द एम्परर | The Emperor | The Emperor Tarot Card

अर्थ | Meaning

यह एक शक्तिशाली कार्ड है जो एक प्रभावशाली शक्ति का प्रतीक चिन्ह है दर्शा रहा है, सामान्यत: पुरुषों को प्राकृतिक रुप से शक्तिशाली माना जाता है. यह कार्ड शक्ति को दर्शाता है, शासन का प्रतिनिधित्व करता है. पिता समान व्यक्ति व पुरुष शक्ति की ओर इशारा कर रहा है. तर्कसंगत बातों को दिखाता है और स्थिरता व लोकतंत्र की ओर इशारा कर रहा है. यह कार्ड आपके पिछले समय की शक्तियों की ओर भी इशारा करता है कि आप नेतृत्व व शासन, स्वयं का अनुशासन और ताकत के माध्यम से स्थिरता बनाए रखते हैं. इस कार्ड का सकारात्मक पहलू यह व्यक्ति को यह सलाह देता है कि आप प्रगति व पदोन्नति की राह पर हैं लेकिन यह स्थिति सम भी हो सकती है.

जीवन में जो भी बदलाव आप चाहते है उनके लिए यह कार्ड इशारा करता है कि अंदर की एक अलग शक्ति आपको मजबूर कर रही है आप कार्यवाही करने के लिए आगे बढ़े और अगुवाई करें. इस कार्ड के आने से पता चलता है कि व्यक्ति मजबूत स्थिति में है. लड़ने में तेज होगा और हार ना मानने वाला व्यक्ति है. यदि किसी का प्रमोशन का या सरकार संबंधी प्रश्न है तब वह हो जाएगा. व्यक्ति नियम कायदों में बंधा हुआ है. उसे हर चीज परफेक्ट रुप में चाहिए. सभी के लिए सुरक्षा व आराम प्रदान करने वाला कार्ड है.

भूतकाल | Past

सत्ता में मौजूद अधिकारीगणो ने आपके जीवन को एक नया मोड़ देने या उसे नया आकार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. आपकी जो भी अच्छी व मजबूत स्थिति रही है वह सरकार अथवा सरकार में मौजूद शक्तिशाली अधिकारी के कारण हुई है. अभी हाल ही में जो भी टकराव उत्पन्न हुए हैं उन सभी का समाधान होने वाला है. अराजकता से परे आप प्रभुता स्थापित करना चाहते हैं.

Present | वर्तमान

इस कार्ड के आने पर यह बताता है कि अभी कुछ ऎसा क्षण आएगा जहाँ सत्ता में स्थित कोई व्यक्ति आपको मदद करने के लिए हाथ बढ़ाएगा. आपकी यह मदद किसी भी रुप में हो सकती है, कोई अनुभवी व्यक्ति आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएगा और वह आपसे अधिक प्रभावी रुप में सक्षम व्यक्ति होगा. इस समय आपके लिए अपनो को सुरक्षा प्रदान करना भी मुख्य मुद्दा हो सकता है. जो लोग एक अच्छे पद पर विराजमान है उन्हें यह अवश्य ही जानना चाहिए कि समझौता किस प्रकार किया जाता है. अत्यधिक निर्भरता से आपको बचना चाहिए अर्थात यदि कोई आपकी मदद करता भी है तब आपको उस पर आवश्यकता से अधिक निर्भर नहीं होना चाहिए.

भविष्य | Future

यदि आप किसी काम को करने की पहल करते है और उसका जिम्मा अपने कंधो पर लेते हैं तब आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव होगा जब आप सारी जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर वहन करते हैं और कार्यवाही करने की ठानते है. वैसे तो जीवन में बहुत सी भूमिकाएँ व्यक्ति निभाता है लेकिन आपको इस समय उन बहुत सी भूमिकाओ में से किसी एक की जिम्मेदारी प्रदान की जाएगी. आप एक बात का ध्यान यह रखे कि जो आपके अनुगामी है उन्हें भूले नहीं.

हाँ तथा ना के संदर्भ में | Yes / No Interpretation

इस कार्ड को द एम्प्रेसस के समकक्ष माना गया है. उसमें महारानी माता के समान तो इसमे महाराज पिता के समान बताये गये हैं. यह आपके जीवन का आधार,आदेश और सत्ता के रुप को दिखाता है. आप अपने प्रयासो से आगे बढ़ रहे हैं और यह कार्ड आपकी दृढ़ता व आपकी तर्कशक्ति के बारे में बता रहा है कि आप बहुत आगे तक जाएंगे. इसलिए इस कार्ड के आने पर आपको अपना उत्तर “हाँ” समझना चाहिए.