भाग्यांक 5 | What is the Impact of Bhagyank 5 on Your Life

भाग्यांक जानने के लिये, जन्म तिथि, जन्म माह तथा जन्म वर्ष की आवश्यकता होती है. भाग्याँक  को संयुक्त रूप से अंकों को जोड़ कर प्राप्त किया जाता है. भाग्यांक में जन्म तिथि, जन्म माह तथा जन्म वर्ष का योग(जोड़) करना होता है और जो योग प्राप्त होता है वही भाग्यांक कहलाता है जैसे किसी व्यक्ति का जन्म 4 अप्रैल 1959 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक इस प्रकार ज्ञात करेंगे -  जन्म तारीख + जन्म माह + जन्म साल = भाग्यांक

4 + 4 + 1+ 9 + 5 + 9 = 32

3 + 2 = 5  इस प्रकार इस व्यक्ति का भाग्यांक 5 होगा.

भाग्यांक 5 स्वभाव एवं गुण | Behaviour and Qualities of Bhagyank 5

भाग्यांक 5 एक मुक्त आत्मा वाले व्यक्ति होते हैं, इन्हें बदलाव से प्रेम है रोमांच और उत्तेजना इन्हें पसंद होती है. भाग्यांक पांच वालों को स्वतंत्र रहना प्रिय लगता है इन्हें किसी प्रकार का बंधन पसंद नही  होता. आप एक पंछी की भांति स्वतंत्र रूप से अपने पंखो को फैलाकर स्वच्छंद आकाश में उड़ने की चाह रखते हो यह आपके अस्तित्व के लिए आवश्यक है . लेकिन आपको चाहिए की आप अपनी स्वतंत्रता को ठीक से उपयोग करें और अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को विकसित कर सकें.

भाग्यांक पांच वाले व्यक्ति सरल सेवा-भावी ओर स्वामी भक्त होते हैं. भाग्यांक 5 वाले लोग परिवर्तनशील होते हैं. इन्हें अनेक प्रकार के कार्यों को करना बहुत पसंद आता है. भाग्यांक 5 वाले व्यक्ति जल्द ही व्याकुल व अधीर हो जाते हैं. किसी भी काम में अधिक समय तक लगे रहना इन्हें पसंद नहीं आता अपने इसी स्वभाव के कारण यह अपने व्यवसाय, नौकरी, स्थान इत्यादि में परिवर्तन करते रहते हैं तथा इनके जीवन में भी यही बदलाव देखा जा सकता है.

भाग्यांक 5 वालों में दूसरों को प्रसन्न करनी की चाह हमेशा ही रहती है, इनके इस स्वभाव के कारण लोग इन्हें चाटुकार समझ बैठते हैं. यह लोग अत्यंत उदार, परोपकारी प्रवृत्ति के होते हैं यह लोग स्वयं कष्ट उठाकर भी अपने साथियों की मदद करने का प्रयत्न करते हैं.

भाग्यांक 5 वाले किसी कार्य को तो बहुत उत्साह से आरंभ करते हैं लेकिन ज्यादा समय तक अपने इस उत्साह को बरकरार नहीं रख पाते और कार्य को अधूरा भी छोड़ देते हैं. भाग्यांक पांच वाले पल में माशा और पल में तोला हो जाते हैं अत: इनके स्वभाव के बारे में कोई निश्चित धारणा बना पाना संभव नहीं होता.

भाग्यांक 5 वाले व्यक्ति यदि किसी से प्रसन्न होते हैं तो उस पर अपना सब कुछ लूटा सकते हैं परंतु जिस पर रूष्ट हो जाएं उसका सब कुछ नष्ट करने की चाह रखते हैं. भाग्यांक 5  वालों में संभवतः बहु - प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा की अद्भुत विशेषता होती है.

भाग्यांक 5 वाले व्यक्ति प्रत्येक कार्य को बडे़ स्तर पर करने की चाह रखते हैं इनमें महत्वाकांक्षा भी बहुत होती है और इनकी योजनाएं विशाल ओर व्यापक स्तर की होती हैं.

भाग्यांक पांच वालों को यात्रा करना पसंद होता है ओर अपनी इन यात्राओं से इन्हें लाभ भी प्राप्त होता है. आपका मन घूमने-फिरने में ज्यादा लगता है. भाग्यांक 5 अपने मित्रों से बहुत प्रेम करेंगे तथा अपनी मधुर वाणी से सबको मोह लेते हैं.

भाग्यांक 5 के लिए सावधानियां | Negative Qualities of Bhagyank 5

भाग्यांक पांच वालों में कुछ कमियाँ भी देखी जा सकती है जिस कारण इन्हें कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है भाग्यांक 5 वाले अपने विचारों एवं कार्यों में जल्द परिवर्तन के इच्छुक होते हैं. यह किसी भी कार्य में अधिक समय तक टिक नही पाते. अंक पांच वालों में किसी नशे के शिकार हो सकते हैं ओर गलत संगत में भी जल्द ही पड़ सकते हैं.

भाग्यांक 5 वालों को अपना संबद्ध समाज के उच्च लोगों से बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए. अपनी योग्य बुद्धि को उचित कार्यों में लगाने का प्रयास करें जो भविष्य में लाभकारी प्रतीत होगा, भाग्यांक पांच अनेक विषयों की जानकरी रखते हैं.तथा अपने मत को दूसरों पर थोपने का प्रयास नही करते हैं जो उचित नही है ऐसा करने से लोग आपके शत्रु बन सकते हैं. अत्यधिक चिंता न करें अन्यथा मानसिक बीमारी के शिकार हो सकते हैं.