त्रिशांश कुण्डली तथा खवेदाँश कुण्डली | Trishansha Kundali and Khavedansha Kundali

त्रिशाँश कुण्डली या D-30 | Trishansha or D-30

 इस कुण्डली का अध्ययन जीवन में होने वाली बीमारी तथा दुर्घटनाओं के लिए किया जाता है. इस कुण्डली का अध्ययन जातक के जीवन में आने वाले सभी प्रकार के अरिष्ट देखने के लिए किया जाता है. बीमारी तथा दुर्घटना किसी भी रुप में यह जातक के सामने आ सकते हैं. त्रिशाँश कुण्डली के बनाने में एक भिन्न तरीके का प्रयोग किया जाता है.  इस कुण्डली को बनाने में सम राशि तथा विषम राशियों की गणना अलग-अलग की जाती है. आइए सम राशि और विषम राशि का विभाजन करना सीखें. 

विषम राशि की गणना  | Counting of Odd Signs

(1) जन्म कुण्डली में कोई ग्रह 0 से 5 अंश के मध्य स्थित है तो वह ग्रह त्रिशाँश कुण्डली में “मेष” राशि में स्थापित किया जाएगा. 

(2) जन्म कुण्डली में कोई ग्रह 5 अंश से 10 अंश के मध्य स्थित हैं तो वह ग्रह त्रिशाँश कुण्डली में “कुम्भ” राशि में स्थापित किया जाएगा. 

(3) जन्म कुण्डली में यदि कोई ग्रह 10 अंश से 18 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में “धनु” राशि में स्थापित किया जाएगा. 

(4) जन्म कुण्डली में कोई ग्रह 18 अंश से 25 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में “मिथुन” राशि में स्थापित किया जाएगा. 

(5) जन्म कुण्डली में कोई ग्रह 25 अंश से 30 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में “तुला” राशि में स्थापित किया जाएगा. 

सम राशि की गणना | Counting of an Even Signs

(1) जन्म कुण्डली में कोई ग्रह 0 से 5 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में “वृष” राशि में स्थापित किया जाएगा. 

(2) जन्म कुण्डली में कोई ग्रह 5 अंश से 12 अंश के मध्य स्थित हैं तो वह त्रिशाँश कुण्डली में “कन्या” राशि में स्थापित होगें. 

(3) जन्म कुण्डली में कोई ग्रह 12 अंश से 20 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में “मीन” राशि में स्थापित किया जाएगा. 

(4) जन्म कुण्डली में कोई ग्रह 20 अंश से 25 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में “मकर” राशि में स्थापित किया जाएगा. 

(5) जन्म कुण्डली में कोई ग्रह 25 अंश से 30 अंश के मध्य स्थित है तो वह त्रिशाँश कुण्डली में “वृश्चिक” राशि में स्थापित किया जाएगा. 

त्रिशाँश कुण्डली बनाने की विधि बाकी कुण्डलियों से कुछ भिन्न हैं. माना जन्म कुण्डली का कन्या लग्न है और लग्न 13 अंश 23 मिनट का है. लग्न सम राशि में है तो गणना के लिए सम राशि का अध्ययन करेंगें. सम राशि की गणना में लग्न के अंश 12 से 20 के मध्य आते हैं तो त्रिशाँश कुण्डली का मीन लग्न होगा. क्योंकि उपरोक्त नियम के अनुसार सम राशि में 12 से 20 अंश के मध्य आने वाले ग्रह अथवा लग्न मीन राशि में स्थापित होगें. 

खवेदांश कुण्डली अथवा चत्वारिशांश कुण्डली या D-40 | Khavedansha Kundali or Chaturvishansha Kundali or D-40

इस वर्ग कुण्डली को चत्वार्यांश भी कहते हैं. इस वर्ग कुण्डली से व्यक्ति विशेष के शुभ या अशुभ फलों का विश्लेषण किया जाता है. इस वर्ग कुण्डली को बनाने के लिए 30 अंशों को 40 बराबर भागों में बाँटा जाता है. एक भाग 0 अंश 45 मिनट का होता है. जन्म कुण्डली में ग्रह यदि विषम राशि में स्थित है तो गणना मेष राशि से आरम्भ होगी. ग्रह यदि सम राशि में स्थित है तो गणना तुला राशि से आरम्भ होगी. माना कोई ग्रह या लग्न मिथुन राशि में सोलहवें खवेदांश में स्थित है तो खवेदांश कुण्डली में ग्रह कन्या राशि में जाएगा. (clubdeportestolima)  

खवेदांश कुण्डली के 40 बराबर भाग निम्नलिखित हैं :-

(1) 0 से 45 मिनट

(2) 45 मिनट से 1अंश 30 मिनट 

(3) 1अंश 30 मिनट से 2 अंश 15 मिनट 

(4) 2 अंश 15 मिनट से 3 अंश 

(5) 3 अंश से 3 अंश 45 मिनट 

(6) 3 अंश 45 मिनट से 4 अंश 30 मिनट 

(7) 4 अंश 30 मिनट से 5 अंश 15 मिनट 

(8) 5 अंश 15 मिनट से 6 अंश 

(9) 6 अंश से 6 अंश 45 मिनट 

(10) 6 अंश 45 मिनट से 7 अंश 30 मिनट 

(11) 7 अंश 30 मिनट से 8 अंश 15 मिनट 

(12) 8 अंश 15 मिनट से 9 अंश 

(13) 9 अंश से 9 अंश 45 मिनट 

(14) 9 अंश 45 मिनट से 10 अंश 30 मिनट 

(15) 10 अंश 30 मिनट से 11 अंश 15 मिनट 

(16) 11 अंश 15 मिनट से 12 अंश 

(17) 12 अंश से 12 अंश 45 मिनट 

(18) 12 अंश 45 मिनट से 13 अंश 30 मिनट 

(19) 13 अंश 30 मिनट से 14 अंश 15 मिनट 

(20) 14 अंश 15 मिनट से 15 अंश 

(21) 15 अंश से 15 अंश 45 मिनट 

(22) 15 अंश 45 मिनट से 16 अंश 30 मिनट 

(23) 16 अंश 30 मिनट से 17 अंश 15 मिनट 

(24) 17 अंश 15 मिनट से 18 अंश 

(25) 18 अंश से 18 अंश 45 मिनट 

(26) 18 अंश 45 मिनट से 19 अंश 30 मिनट 

(27) 19 अंश 30 मिनट से 20 अंश 15 मिनट 

(28) 20 अंश 15 मिनट से 21 अंश 

(29) 21 अंश से 21 अंश 45 मिनट 

(30) 21 अंश 45 मिनट से 22 अंश 30 मिनट 

(31) 22 अंश 30 मिनट से 23 अंश 15 मिनट 

(32) 23 अंश 15 मिनट से 24 अंश 

(33) 24 अंश से 24 अंश 45 मिनट 

(34) 24 अंश 45 मिनट से 25 अंश 30 मिनट 

(35) 25 अंश 30 मिनट से 26 अंश 15 मिनट 

(36) 26 अंश 15 मिनट से 27 अंश 

(37) 27 अंश से 27 अंश 45 मिनट 

(38) 27 अंश 45 मिनट से 28 अंश 30 मिनट 

(39) 28 अंश 30 मिनट से 29 अंश 15 मिनट 

(40) 29 अंश 15 मिनट से 30 अंश 

फ्री कुंडली मिलान के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं, हमारी वेबसाइट का लिंक है : कुंडली मिलान