भाग्यांक 3 | What is the Impact of Bhagyank 3 on Your Life

भाग्याँक को संयुक्त रूप से अंकों को जोड़ कर प्राप्त किया जाता है. भाग्यांक जानने के लिये, जन्म तिथि, जन्म माह तथा जन्म वर्ष की आवश्यकता होती है. भाग्यांक में जन्म तिथि, जन्म माह तथा जन्म वर्ष का योग(जोड़) करना होता है और जो योग प्राप्त होता है वही भाग्यांक कहलाता है जैसे किसी व्यक्ति का जन्म 22 अक्तूबर 1967 है तो उसका भाग्यांक इस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं.

जन्म तिथि =  22 = 2 + 2  = 4

जन्म माह   =  10 = 1+ 0   = 1

जन्म वर्ष    =  1960 = 1 + 9 + 6 + 0 = 16

=  1 + 6 = 7

=   4 + 1 + 7 = 12

=   1 + 2 = 3

इस प्रकार से इस व्यक्ति का भाग्यांक 3 होगा.

भाग्यांक 3 स्वभाव एवं गुण | Behaviour and Qualities of Bhagyank 3

भाग्यांक 3 वाले व्यक्ति बहुत निर्णायक, धार्मिक, सात्विक, दार्शनिक प्रवृत्ति के देखे जा सकते हैं. भाग्यांक तीन वाले जातक मूलतः शांत प्रकृति के होते हैं. यह अपने जीवन में विकास की दिशा में एक अधिक रचनात्मक और प्रेरणादायक प्रकृति को अपनाते हैं.

भाग्यांक तीन वाले जातकों के स्वभाव में प्रसन्नता उल्लासिता तथा निश्चितंता का भाव देखा जा सकता है. भाग्यांक तीन चिंता को अपने हृदय में अधिक स्थान नहीं देते और जीवन को सामान्य तरह से जीने का प्रयास करते हैं. अपने साथ-साथ दूसरों को भी जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं.

भाग्यांक 3 वाले अपने कार्यों के प्रति पूर्ण उत्तरदायित्व का भाव रखते हैं. यह लोग परिस्थितियों तथा संघर्ष का डट कर सामना करते हैं और उनपर विजय प्राप्त करने का प्रयास करते हैं. भाग्यांक 3 में निर्णय लेने की क्षमता होती है यदि दो व्यक्तियों में बहस या संघर्ष की स्थिति है तो भाग्यांक तीन वाले उन लोगों में सुलह कराने में सफल रहते हैं तथा न्याय-युक्त निर्णय लेने में कुशलता प्रदर्शित करते हैं.

भाग्यांक 3 वाले सूक्ष्म निरीक्षक होते हैं, और इनकी बुद्धि भी तेज होती है यह संघर्षों से निपटने में सक्षम होते हैं परिस्थितियों से घबराते नहीं तथा सामाजिक कर्तव्यों को अच्छी तरह से निभाते हैं. एक आशावादी व्यक्ति होते हैं, जीवन और जीवन के बारे में उत्साहित लगता है.

भाग्यांक 3 वाले लोग बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं. व्यावसायिक क्षेत्र में इन्हें विशेष सफलता प्राप्त होती है. यह किसी न किसी काम में लगे रहते हैं एकांत व शांति का माहौल इन्हें ज्यादा पसंद नही आता. भाग्यांक 3 वाले व्यक्ति कों का जीवन गुरू ग्रह से प्रभावित रहता है.

आप लेखन, गायन, अभिनय या शिक्षण शामिल हो सकते हैं साथ ही कुछ और कला के कार्यों में सराहना पा सकते हैं.  भाग्यांक तीन में एक प्राकृतिक विक्रेता के लक्षण देखे जा सकते हैं, भाग्यांक 3 कल्पनाशील हैं. परिपक्व तथा आशावादी होता है. जीवन के बारे में उत्साहित होता है. भाग्यांक तीन में प्रभावी संवाद क्षमता होती है जो दूसरों को प्रेरित करती है.

भाग्यांक तीन वाले अच्छे मित्र साबित होते हैं, यह एक सच्चा दोस्त होने की क्षमता रखते हैं इस प्रतिभा के माध्यम से आप दूसरों को अपना बनाने में सफलता प्राप्त करते हैं. भाग्य अंक 3 के नकारात्मक पक्ष अल्पज्ञ हैं. भाग्यांक  3 वाले लोग रचनात्मकता और बहुत मनोरंजक होते हैं लोकप्रियता पाने के लिए इन्हें बहुत ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता.  इन लोगों को जीवन की दिशा में एक बहुत ही सकारात्मक दृष्टिकोण यह मिलता है कि कठिन परिस्थितियों में भी आराम से कार्य करते हैं.

भाग्यांक 3 के लिए सावधानियां | Negative Characteristics  of Bhagyank 3

भाग्यांक 3 वालों को अधिक बातूनी होने से बचना चाहिए. इन्हें अधिनायक होने की स्थिति से बचना चाहिए. अपनी योग्यता के कारण इनके अंदर अभिमान या गर्व की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. कभी-कभी आप धन अर्जित करने के लिये इतना बेताब हो जाते है कि अनैतिक कार्य करने  से भी पिछे नही हटते ऐसा होना आपके लिए कष्टकारी हो सकता है. आप में दया भाव  भरा होता है. इसलिए आप किसी के दुःख को देख नहीं पाते. यदि आप सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेंगे तो आप सफलता के चरम तक भी पहुँच सकते हैं.