ट नंबर का महत्व | Importance of Heart Number in Numerology

अंक शास्त्र का अगर सूक्ष्मता से अध्ययन किया जाए तब व्यक्ति विशेष के बारे में बहुत सी बाते उजागर होती हैं. हर अंक का अपना महत्व माना गया है. आज हम दिल के नंबर के बारे में बात करेगें. हर व्यक्ति का अपना हर्ट नंबर होता है.

हर्ट नंबर की गणना | Counting Heart Number

आपके अंग्रेजी के नाम के अक्षर में जितने भी वोवेल्स(a,e,i,o,u) आते हैं उन सभी के अंको के जोड़ से जो नंबर आत है वह हर्ट नंबर कहलाता है. यदि वोवेल्स के जोड़ में 11 अथवा 22 का अंक आता है तब उसका अंतिम जोड़ नहीं करते हैं क्योकि इन दोनो अंको को शुभ माना गया है. यदि इन दोनों अंको के अलावा कुछ और संख्या आती है तब उसका जोड़ करना है जब तक की एक संख्या नहीं मिल जाती. जैसे किसी का जोड़ 14 आता है तब 1+4=5 आता है. 5 हर्ट नंबर बन जाएगा.

इस हर्ट नंबर को व्यक्ति के चरित्र चित्रण के लिए देखा जा सकता है. आपका हार्ट नंबर यदि आपके बिजनेस पार्टनर या जीवनसाथी से मिलता है तब आपकी उनके साथ आपकी अच्छी तरह से निभ जाएगी. विचारो में समानता रह सकती है. यदि यह नंबर मेल नहीं खाता है तब आपसी सामंजस्य बिठाने में परेशानी हो सकती है.

हर्ट नंबर एक की विशेषताएँ | Characteristics of Heart Number 1

आपका हर्ट नंबर एक है. आप बहुत ही विशाल और उदार हृदय के व्यक्ति होगें. आपकी ईमानदारी ही आपकी सबसे बड़ी खूबी होगी. आप अत्यधिक महत्वाकांक्षी व्यक्ति हो सकते हैं जो जीवन में बहुत सी इच्छाओं को पालता है. आपको किसी संस्था अथवा सोसयटी का प्रमुख चुना जा सकता है इससे आप अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव करेगें.

आप अपनी स्वतंत्र विचारधारा रखते हैं और आपको स्वछंद रुप से विचरना अच्छा लगता है. आपके अंदर जोखिम उठाने की क्षमता होती है जिससे आप कोई भी कार्य आसानी से और सुलझे तरीके से कर लेते हैं. आपके विचारो में कोई आसानी से बदलाव नहीं ला सकता है, इसलिए यह कहा जा सकता है कि आपके विचार स्थायी रहते है अथवा आपके विचारों में दृढ़ता रहती है.

हर्ट नंबर “दो” की अच्छाइयां और कमियाँ | Positive and Negative qualities of Heart number 2

आपका हर्ट नंबर दो है इसलिए आप सदा दूसरो के सहयोग की सोचेगें अर्थात दूसरो की मदद करना आपका स्वभाव होता है. आप अपने कार्यों को कूटनीति के आधार पर सफल कर सकते हैं. जहाँ आवश्यकता होगी वहाँ आप कूटनीतियों का उपयोग करते हैं. आपको अकेले रहना कतई पसंद नहीं होता है, आप परिवार अथवा मित्रों के साथ ही रहना पसंद करते हैं.

आपकी अन्तरात्मा हर परिस्थिति से तालमेल बिठाने को प्रेरित करती है जिससे आप विषम परिस्थितियों में भी अपना आत्म विश्वास कम नहीं होने देते हैं. आप विचारों से धार्मिक होते हैं. धार्मिक विषयो में अपकी रुचि रहती है. आप दिल के सच्चे तथा ईमानदार व्यक्ति होते हैं.

हर्ट नंबर 3 के गुण | Qualities of Heart Number 3

आप जीवन में किसी न किसी को अपना प्रेरणा स्तोत्र अवश्य मानते हैं. आप खुद भी पूर्ण रुप से प्रेरणाओ से भरे रहते हैं. आप स्वयं भी दूसरे लोगो के प्रेरणा स्तोत्र बन सकते हैं.  आप असाधारण प्रतिभा के व्यक्तित्व वाले होते हुए भी सरल होगें. लोग आपकी इस बात से आपके कायल हो सकते हैं.

आप ख्यालो की दुनिया में बहुत जीते हैं और बहुर्मुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति होते हैं. आप बहुत ज्यादा बोलने वाले अर्थात वाकपटु होते हैं. आप तर्क - वितर्क में कुशल होते हैं. आप अपनी भावनाओं को सीधे शब्दो में ना व्यक्त कर गीत, संगीत, अभिनय अथवा लेखन के मध्यम से अभिव्यक्त करते हैं. आप यदि किसी को चाहते है तो दिल की गहराईयों से चहते हैं अन्यथा नहीं चाहते.

हर्ट नंबर 4 की विशेषताएँ | Qualities of Heart Number 4

    आप हर काम का रिजल्ट बहुत जल्द पाना चाह्ते हैं अर्थात आप कोई भी काम करे आप तुरन्त ही उसकी फल प्राप्ति भी चाहेगें. सभी कामो में आप अत्यधिक व्यवहारिक व्यक्ति होते हैं. आप ख्यालो की दुनिया में बिल्कुल भी नहीं रहते हैं. आप एक विश्वसनीय व्यक्ति होते हैं.

    आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं और उन्हें निभाते भी हैं. कभी भी आप इनसे भागने की कोशिश नहीं करते है. आप जीवन में स्थायित्व और सुरक्षा चाहते हैं और उसे पाने के लिए आप भरसक प्रयत्न तथा प्रयास भी करते हैं. आप तनाव कम करने के लिए थोड़ी सा प्रेम चाहते हैं और थोड़ा सा आनंद भी चाहते हैं. आप अपनी उपलब्धियों तथा प्रयासों से जरुरतमंद लोगों की मदद भी करते हैं.

    हर्ट नंबर 5 की विशेषताएँ | Qualities of Heart Number 5

    आप जीवन में प्रगति की राह पर आगे बढ़ते रहना पसंद करते हैं. रुकना आपको अच्छा नहीं लगता है.  आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने से साधन संपन्न होते हैं, आप अपने दम पर सभी चीजों को प्राप्त करते हैं. आपकी इच्छा स्वतंत्र रहने की होती है और आप जीवन में रोमांचकारी कार्य करना ज्यादा पसंद करते है. आपको किसी भी तरह का बंधन स्वीकार नहीं होता है.

    आपको समूह में काम करना अच्छा लगता है और आप ऎसे कार्यो में रुचि लेते हैं जिनमें लोगो से आपकी प्रत्यक्ष बातचीत होती हो. आपके भीतर एक कमी यह है कि आप एक ही काम में बहुत दिन तक टिके नहीं रह सकते हैं, आपको जल्दी-जल्दी बदलाव चाहिए यहाँ तक कि आपके प्रेम संबंध भी अधिक समय तक नहीं टिकते हैं वह भी बदल जाते हैं.