डैथ | The Death | The Death Tarot Card

अर्थ | Meaning

इस कार्ड के आपके सामने आने का अर्थ है कि भविष्य में व्यक्ति विशेष के जीवन में बहुत बड़ा कोई बदलाव आने वाला है. यह बदलाव आपके जीवन के किसी भी पहलू से जुड़ा हो सकता है, लेकिन इस जो भी परिवर्तन होगा वह सदा के लिए बना रहने वाला होगा. इस कार्ड का अर्थ है नई चीजें क्योकि जब तक पुरानी को ना छोड़ा जाए तब तक नया कुछ नहीं होता है. परिवर्तन को बुरा नहीं समझना चाहिए और ना ही डैथ कार्ड को देखकर भयभीत ही होना चाहिए. पुराने खतम होता है तभी नए का आविष्कार होता है और परिवर्तन ही जीवन है. इस कार्ड का अर्थ यह भी है कि हर रात के बाद सुबह होती है, हर अंधेरे के बाद उजाला आता है.

इस कार्ड में एक व्यक्ति काले वस्त्रों में घोड़े पर सवार है. घोड़ा जीवन की गति को बताता है और काला रंग मौत है. एक धार्मिक व्यक्ति हाथ जोड़कर इसका स्वागत कर रहा है और जो लोग डर गए हैं वह मर कर नीचे पड़े हैं. जो मौत से घबराता है वह अवश्य ही मरता है अर्थात यदि काम के परिणाम से पहले ही घबरा कर पीछे हट जाएंगे तब व्यक्ति मरे समान व्यक्ति की तरह ही है.

यह कार्ड भविष्य में होने वाले परिवर्तनों की ओर इशारा करता है जो निश्चित रुप से स्थाई परिवर्तन होगें, महत्वपूर्ण होगें और पूर्ण व परिशुद्ध होगें. इस कार्ड को अतीत व भविष्य के मध्य विच्छेदकारी भी माना जाता है क्योकि यह बहुत बार यह दर्दनाक भी सिद्ध होता है. इस कार्ड से नुकसान की भावना का पता चलता है लेकिन बावजूद इसके जीवन में मौत एक महत्वपूर्ण और प्राकृतिक रुप से अपनी भूमिका अदा करती है और अंतत: इसे स्वीकृति मिल ही जाती है. आगे बढ़ने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण भाग है और आप यदि इन बदलावों का स्वागत करते हैं, उन्हें गले लगाते हैं बजाय इसके कि आप इन परिवर्तनो से लड़े, तब आप पाएंगे कि यह परिवर्तन बहुत ही सरल हैं.

इस कार्ड के आने का अर्थ है कि बहुत ही करीबी मित्रता, नौकरी, शादी और यहाँ तक की जीवन के अंत की भी उम्मीद की जा सकती है लेकिन फिर भी इस कार्ड को लेकर बहुत ज्यादा नकारात्मक बातों पर ध्यान केन्द्रित नहीं करना चाहिए. यह कार्ड आपको याद दिलाता है कि आप बिना जरुरत की चीजों को बाहर कर देना चाहिए, उन्हें जीवन से निकाल दें. कुल मिलाकर यह कार्ड किसी पुराने का अंत दिखाता है, नए का आरंभ बताता है. हानि की ओर इशारा करता है, अत्यधिक नाटकीय ढ़ंग से जीवन में परिवर्तन बताता है और विनाश की ओर भी संकेत देता है इसलिए समय रहते सतर्क हो जाना चाहिए.

भूतकाल | Past

आपके समक्ष यह कार्ड आने का अर्थ है कि आप जीवन के एक नए दौर में चले गए हैं. समय के साथ सभी चीजें बदल जाती हैं और आपकी अपनी राह भी इस संसार के माध्यम से है जिसमें कोई भी अंतर नहीं है.

वर्तमान | Present

इस कार्ड का अर्थ है कि जो आवश्यक है उन पर अपना ध्यान केन्द्रित करें. पुराने विचारों, नजरियो अथवा दृष्टिकोण को बहाने का समय आ गया है. मूलभूत बातें वापिस आ सकती हैं. आप ऎसी राह से जा रहे हैं जिन्हें टाला नहीं जा सकता है. आप किसी बहुत ही शक्तिशाली आंदोलन का हिस्सा बन सकते हैं. अपने भाग्य की सवारी स्वयं करने वाले हैं. जो अवश्यंभावी है उन्हें आप स्वीकार करें. आपके समक्ष एक बहुत बड़ी घटना अचानक आने वाली है. आप किसी कीमती चीज को खो सकते हैं अथवा कोई ऎसी बात जिससे आप बहुत बड़ा परिवर्तन अपने जीवन में पा सकते हैं.

भविष्य | Future

यह कार्ड आपके सामने आता है तो इसका अर्थ है कि आप आगे बढ़े और आगे बढ़कर इस संसार के बारे में अपने एक नए दृष्टिकोण का विकास करें. आपका अतीत आपके पीछे है और आपका पूरा जीवन आपके आगे पड़ा है, इसलिए आप दिल की गहराईयों से अपनी जीवन यात्रा को जारी रखें.

हाँ तथा ना के संदर्भ में | Yes / No Interpretation

यह कार्ड संकेत कर रहा है कि बहुत ही नाटकीय ढ़ग से परिवर्तन हो सकता है किसी एक नई शुरुआत के लिए. अकसर इस कार्ड का संबंध हानि, असफलता या किसी तरह के विनाश से जोड़ा जाता है. कुल मिलाकर इस कार्ड को ज्यादा शुभ नहीं माना जाएगा यदि आपका प्रश्न हाँ या ना से जुड़ा है. आप जिस भी बात के लिए अपना उत्तर जानना चाहते हैं तब उसके लिए “ना” उत्तर होगा.